उर्जा ऑडटोरियम पटना में आयोजित होगा लायंस क्लब ऑफ पटना विशाल द्वारा 44वां वार्षिक जिला सम्मेलन, बड़ी संख्या में बिहार-झारखंड के लायंस सदस्य लेंग
*
* पटना - लायंस इंटरनेशनल जिला 3224, जो विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था का एक अभिन्न अंग है, अपना 44वां वार्षिक जिला सम्मेलन उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में आयोजित करने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में बिहार और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से लगभग 3,000 लायंस सदस्य भाग लेंगे, जो सेवा, मित्रता और सौहार्द को सशक्त करेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय श्री संजीव चौरसिया, विधायक, (दीया) पटना होंगे। उद्घाटन का दायित्व लायम जितेंद्र चौहान पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर, द्वारा निभाया जाएगा। इस अवसर पर पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी. के. लूधरा, जिलापाल लायन गुणवंत मल्लिक, प्रथम उप जिलापाल लायन प्रदीप खेतान तथा द्वितीय उप जिला पाल लायन संगीता नंदा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस सम्मेलन में विभिन्न क्लबों द्वारा भव्य परेड एवं बैनर प्रस्तुति, प्रभावशाली सेवा गतिविधियों पर चर्चा और प्रस्तुतीकरण शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण द्वितीय उप जिला गवर्नर का चुनाव होगा, जिसमें लायंस सदस्य जिले के नेतृत्व को आकार देने के लिए मतदान करेंगे। 150 क्लबों और 5,000 से अधिक सदस्यों के साथ, लायंस जिला 322E समाज सेवा के प्रति अपनो प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सतत प्रयासरत है। यह दो दिवसीय भव्य आयोजन न केवल सेवा भावना को सशक्त करेगा बल्कि नेतृत्व क्षमता को भी प्रेरित करेगा। पटना से मनीष प्रसाद
बढते अपराध को साजिश करार देने पर भड़का राजद, सरकार से की यह मांग*
*

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र सरकार को चुनौती दिया है कि अगर बढ़ते अपराध पर साजिश है तो सरकार पूरे मामले की जांच कराए और जो दोषी उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति काफी खराब है कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। कहीं कुछ बचा हुआ नहीं है। तत्काल मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए। कन्हैया की यात्रा पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी अपना अपना यात्रा निकलते हैं। लेकिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही चुनाव होगा। उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। पटना से मनीष प्रसाद
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन |
पटना

टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं ने रंग अबीर उड़ाती आई होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिनके नाम निम्नलिखित है: आदिती किशन, अद्विका , हुमैरा , आराध्या घोष , इरा कुमारी, सृष्टि मेहता , पीहू साहनी , शरण्या , आराध्या रानी , इशिका राज , शिवानी, अनंत राज , हरशुल, भुवनेश, अर्चित् नारायण , अभिनव आनंत, विवान , विराट राज , अक्षत अभिषेक , विक्रम राजवर्धन, आदर्श | विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी भार्गव ने सुरक्षित एवं प्राकृतिक रंगों से बच्चों को होली खेलने की प्रेरणा दी। स्कूल के निर्देश राजीव भार्गव ने अभिभावकों को और समाज को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव, निक्की, जागृति , रागिनी इत्यादि का योगदान रहा।
महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव
पटना बिहार
- पारस एचएमआरआई* • पारस हॉस्पिटल में वर्ल्ड किडनी दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम • डॉक्टरों ने दी नियमित जांच की सलाह, पांच गोल्ड रूल भी बताए पटना। वर्ल्ड किडनी दिवस (13 मार्च) की पूर्व संध्या पर बुधवार को पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किडनी ट्रांसप्लांट और डायलिसिस के मरीजों के साथ-साथ किडनी डोनर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेफ्रोलॉजी विभाग के *निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कुमार* ने बताया कि किडनी रोग महामारी की तरह फैल रहा है। उन्होंने कहा कि 10 से 17 प्रतिशत भारतीय किडनी से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं। हाई रिस्क पॉपुलेशन जैसे - हाई बीपी, डायबिटीज के मरीज, 45-50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग