डॉ. अजय पाल शर्मा को ETGovernment डिजिटच अवार्ड से किया गया सम्मानित
विश्वनाथ प्रतापसिंह
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस को AI आधारित डिजिटल तकनीक के नवीन पहल हेतु ETGovernment डिजिटच अवार्ड से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डॉ. अजय पाल शर्मा को सम्मानित किया गया है।
योगी सरकार के तेज तर्रार अफसरों मे चर्चित आईपीएस डॉ.अजय पाल शर्मा ने महाकुंभ 2025 में जमीन पर उतरकर क्राउड मैनेजमेंट के जरिए करोड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाने में लगातार मदद करते थे।
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में महाकुंभ-2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। इसी ऐतिहासिक पहल के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रतिष्ठित ETGovernment DigiTech Award 2025 से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा नामित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज, डॉ. अजय पाल शर्मा ने 18 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 5th DigiTech Conclave & Award समारोह में ग्रहण किया।
Mar 21 2025, 18:49