कुपोषण एवं स्वास्थ्य पर एक गोष्ठी का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में बृहस्पतिवार को कुपोषण एवं स्वास्थ्य पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर अपर्णा चौधरी ने स्वास्थ्य के विषय में जागरुक करते हुए कुपोषण से बचने के लिए विस्तार से जानकारी दी और कहा कि शुद्ध भोजन, तथा विटामिन युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
![]()
उन्होंने सभी को योग के विषय में जागरुक करते हुए योगा करने की अपील की और राष्ट्रीय सेवा योजना की सेवक सेविकाओं को प्रतिदिन योग को अपने जीवन में शामिल करने को कहा उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, बीमारियों से बचने के लिए आयरन युक्त भोजन तथा हरी सब्जियों को सेवन अवश्य करें। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने कुपोषण व स्वास्थ्य के बारे में सेवक सेविकाओं को जागरूक किया और कुपोषण से बचने के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शैल सिंह, नीता सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, रियाज अहमद, विनोद शुक्ला, संजीत मिश्रा, विनीत जायसवाल, अरविंद वर्मा, छाया मिश्रा, क्षमा अवस्थी, अर्षिता सिंह, सुधा भारती, दीक्षा शुक्ला, शिवकुमार मिश्र, कृष्ण चंद्र द्विवेदी सहित सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।
Mar 21 2025, 11:56