बिहार बजट सत्र : बार-बार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाई सोमवार तक स्थगित, आज महज 20 मिनट चला सदन
डेस्क : बिहार विधानसभा की आज की कार्यवाही भारी हंगामेदार रही. आज शुक्रवार को विपक्ष के भारी हो-हंगामे के बीच सदन की कार्यवाई बार बार स्थगित की गई. वहीं तीन बार में मात्र 20 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली. इस दौरान कई विभागों से बजट भी सदन के पटल पर रखे गए.
![]()
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर विपक्षी दलों एक एकजुट होकर सरकार पर हमला बोला. राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे सदन में लगते रहे.
![]()
वहीं शाम 3.30 बजे जब आखिरी बार सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा के बाद स्पीकर ने सोमवार सुबह 11 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया.
विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सहित अन्य दलों के विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार से पर राष्ट्रगान का आरोप लगाया. उनसे माफ़ी मांगने की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की. हालाँकि स्पीकर नंद किशोर यादव ने प्रश्नकाल चलाने में सहयोग देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. इस दौरान मात्र 10 मिनट तक सदन चला.
दोपहर 2 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर से विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी नारेबाजी जारी रही. यहां तक कि वेळ में आकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद मात्र 5 मिनट में ही सदन को दूसरी बार शाम 3.30 बजे तक स्थगित कर दिया. वहीं तीसरी बार शाम 3.30 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से मात्र 7 मिनट में ही कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Mar 21 2025, 18:17