दुमका : रंग बरसे सीजन 2 के लिए आउटडोर स्टेडियम तैयार, आज डीजे की धुन पर जैविक रंगों से सराबोर होंगे लोग
दुमका : होली के अवसर पर दुमका डायरी और दुमका मेरी जान द्वारा गुरुवार को आयोजित रंग बरसे सीजन 2 में लोगों को अबीर-ग़ुलाल से सराबोर करने के लिए बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो चुका है। पूरे स्टेडियम को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
![]()
![]()
कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे ओम दत्त तिवारी, बलवंत सिंह और आदित्य राज के मुताबिक रंग बरसे सीजन 2 में प्रोफेशनल एंकर पूरे इवेंट को मजेदार बनाने के लिए तैयार है। वहीं धमाकेदार डीजे की धुन लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगी।
जबरदस्त बीट्स के साथ पेश की जानेवाली नॉन-स्टॉप भारतीय संगीत, बॉलीवुड हिट, हिप-हॉप और पंजाबी धुनों के मिश्रण वाले लाइव डीजे लोगों को पूरे दिन एक अलग रोमांच देगी। साथ ही असीमित जैविक रंगों के बीच खुली हवा में कृत्रिम रैन डांस पानी और रंगों से सराबोर कर देगी।
कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहा कि इस भव्य एवं आकर्षण आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर मुकम्मल तैयारी की गयी है। स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की कमान हमारे बाउंसर और स्वयं सेवक को सौंपा गया है। साथ ही पूरे कार्यक्रम पर CCTV से नजर रखी जाएगी। कहा कि इस इवेंट को भव्य एवं शानदार बनाने के लिए पूरी तैयारी है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 20 2025, 20:51