तथा जिनके परिवार में किडनी रोगी हैं, उनमें यह बीमारी 30 से 40 प्रतिशत तक पाई जाती है। ऐसे लोगों को समय-समय पर जांच करानी चाहिए ताकि शुरुआती दौर में बीमारी का पता चल सके और समय पर इलाज शुरू किया जा सके। इससे डायलिसिस या ट्रांसप्लांट की नौबत टल सकती है। वहीं नेफ्रोलॉजिस्ट *डॉ. जमशेद अनवर* ने बताया कि ब्लड प्रेशर, दर्द निवारक दवाओं का अधिक सेवन और संक्रमण किडनी रोगों के प्रमुख कारण हैं। यूरोलॉजिस्ट *डॉ. विकास कुमार* ने कहा कि आजकल कम उम्र के लोगों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। खानपान में अनियमितता इसकी प्रमुख वजह है। डॉ. सुजय रंजन ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड किडनी दिवस की थीम 'आर योर किडनी ओके? डिटेक्ट अर्ली, प्रोटेक्ट योर किडनी' रखी गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को समय रहते किडनी की जांच कराने के प्रति जागरूक करना है। पारस एचएमआरआई के *ज़ोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि किडनी के ऐसे मरीजों में जिनमें किडनी की क्षमता इतनी कम हो गयी है कि जिससे वो शरीर की सारी गंदगी नहीं निकाल सके तो ऐसी स्थिति में दो ही विकल्प होता है। पहला- जो काम किडनी नहीं कर पा रही है वो मशीन करे, जिसे डायलिसिस कहते हैं और दूसरा-उस मरीज की किडनी को बदलकर किसी सक्षम व्यक्ति की किडनी को वहां लगा जाय, जिसे किडनी ट्रांसप्लांट कहा जाता है। आमतौर पर ऐसी स्थितियों में ट्रांसप्लांट ज्यादा अच्छा उपाय माना जाता है। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
पीके का बड़ा बयान : बिहार की जनता बदलाव चाहती है, किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे यह तय है
*

* पटना : बिहार की राजनीति में बदलाव की लहर तेज हो गई है। प्रशांत किशोर का कहना है कि नवंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज इसी सोच को हर घर तक पहुंचाने में जुटा है। प्रशांत किशोर का दावा है कि बिहार के लोग अब मजबूरी में वोट नहीं देंगे, क्योंकि अगले छह महीनों में उन्हें एक नया राजनीतिक विकल्प मिलेगा। पहले जनता जेडीयू, भाजपा या राजद के बीच उलझी रहती थी, लेकिन अब वे विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे। अगर एनडीए सत्ता में आता है, तो भाजपा अपने मुख्यमंत्री का चेहरा लाएगी। अगर एनडीए हारता है, तब भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा ही मुख्यमंत्री बनेगा। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बदलाव का वाहक कौन बनेगा? जनता किसे अपना नेता चुनेगी? चुनाव नतीजे कुछ भी हों, लेकिन एक बात तय है—नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
रोहिणी ने बिहार के कानून-व्यवस्था पर उठाई सवाल, मंत्री प्रेम कुमार ने दिया यह जवाब
*
* पटना : राज्य में बढ़ते अपराध, 25 करोड़ लूट की घटना पटना में हुई हत्या सहित कई मामलों पर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी मे लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इसका जवाब बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने दिया है। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अपराध की घटनाएं हो रही है चिंता का विषय है। लेकिन सरकार के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं और उन्हें तत्काल सजा भी दी जा रही है। पहले के समय में अपराधी पकड़े नहीं जाते थे उन पर कार्रवाई नहीं होती थी लेकिन अब स्थिति बदली है। सुशासन की सरकार है और इसमें अपराधियों पर कार्रवाई जरूर की जा रही है। पटना से मनीष प्रसाद
बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, विस अध्यक्ष समेत बीजेपी के कई बड़े नेता हुए शामिल*
*

पटना : राजधानी में होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है लगातार जगह-जगह होली मिलन समारोह किया जा रहा है। वही राजधानी मे बीजेपी युवा मोर्चा के द्वारा होली मिलन मनाया गया। विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ,विधायक अरुण कुमार ,संजीव चौरसिया सहित कई बीजेपी के नेता शामिक हुए ।नेताओं ने जमकर फूलो की होली जमकर खेली एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और जमकर होली के गीतों पर थिरके। यही नही विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भी ढोलक और झाल पर होली के गीतों पर थिरके। बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है होली प्रेम सद्भावना का त्यौहार है लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर बनाते हैं और सनी यादव के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है जिसकी शुभकामनाएं हम उनको देते हैं। वही आयोजक सनी यादव ने बताया कि हर साल वह इस तरह का होली मिलन समारोह करते हैं लोगों को एक दूसरे से मिलना होता है और एक आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। पटना से मनीष प्रसाद
