जहानाबाद महापरिवर्तन आंदोलन के जिला शिष्टमंडल समिति के सदस्यों ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट, सौंपा ज्ञापन
जहानाबाद: महापरिवर्तन आंदोलन लगातार जिले को स्वच्छ, शिक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में आंदोलन से जुड़े जिला शिष्टमंडल समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया:
- मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए नियमित जांच और छापेमारी हो।
- पार्किंग समस्या को देखते हुए अस्थायी पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाए।
- डस्टबिन की अनुपलब्धता और दुकानों के सामने फैली गंदगी को रोकने के लिए दुकानदारों पर कार्रवाई हो।
- शहर में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की संख्या बढ़ाई जाए।
जिलाधिकारी महोदया ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महापरिवर्तन आंदोलन: जनता की नैतिक आवाज
सरकारी प्रयासों में सहयोग देने के उद्देश्य से महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता एवं वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारी श्री वी.के. सिंह के मार्गदर्शन में इस शिष्टमंडल समिति की परिकल्पना की गई है। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित लोग शामिल हैं, जो सम्पूर्ण विकास के लिए कटिबद्ध हैं।
इस अवसर पर एस.एस. कॉलेज के बर्सर एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष श्री विनोद कुमार रॉय, पीएमसीएच के कैंसर विभाग के डॉ. रौशन कुमार एवं शिक्षिका श्रीमती डिंपी कुमारी भी उपस्थित रहीं।





जहानाबाद। किसानों के हित में एक अहम पहल करते हुए विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने विधान परिषद में मांग रखी है कि ढाई एकड़ तक की जोत रखने वाले किसानों को सरकार मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली देने का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद किसान बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाते हैं।



जहानाबाद में जन औषधि केंद्र की स्थापना के 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन औषधि केंद्र के संचालक
चंदन कुमार ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। समारोह में उपस्थित अतिथियों, ग्राहकों और आमजन को
मेडल एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया।
Mar 21 2025, 10:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k