सीआरसी गोरखपुर में पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का सफल समापन
![]()
गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर द्वारा 17 से लेकर 21 मार्च संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इस पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का सफल समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के उपनिदेशक डॉ राजेश वर्मा एवं पूर्व निदेशक एनआईपीवीडी देहरादून इंजीनियर मनीष वर्मा उपस्थित रहे। डॉ राजेश कुमार वर्मा उपनिदेशक कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद ने उपस्थित सभी संकाय कार्यक्रम प्रतिभागियों को सीआरई और सीआरआर पोर्टल पर आ रही विसंगतियां तथा उसमें किस तरीके से सुधार किया जा सकता है उस क्रम में अपने व्याख्यान को प्रस्तुत किया। इंजीनियर मनीष वर्मा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नीतिगत मुद्दों पर चर्चा की तथा भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान ने किया। पांचवें दिवस के प्रथम कार्यक्रम में डॉ सुधीर नारायण सिंह एसोसिएट प्रोफेसर महामना मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कंपटीशन ऑफ टीचर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण-पत्र वितरण करने के तत्पश्चात विजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जो कि विभिन्न कॉलेज में संकाय प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए की इस शंकर विकास कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के पास 100 सदस्य संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा तथा सीआरसी गोरखपुर में आगामी भविष्य में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स भी संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, नागेंद्र पांडे तथा संजय प्रताप सिंह सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Mar 21 2025, 19:54