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी की माँग की है।
पटना
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बाबा बागेश्वर ने बिहार के गोपालगंज में प्रेत राज दरबार लगा कर डायन चुडैल और भूत भागने जैसा अंध विश्वास वहां फैलाने का कृत्य किया है और जिस तरह गरीब दलित महिलाओं को अंध विश्वास का झांसा देकर बाबा बागेश्वर ने अपने लगाए गए दरबार में गरीब महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान के साथ जो नाटक रचने का काम किया इसका इजाजत देश का कानून नहीं देता। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि बाबा बागेश्वर भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक है वे लोक सभा चुनाव के पहले बिहार में आकर भाजपा को अपरोक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम किए थे और इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है तो बाबा बागेश्वर विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए फिर से बिहार में अपना दरबार लगा रहे है। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि अविलंब बिना देर किए हुए बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम पर रोक लगाए जिससे राज्य में ओर खासकर महिलाओं के बीच में अंध विश्वास फैलने से रोका जा सके।
महिला दिवस पर पारस एचएमआरआई ने लांच किया विशेष पैकेज*
पटना
• महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की दी गयी सलाह • एक महीने तक वैद्य रहेगा मुफ्त ओपीडी और किफायती स्क्रीनिंग का पैकेज पटना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना ने महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं में बढ़ते कैंसर के प्रसार, कैंसर की शीघ्र पहचान और उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और समय पर जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर *ज़ोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने विशेष ओपीडी और स्क्रीनिंग पैकेज लॉन्च किया। इस पैकेज के तहत एक महीने तक ओपीडी में मुफ्त परामर्श की सुविधा दी जाएगी। स्क्रीनिंग पैकेज किफायती दरों पर उपलब्ध रहेगा। यह पैकेज मार्च 2025 तक वैद्य रहेगा। अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत पारस हॉस्पिटल महिलाओं को फ्री हेल्थ पास प्रदान करेगा। यह पास अस्पताल के दौरे के दौरान वितरित किए जाएंगे और इसके माध्यम से महिलाएं नि:शुल्क कैंसर परामर्श ले सकेंगी। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के कैंसर रोग विभाग की *डॉ. मोशर्रत शाहीन,* ईएनटी विशेषज्ञ *डॉ. रश्मि प्रसाद* , स्त्री रोग विशेषज्ञ *डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. प्रगति अग्रवाल* एंव *डॉ. नेहा राय* ने भी अपनी बात रखी एंव बड़ी संख्या मे महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।۔
बिहार को पहली बार 'सेपक टाकरा वर्ल्ड कप' की मेजबानी का प्राप्त हुआ गौरव,
*

20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन*

पटना : बिहार को पहली बार 'सेपक टाकरा वर्ल्ड कप' की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। 20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में इसके समुचित आयोजन के संदर्भ में सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह दहिया तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया। जिसके बाद बिहार के पटना में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के आयोजन की पुष्टि हो गई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी ,खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जमुआर , सचिव विजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार तथा कोषाध्यक्ष डॉ.