राष्ट्रगान विवाद को लेकर विपक्ष सीएम पर हमलावर, राबड़ी और तेजस्वी का सामने आया यह बड़ा बयान
डेस्क : राष्ट्रगान विवाद को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। आज विधानमंडल के दोनों ही सदनों ने विपक्ष ने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सदन में माफी मांगे या फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें। सत्र की आज की कार्यवाही शुरु होने के पहले जहां विपक्ष ने सदन के बाहर भारी बवाल किया। वहीं बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया है। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन का कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी है।
![]()
इस बीच विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलेत हुए बड़ी मांग कर दी है। राबड़ी देवी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने बिहार को शर्मसार करने का काम किया है। यह राष्ट्रगान का अपमान तो है ही पूरे राष्ट्र का अपमान हुआ है। अगर नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है तो इस्तीफा देकर अपने बेटा निशांत या किसी और को मुख्यमंत्री बना दें। नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है, ऐसी हालत में नीतीश कुमार अपने बेटा का आगे लेकर आएं।
![]()
वहीं तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में बिहार और बिहार के लोग पूरी तरह से असुरक्षित हैं। बिहार के 14 करोड़ लोगों का भविष्य खतरे में आ गया है। लोग सवाल करते हैं कि सीएम की ऐसी स्थिति है तो बिहार कैसे चल रहा है। आखिर बिहार को कौन चला रहा है, इसके ऊपर बहस होनी चाहिए। मुख्यमंत्री एक सदन के नहीं बल्कि पूरे बिहार के नेता है, उनसे लोग क्या सीखेंगे।
Mar 21 2025, 16:22