नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में जल्द होगी बंपर बहाली

डेस्क : नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें सरकारी नौकरी मौका मिलने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में 38733 पदों पर नियमित नियुक्ति होगी। इसके अलावा सात नये मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और ग्रामीण स्तर पर 1500 नये अस्पतालों के भवन बनेंगे। यही नहीं, इस साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21009 ग्रामीण आशा, 1050 आशा फैसिलेटर, 5316 शहरी आशा की भी नियुक्ति होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को विधानसभा में यह घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में विभाग का ₹20,036 करोड़ का बजट पेश करते हुए बताया कि कुल 66,108 पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें 38,733 नियमित नियुक्ति और 27,375 मानदेय पर भर्ती शामिल है। सदन ने विपक्ष की अनुपस्थिति में बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
BPSC के द्वारा मेडिकल कॉलेजों में 1827 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर 3623 स्पेशलिस्ट डॉक्टर और 667 मेडिकल अफसर की बहाली होगी। 808 डेंटिस्ट और पटना स्थित IGIC में 18 असिस्टेंट डायरेक्टर की नियुक्ति होगी। 11,925 पारा मेडिकल कर्मी और 19,110 ANM-GNM ट्यूटर के पद भी भरे जाएंगे। आशा कार्यकर्ता की बात करें तो 26,325 आशा और 1050 आशा फैसिलिटेटर की मानदेय पर बहाली होगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार सात जिलों अररिया, औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया और नवादा में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। इसके बाद सूबे में 34 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। पांच जिलों पूर्णिया, बेतिया, मधेपुरा, समस्तीपुर व सारण में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दस जिलों सीतामढ़ी, झंझारपुर (मधुबनी), सीवान, बक्सर, जमुई, बेगूसराय, महुआ (वैशाली), मुंगेर, भोजपुर (आरा) और सुपौल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा मोतिहारी, गोपालगंज और सहरसा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में की गयी घोषणाओं के तहत सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। यहां अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू होगा। आगामी वर्षों में 22 नये मेडिकल कॉलेज बनने के बाद एमबीबीएस की सीटें 5220 और बेड की संख्या 28884 हो जाएगी।
Mar 21 2025, 17:17