क्षेत्र पंचायत निधि से पास सड़क न बनने पर ग्रामीणों में आक्रोश
-विश्वनाथ प्रतापसिंह सिंह
मानपुर, प्रयागराज । प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली महोदय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के विकास खंड कोरांव के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत द्वारा मानपुर तय ग्राम पंचायत मे दया शंकर आदिवासी के घर सें नंद लाल सिंह के घर होते हुये कुछ दुरी पर स्थित महुवा के पेड़ तक डामरीकरण सड़क बनना था दस महीने पहले लोकल नदियों सें बड़ी बड़ी गिट्टी बिना मानक के लाकर सड़क पर जगह जगह आधा अधूरा कच्ची सड़क तक ढेर लगा कर छोड़ दिए है जिससे आसपास बसे लोग दस महीने सें चार पहिया व बारिश मे आने जाने मे काफी परेशानी होता है मजबूरी मे अपना वाहन अपने घर न ले जाकर दूसरे के घर खड़ा करना पड़ता है यह काम मानपुर गांव के BDC झून्नी पाल के द्वारा करवाया जा रहा था इनसे कहने पर अब टाल मटोल करके समय बिताया जा रहा ऐसा बातो सें लगता है इसका आया धन आपस मे मिलीभगत कर निकाल कर गमन कर लिया गया है अतः प्रार्थना है की उक्त शिकायत की जांच कार्रवाही व अधूरा पड़ा काम कों मानक के अनुसार समयावधि के अंतर्गत कराने की कृपा करें।
Mar 20 2025, 19:33