*ब्लॉक के एडीओ पंचायत कार्यालय में पहुंचे शराबी ने मचाया हंगामा*
![]()
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच कर तीन शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया और एडीओ पंचायत पर अपशब्दों की बौछार कर दी। उनकी इस हरकत से वहां मौजूद कर्मचारी भी सकते में आ गए। किसी तरह मान मनौव्वल के बाद शराबियों को वापस भेजा गया। एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, घटना के दौरान एडीओ पंचायत राजीव दूबे बीडीओ रमेश शुक्ल के साथ औंजी ग्राम सभा में जांच के लिए गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज अपराह्न लगभग 1 बजे ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचे विश्वनाथपुर गांव के सफाईकर्मी रामानंद अपनी छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र देने पहुंचे थे इस दौरान उनके साथ राजकीय आईटीआई के परिचारक सुनील सिंह उर्फ पिंटू और कटघर गांव के एक अन्य व्यक्ति ने शराब के नशे में गालियों की बौछार कर दी। जिससे कार्यालय में मौजूद कर्मचारी सकते में आ गए। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि कार्यालय में पहुंच कर छुट्टी मांगने का यह कौन सा अद्भुत तरीका है।
इस संदर्भ में एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि मैं बीडीओ के साथ गांव में जांच के लिए गया था, छुट्टी के लिए आॅनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। घटना की जानकारी मिली है विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Mar 20 2025, 16:45