शहरी पीएम आवास योजना के नाम पर वसूली पर दर्ज होगा मुकदमा
![]()
सन्त कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के कार्यालय पर बुधवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब पी एम शहरी आवास को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें पहुंचे अधिकारियों ने लाभार्थियों की बातें सुनी और प्रधानमंत्री शहरी योजना के बारे में लाभार्थियों को जानकारी प्रदान करते हुए अधिशाषी अधिकारी उमेश पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन किए हुए लाभार्थियों का सर्वे चल रहा है। सर्वे पूरा होते ही लाभार्थियों को आवास मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं लोगों को उप जिलाधिकारी मेंहदावल/परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण संजीव राय ने बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास पूरी तरह निःशुल्क है। इसमें एक भी रुपया कहीं नहीं लगना है । यदि कोई भी व्यक्ति रुपया वसूली करता है तो लाभार्थी तत्काल इसकी सूचना दें या गोपनील तरीके से वीडियो ऑडियो बनाकर दें, उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा करा विधिक कार्रवाई कराई जाएगी ।
इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति उक्त योजना में कार्य कराने के लिए धनराशि की मांग करता है तो संबंधित थाना, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत कार्यालय अथवा परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में लिखित रूप से सूचित करें या मोबाइल नम्बर 9151999493 पर सूचित करें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में प्रत्येक लाभार्थीयों से गोपनीय तरीके से भी टीम लगाकर वार्ता कर इसकी जांच कराई जाएगी क्योंकि कुछ नगर पंचायतों में ऐसी सूचना मिली है कि क्षेत्रीय लोग शहरी आवास के नाम पर रुपए वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी पूरी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। पीओ डूडा संजीव राय ने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना रहे। गरीब लाभार्थियों से आवास पर पैसे वसूलने को लेकर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी पूरी तरह से गंभीर हैं। जिस किसी की शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई करायी जाएगी। इस मौके पर अनुभव शुक्ला, श्रीकांत, सत्येंद्र, रामानंद, सीमा चौहान, पिंटू चौधरी, सोहन चौधरी, अखिलेश पाठक, सभासद व सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
Mar 20 2025, 19:16