बिहार बजट सत्र : विधान सभा के बाहर विपक्ष का भारी हंगामा, इस मामले को लेकर सीएम इस्तीफा दें के लगाए नारे
बिहार बजट सत्र : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज 15वें दिन कार्यवाही विपक्ष के हंगाम के साथ शुरू हुई है। सत्र की आज की कार्यवाही शुरु होने के पहले सदन के बाहर विपक्ष ने भारी बवाल किया। विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव सदन मे पहुंचे। तेजस्वी यादव के विधायक हाथ में तिरंगा लेकर विधानसभा पहुंच गए और कहा का राष्ट्रगान का अपना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपक्ष के द्वारा सीएम नीतीश पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया गया और सदन के बाहर प्रदर्शन किया गया।
![]()
दरअसल बीते गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच सीएम नीतीश कुमार उनके ठीक बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते नजर आए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। जिसे मुद्दा बनाकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वैशाली के महुआ से आऱजेडी विधायक मुकेश रोशन हाथ में तिरंगा लेकर विधानसभा पहुंच गए और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक के हाथ में पोस्टर भी था जिसपर लिखा था कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।
राजद विधायक ने सीएम नीतीश से इस्पीफे की मांग करते हुए कहा कि सीएम नीतीश को मांफी मांगनी चाहिए। राजद विधायक ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, नीतीश कुमार मांफी मांगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर कार्रवाई होना चाहिए। नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है, उनको हटा के बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। सीएम नीतीश का व्यवहार देख के लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है।
Mar 21 2025, 12:03