करुणेष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के ऐतिहासिक पल का गवाह रहे। बिहार सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है। यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है और यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। बिहार को इस प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर देने के लिए सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया और अभिनंदन है। इसके सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार,खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा और हमें पूरा भरोसा है इसके आयोजन से अंतर्राष्टीय खेल पटल पर बिहार एक सशक्त उपस्थिति के साथ नई ऊंचाईयों को छूने में कामयाब रहेगा। पिछले वर्ष नवंबर हमने हॉकी का महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का राजगीर में सफल आयोजन किया और इस वर्ष बिहार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप, महिला कबड्डी वर्ल्ड कप , हीरो मेंस हॉकी एशियन चैम्पियनशिप ,खेलो इंडिया आदि कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाला है। यह सब खिलाड़ियों की मेहनत और सक्षमता के अलावा सरकार की राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता,बेहतर खेल नीति और योजनाएं तथा आधारभूत संरचनाओं के निरंतर निर्माण और विस्तार से ही आज संभव हो पाया है। आगे श्री शंकरण ने बताया कि आज के समझौता ज्ञापन की सबसे महत्वपूर्ण बात बिहार में इस वर्ल्ड कप के होने की पुष्टि करना तो है ही साथ ही साथ समझौते के अनुसार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का मेजबान और मुख्य प्रायोजक होने के नाते अगले एक वर्ष तक कहीं भी खेलने जाने वाली जूनियर और सीनियर भारतीय सेपक टाकरा टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर 'बिहार' का नाम प्रमुखता से लिखा रहेगा। इंडियन सेपक टाकरा फेडरेशन ने भविष्य में इस खेल के बिहार में विकास के लिए प्रतिभा खोज से लेकर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण तथा हर तरह के टेक्निकल सपोर्ट देने पर सहमति जतायी है। बिहार के कटिहार में सेपक टाकरा के लिए आवासीय एकलव्य स्कूल भी खोला जाएगा जहां प्रतिभा के चयन से लेकर प्रशिक्षण तक होगा। बिहार में सेपक टाकरा खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा बिहार के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी बिहार के होनहार खिलाड़ी बॉबी कुमार थाइलैंड में अभी प्रशिक्षण और अभ्यास कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप के आयोजन से ना सिर्फ बिहार में खेल आंदोलन को मजबूती और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार अपनी खेल और आयोजन क्षमता को स्थापित करने में कामयाब रहेगा। सेपक टाकरा बिहार में प्राथमिकता वाले खेलों की सूची में है और जिस खेल में मेडल मिलेगा या मिलने की संभावना है उस खेल को पूरी शिद्दत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज सेपक टाकरा फेडरेशन और बिहार दोनों के लिए खास दिन है। यह हमारे लिए भी बहुत खुशी और गर्व का विषय है कि इस बार वर्ल्ड कप बिहार में हो रहा है। बड़े खेल आयोजनों का सफलतापूर्वक संचालन और आयोजन कर बिहार अपनी क्षमता को साबित कर चुका है और जिस तरह से बिहार सरकार राज्य में खेल के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर प्रयास और सहयोग कर रही है हमें पूरा विश्वास है इस वर्ल्ड कप का आयोजन भी बेहतर और सफल होगा। बिहार खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के दूसरे राज्यों के लिए एक रोल मॉडल साबित होगा । सेपक टाकरा 2011 तक नेशनल गेम्स में शामिल था और जल्द ही फिर शामिल हो जाएगा तथा मेघालय में होने वाले अगले नेशनल गेम्स में खेला जाएगा। उम्मीद है 2036 के ओलंपिक खेलों में भी सेपक टाकरा को शामिल किया जाएगा। बिहार में सेपक टाकरा के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। *सेपक टाकरा विश्व कप में शामिल होने वाले संभावित देश हैं:-* 1 जापान 2 म्यांमार 3 थाईलैंड4 मलेशिया 5 ईरान 6 वियतनाम 7 भारत 8 ब्राजील 9 पोलैंड 10 फ्रांस 11 नेपाल 12 श्रीलंका 13 न्यूजीलैंड 14 यूएसए 15 सिंगापुर 16 चीन 17 स्विट्जरलैंड 18 दक्षिण कोरिया 19 इंडोनेशिया 20 ब्रुनेई 21 ऑस्ट्रेलिया 22 जर्मनी 23 चीनी ताइपे 24 इटली 25 लाओस देशों की टीमें हिस्सा स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई तथा इटली सिर्फ पुरुष प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे बाकी देश महिला और पुरुष दोनों वर्ग में भाग लेंगे। 20 फ़रवरी तक देशों को इस प्रतियोगिता के लिये रजिस्ट्रेशन कराना है इसलिए इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले देशों की अंतिम सूची उसके बाद ही दी जा सकती है। पटना से मनीष प्रसाद