किशोर की हत्या कर शव खेत मे फेंका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
चहनियां, चंदौली lबलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला-सराय के बीच मे खेत मे 20 वर्सीय युवक पवन कुमार का शव खेत मे मिला । उसका गला दबाकर हत्या किया गया था । ग्रामीणों को सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
सराय बन्धवापर के रहने वाले छोटेलाल राम का पुत्र पवन कुमार सोमहुला स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र था । हाल ही टाण्डा में कक्षा दसवीं का बोर्ड का परीक्षा दिया था । वह तमिलनाडु में एक कपड़े के फैक्ट्री पर काम करता था । बोर्ड परीक्षा के पूर्व अपने घर आया था । 22 मार्च शनिवार को उसका टिकट था । शुक्रवार की सुबह उसका शव सोनहुला-सराय बन्धवापर के बीच मे सोनहुला सरहद पर किसान के खेत मे मिला । उसे बुरी तरह से पीटा गया था । उसका गला दबाकर हत्या की गई थी । उधर से गुजरने वालो में परिजनों को सूचना दिया जो घटना की जानकारी होने पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है । जांच पड़ताल किया जा रहा है । मौत की सूचना पर परिजनों पिता छोटेलाल, माता रीता देवी,बड़ी बहन ममता,छोटा भाई करन कुमार का रोकर बुरा हाल रहा ।
Mar 21 2025, 13:51