मंत्री संजय निषाद के बयान पर विधिक कार्यवाही, बर्खास्तगी की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंत्री संजय निषाद द्वारा सात दरोगाओं का हाथ पांव तोड़ने के दावों के संबंध में समुचित विधिक कार्रवाई तथा उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

*स्कूली बच्ची को रसोइए ने जलाया, बीएसए ने दिए जांच के आदेश,जांच के बाद पता लग पाएगा,वायरल खबर*
सुल्तानपुर,दुबेपुर ब्लॉक के दादूपुर गांव में सरकारी विद्यालय में बच्चों के साथ अपराध का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। होली पर्व के बाद स्कूल जब खुला तो अलीशा (5 वर्ष) जो की स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी के केंद्र में पढ़ाई करती है। आज उसे एक महिला रसोईया ने गर्म कल्छुल से जला दिया। घर वालों को टेलीफोन द्वारा सूचना दी गई और जब मौके पर लड़की के पिता पहुंचे तो उन्होंने बच्ची से असलियत जानना चाहा तो,बच्ची ने रोते ने बताया कि स्कूल में खाना बनाने वाली ने उन्हें जला दिया। इस पर वह रोने लगी।हालांकि बच्ची के अभिभावक ने उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसका उपचार हुआ। इस बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य और वहां के स्टाफ की गैर जिम्मेदाराना भूमिका सामने आई है। जब बच्ची घायल हुई तो उसे विद्यालय के जिम्मेदार लोग घायल बच्ची को चिकित्सा के पास ना ले जाकर लंबे समय तक स्कूल में ही बिठाये रखा। इस बीच बच्ची दर्द से कराह रही और तड़पती रही। पीड़ित बच्ची के पिता अबरार ने बताया कि मास्टर साहब ने गलत जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची टिफिन में हाथ डाल दी थी।इस कारण जल गयी। पिता ने आरोप लगाया कि टिफिन में नही बल्कि रसोइए ने जान-बूझकर जलाया है। आखिर सच्चाई क्या ?। हालांकि घटना की जानकारी पर बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन इससे पहले यह सवाल उठता है कि यदि कोई घर से टिफिन लेकर आएगा तो क्या तब तक गर्म की स्थिति बनी रहेगी या फिर उस मामले को और कोई मोड दिया जा रहा है। खैर यह तो जांच के बाद यह निष्कर्ष निकल कर सामने आएगा...आखिर या तो जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
*यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियाें का मूल्यांकन आज से शुरू होगा*
सुल्तानपुर,यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अब आज से कॉपियाें का मूल्यांकन शुरू होगा,जो कि दो अप्रैल तक चलेगा। परीक्षकों को निर्देश है कि वे केंद्रों पर बने कैंटीन से भोजन लें,बाहर से खाना लाने पर पाबंदी होगी। मूल्यांकन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो,इसके लिए परीक्षकों के अलावा केंद्र में किसी का भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षकों के मूल्यांकन कक्ष में प्रवेश के बाद प्रतिदिन निर्धारित समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। फोटोग्राफी पूरी तरह बैन होगी। मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। मंगलवार को सभी अधिकारियों व परीक्षकों को प्रशिक्षण भी दिलाया गया। जिले में चार कॉलेजों को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। शहर के केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 109157 कॉपियां आवंटित की गई हैं। यहां 53 उपनियंत्रक व 538 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है।
नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर में हाईस्कूल की 98869 व इंटर की 79327 कॉपियां आवंटित की गई हैं। यहां 84 उपनियंत्रक व 769 परीक्षक मूल्यांकन करेंगे। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी में इंटर की 43775 कांपियां दी गई हैं। जांचने के लिए 23 उपनियंत्रक व 197 परीक्षक लगाए गए हैं। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज को इंटर की 64315 उत्तर पुस्तिकाएं दी गई हैं। 28 उपनियंत्रक व 240 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
*सुल्तानपुर सपा सांसद रामभुआल निषाद और इसौली विधायक के खिलाफ दीवानी MP MLA कोर्ट में परिवाद दर्ज*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव के दौरान ग्राम सचिवालय में बिना अनुमति सभा कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सपा सांसद रामभुआल निषाद और इसौली के सपा विधायक मो.ताहिर खान और 50 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा (परिवाद) दायर किया गया है। मंगलवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए परिवादी का बयान दर्ज करने के लिए 25 अप्रैल की तिथि तय की है। वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान धनपतगंज थाने के पीरौ सरैया गांव में स्थित अस्थायी ग्राम सचिवालय में सात मई 2024 को सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद और इसौली के सपा विधायक मो.ताहिर खान पर 50 समर्थकों के साथ बिना अनुमति सभा करने का आरोप है सूत्र। उड़नदस्ता प्रभारी रामसुयश वर्मा ने सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद, इसौली के सपा विधायक मो. ताहिर खान व 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था।
*आउटसोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने से आवेदकों के साथ अधिकारियों को भी लगा बड़ा झटका*
सुल्तानपुर,अभी शिक्षा विभाग का प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ था। कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से जिला प्रोबेशन विभाग में विभिन्न पदों की आउटसोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने से करीब 1503 आवेदकों को बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों के रुख से अब नए सिरे से की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया लटकने के भी आसार दिखाई देने लगे हैं। क्योंकि 15 दिन में दो आउटसोर्सिंग भर्ती निरस्त होने से कमेटी में शामिल अधिकारी भी अब सकते हैं।
*सशक्त नारी होंगी तभी हमारा भारत देश भी सशक्त होकर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होता रहेगा-बबिता तिवारी*
आज नेहरू युवा केंद्र सुल्तानपुर के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे गणपत सहाय महाविद्यालय सीताकुण्ड के प्रांगण मे मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री विनय मिश्रा जी जिनका कुशल संचालन और मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे सहभागिता विशेष अंकित मिश्रा और गणपत सहाय विद्यालय के प्रिंसिपल नीलम त्रिपाठी और समस्त सम्मनित शिक्षकगणों की रही।
जिसमे डॉ सुधा पाण्डेय डॉ प्रीति प्रकाश,प्रीति मिश्रा,पल्ल्वी तिवारी, रेनू सिंह,रीना जायसवाल,माधुरी मिश्रा,समस्त होनहार बच्चों की सहभागिता रही।
बबिता अखिलेश तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी भाजपा सुल्तानपुर।
*सुल्तानपुर का अब्दुल्ला अपने मां-बाप का सपना किया साकार,यूपी पुलिस भर्ती में दूसरा स्थान किया हासिल*
हर मां-बाप का अपने बच्चों के प्रति एक सपना होता है जो आज सुल्तानपुर के रहने वाले अब्दुल्ला अली ने अपनी मां-बाप का सपना साकार कर कमाल कर दिया। यूपी पुलिस की भर्ती में अब्दुल्ला ने सेकेंड रैंक हासिल कर न सिर्फ परिवार का मान बढ़ाया है बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। वहीं अपनी इस सफलता का श्रेय अब्दुल्ला अपने परिवार को दे रहा है। दरअसल नगर के डिहवा स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले लियाकत अली पढ़े लिखे नहीं हैं और पेशे से धोबी हैं। कपड़े धुल कर और उन्हें प्रेस कर वे अपना और पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनकी पत्नी भी अनपढ़ हैं, बावजूद इसके उन्होंने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कोताही नहीं बरती। संघर्ष के बावजूद उन्हें वो सब पढ़ाई करवाई ताकि बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इनका बड़े बेटे का 69000 शिक्षक भर्ती में पहले ही शिक्षक के रूप में चयन हो चुका है। वहीं 5 दिनों पूर्व जब यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट आया तो इनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा इनके छोटे बेटे अब्दुल्ला अली का भी सलेक्शन इसमें हो गया। लेकिन ये खुशी कई गुना और बढ़ गई जब पता लगा कि अब्दुल्ला ने पूरे प्रदेश में सेकेंड पोजीशन पाई है। जानकारी लगते ही पूरा परिवार की खुशी और बढ़ गई। माता पिता की माने तो उन्होंने भले ही संघर्ष किया हो लेकिन आज परिणाम देखकर हम सभी प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि योगी बाबा की सरकार में बच्चे मेहनत कर रहे हैं तो उसका परिणाम भी मिल रहा है।वहीं पुलिस भर्ती में सेकेंड टॉपर अब्दुल्ला ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता और परिवार वालों को दिया है। उनकी माने तो पिछली कई असफलताओं में परिवार वालों ने न सिर्फ साथ दिया बल्कि हमेशा मेरा हौसला ही बढ़ाया है। जिले से ही अपनी पूरी पढ़ाई करने वाले अब्दुल्ला एग्रीकल्चर में स्नातक के साथ बीएड कर चुके है और सीटेट भी निकाल चुके हैं। कंपटीशन की बात करें तो अब्दुल्ला कई वेकैंसी निकाल चुके है तो कई के मेंस देने वाले हैं। भविष्य में इनकी योजना पीसीएस क्वालीफाई करनी की है।रिपोर्ट/लालजी
*विद्यार्थियों को अपने इर्द गिर्द प्रकाश जरूर करना चाहिए- प्रो एम पी सिंह बिसेन*
(एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ) सुल्तानपुर,राणा प्रताप पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ राणा प्रताप विधि महाविद्यालय धरमदासपुर कूरेभार प्रांगण में हुआ। स्वागत गीत नैंसी गुप्ता ने प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा शिक्षा की परिणति सेवा में होती है। युवाओं को सेवा का प्रशिक्षण एनएसएस से मिलता है। बिन सेवा के शिक्षा ब्यर्थ है। मुख्य अतिथि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सामाजिक जागरूकता लाने में एनएसएस की अहम भूमिका है। छात्रों को सामाजिक समरसता का भाव एनएसएस से सीखने को मिलता है। छात्रों को अच्छी संगति करनी चाहिए। अच्छी संगति से लाभ मिलते है। अच्छी संगति से बुद्धि की जड़ता ख़त्म होती है, सत्य के मार्ग पर चलने में मदद मिलती है ,सम्मान को बढ़ाने में सहायता, पाप कर्म से दूर , चेतना में वृद्धि, कीर्ति को फैलाने में मदद। विद्यार्थियों को तकनीकी से अपडेट रहना चाहिये। शिक्षा गूगल दे सकता है पर विद्या केवल गुरु दे सकता है। अध्यापक कोर्स पढ़ाता है, शिक्षक नवीन ज्ञान से परिचित कराता है, गुरु शिक्षा देता है ,नवीन ज्ञान देता है साथ ही आध्यत्मिक राह दिखा जीवन को सफल बनाते है। समाज के प्रति विद्यार्थी अपने दायित्य को समझे। पूर्व प्राचार्य प्रो एम पी सिंह विसेम ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य शिक्षा को समुदाय से जोड़े। विद्यार्थियों को अपने इर्द गिर्द प्रकाश जरूर करना चाहिए। शिवरार्थी स्वंय करके लोगों को जागरूक करते है। पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने एक प्रेरक कविता सुनाई जिसका शिविरार्थियों ने ख़ूब आनंद लिया। शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने कहा कि सात दिवस के इस शिविर में आप में सामाजिक अपेक्षा के अनुरूप परिवर्तन आएगा तो शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी। इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक सुरेंद नाथ सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ एम पी सिंह, उप प्राचार्य प्रो निशा सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ विभा सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र गुप्ता के साथ महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण के साथ सैकड़ो शिविरार्थी उपस्थित रहे। रिपोर्ट/लालजी
*बूथ अध्यक्ष पार्टी की मजबूत कड़ी और ताकत - सुशील त्रिपाठी*
*एक-एक बूथ को मजबूत करना होगा लक्ष्य - सुशील त्रिपाठी*

*शास्त्रीनगर वार्ड के बूथ अध्यक्ष व पार्टी नेताओं ने जिलाध्यक्ष को दी बधाई*

सुलतानपुर।बूथ अध्यक्ष पार्टी की मजबूत कड़ी और ताकत है।इन्ही के बल पर पार्टी को मिशन -2027 में जीत का परचम लहराना है।यह बातें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने उनके आवास पर बधाई देने आए शास्त्रीनगर वार्ड के बूथ अध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों से कहीं।उन्होंने कहा लोकतंत्र में फाइनल लड़ाई का केंद्र बूथ ही है।एक्टिव बूथ अध्यक्ष और एक्टिव बूथ समिति के जरिए ही यह ताकत हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा जिले के एक-एक बूथ को मजबूत व सक्रिय करना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के साथ शास्त्रीनगर वार्ड में रहने वाले पार्टी के नेता संजय सिंह सोमवंशी, महेन्द्र नारायन मिश्रा, नगर महामंत्री डॉ वीपी सिंह, रजनीश मिश्रा,शक्ति केन्द्र प्रमुख राजीव सिंह,बूथ अध्यक्ष हनुमान त्रिपाठी व बलराम तिवारी, सभासद अजय सिंह,नगर मीडिया प्रभारी मोहित साहू आदि ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जाकर उसको पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया।इस मौके पर भाजपा नेता दूधनाथ तिवारी व राजेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था ने जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में विदुषी सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित ज्ञापन सौंपा गया*
जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर कटका क्लब सामाजिक संस्था ने जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में विदुषी सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया उन्होंने बताया कि कच्चा खानपुर बाजार में अंधेरे के चलते आने जाने वाले राहगीरों को आसुविधा होती है जिसके लिए उन्होंने स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है। और वहीं जिले में कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से अपने कार्य के प्रति क्षेत्र में लगाए जाने की मांग की है । वहीं संस्था के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि शासन की दिशा निर्देश पर आवास के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया चल रही जिसमें बड़े पैमाने पर जिले में प्रधान और सेक्रेटरी की मिली भगत से फर्जी वड़ा कार्य किया जा रहा है।वहीं संस्था के क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने बताया मौजूदा समय भीषण गर्मी में कटका बाजार में पीने के जल के नाम पर केवल एक नल ही है जिसमें आधा से ज्यादा बाजार वासी नल का उपयोग कर रहे है ऐसे में संस्था मांग करती हैं बाजार में ठंडे पीने के पानी के लिए फ्रीजर की व्यवस्था कि जाए। इस मौके पर संस्था अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।