Mirzapur : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में धांधली
मिर्जापुर। जिले के सदर तहसील के कोन ब्लॉक, मुजेहरा कलां स्थित कश्यप गैस एजेंसी पर प्रधानमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं में से एक उज्जवला गैस योजना में धांधली का मामला प्रकाश में आया है।
मामले का निस्तारण करने के चक्कर में एजेंसी ने बैक डेट में पासबुक गैस कनेक्शन स्लिप आदि बनाकर जबरन लाभार्थी को सौंपा। शिकायत प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल तक पहुंच चुका है। विजय कांत विश्वकर्मा के शिकायत पर जांच मामले में गैस एजेंसी द्वारा दबाव बनाते हुए मामले का फर्जी निस्तारण को लेकर एजेंसी द्वारा एक लिखित बयान व 2 सादे कागज पर लाभार्थी का हस्ताक्षर कर अपने पास रखने के मामले से नाराज शिकायतकर्ता दंपत्ती ने पुनः सीएम पोर्टल पर घटना की सूचना दी और मामला वायरल हो गया।
ज्ञात हो कि सरस्वती देवी पत्नी विजयकांत विश्वकर्मा, निवासिनी रामपुर बल्लीपरवा थाना चील्ह मिर्जापुर ने उज्ज्वला योजना अंतर्गत आवेदन किया था। 2019 की सूची में उन्हें पात्र पाया गया। कश्यप गैस एजेंसी ने लाभार्थी को बिना गैस कनेक्शन कीट दिए अपने रजिस्टर में वितरण दिखाकर कागजी खानापूर्ति कर दी और लाभार्थी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।
इस बीच सरकारी लाभ के लिए शिकायतकर्ता विजयकांत ने गैस एजेंसी के खूब चक्कर लगाए। विजयकांत के अनुसार परेशान होने पर जिले से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसने शिकायत की लेकिन फर्जी निस्तारण के चलते उन्हें न्याय नहीं मिल सका। धीरे-धीरे 4 साल बीत गए, एजेंसी और संबंधित अधिकारी गुमराह करते रहे। एजेंसी पर आने-जाने के दौरान विजयकांत को किसी तरह गुप्त जानकारी मिली कि उसके नाम से योजना का लाभ आवंटित हो चुका है जिसको सुनकर शिकायतकर्ता अचंभित हो गया और एजेंसी में योजना के लाभ के समय रजिस्टर में की गई लाभार्थी हस्ताक्षर, व कनेक्शन प्राप्त फोटो प्रमाण की जानकारी चाही तो कर्मचारी बगले झांकने लगे। एजेंसी के लोग गुमराह कर उसका मोबाइल लेकर फर्जी बुकिंग मैसेज भी कर दिया और जितनी बार भी गैस एजेंसी गया लगभग यही सिलसिला जारी रहा और आश्वासन दिया गया कि आप फिर से कागज लाइए और गैस कनेक्शन ले जाइए, अपडेट के लिए मोबाइल पर मैसेज कर दिया है, काम जल्दी हो जाएगा।
इस बीच विजयकांत ने माकू यूनियन की मदद से पीजी पोर्टल पर 10 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री सहित इंडियन आयल को गैस एजेंसी के विरुद्ध धांधली की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ न्याय की मांग की। मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने पर मामले की जांच शुरू हुई। जांच अधिकारी से पहले एजेंसी के लोग शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने लगे। गुरुवार के दिन एजेंसी की तरफ से एक जिम्मेदार व्यक्ति तथाकथित रिंकू तिवारी, विजयकांत से मिलने उनके गांव आएं और तरह-तरह की लुभावने प्रस्ताव देने के बावजूद दाल न गलने पर उन्हें और उसकी पत्नी को गुरुवार को कश्यप एजेंसी पर बुलाया और जहां लाभार्थी महिला के हाथ में गैस चूल्हा पकड़ाकर फोटो खिंचवाई। एजेंसी के लोगों ने मनमानी करते हुए शिकायत के निस्तारण के लिए फर्जी बयान पर लाभार्थी दंपति के हस्ताक्षर करवाए जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। लेकिन विवाह तो तब बाद जब आवेदिका के पति विजयकांत को जेरॉक्स के नाम पर बाहर भेज कर उनकी पत्नी सरस्वती देवी से दो सादे कागजात पर दस्तक कराकर रख लिए जिससे नाराज लाभार्थी दंपति ने एतराज जताया तो उन्हें एजेंसी ने अपनी मजबूरी बताते हुए विधि विरुद्ध तरीके से कार्य संपन्न किया और कर्मचारी से लाभार्थी के घर सिलेंडर भेजते हुए चूल्हा वह अन्य किट व गैस पासबुक पर पूर्व के 2019 का दिनांक विधि विरुद्ध अंकित कर नया पासबुक उनके हाथों में सौंप दिया। सादे कागजों पर हस्ताक्षर का मामला न पचने पर लाभार्थी दंपति ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने की बात कही। जबकि मामला 2019 का है तब से अब तक लाभार्थी दंपति सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए चक्कर काट रहे थे और कश्यप गैस एजेंसी कागजों पर योजना आवंटन दिखाकर भ्रष्टाचार की नौका पर सवार था। चर्चा है कि इस प्रकार के अन्य मामले इसी एजेंसी से जुड़े बाहर आने को बेकरार हैं जो अब तक पर्दे के पीछे है। आज के समय पूर्व का दिनांक पासबुक पर अंकित करना वृद्धि विरुद्ध व फर्जी वाड़े का संकेत है जबकि डुप्लीकेट पासबुक में भी वर्तमान का दिनांक अंकित किए जाने का नियम है। शिकायतकर्ता द्वारा गुरुवार को एजेंसी में गैस उपकरण किट के साथ जब लाभार्थी और एजेंसी के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का फोटो खींचा गया तो एजेंसी द्वारा कैमरा लेकर उसे जबरन डिलीट कर दिया गया और सिंगल लाभार्थी का फोटो खींचने को कहा गया।
फिलहाल इस प्रकार के मामले को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की उक्त एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं में से एक उज्जवला योजना में भ्रष्टाचार अपनाया गया है जिसकी जांच हुई तो अन्य मामले सामने आ सकते हैं।
Mar 20 2025, 18:34