*विद्यार्थियों को अपने इर्द गिर्द प्रकाश जरूर करना चाहिए- प्रो एम पी सिंह
बिसेन*
(एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ) सुल्तानपुर,राणा प्रताप पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ राणा प्रताप विधि महाविद्यालय धरमदासपुर कूरेभार प्रांगण में हुआ। स्वागत गीत नैंसी गुप्ता ने प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा शिक्षा की परिणति सेवा में होती है। युवाओं को सेवा का प्रशिक्षण एनएसएस से मिलता है। बिन सेवा के शिक्षा ब्यर्थ है।
मुख्य अतिथि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सामाजिक जागरूकता लाने में एनएसएस की अहम भूमिका है। छात्रों को सामाजिक समरसता का भाव एनएसएस से सीखने को मिलता है। छात्रों को अच्छी संगति करनी चाहिए। अच्छी संगति से लाभ मिलते है। अच्छी संगति से बुद्धि की जड़ता ख़त्म होती है, सत्य के मार्ग पर चलने में मदद मिलती है ,सम्मान को बढ़ाने में सहायता, पाप कर्म से दूर , चेतना में वृद्धि, कीर्ति को फैलाने में मदद। विद्यार्थियों को तकनीकी से अपडेट रहना चाहिये।
शिक्षा गूगल दे सकता है पर विद्या केवल गुरु दे सकता है। अध्यापक कोर्स पढ़ाता है, शिक्षक नवीन ज्ञान से परिचित कराता है, गुरु शिक्षा देता है ,नवीन ज्ञान देता है साथ ही आध्यत्मिक राह दिखा जीवन को सफल बनाते है। समाज के प्रति विद्यार्थी अपने दायित्य को समझे। पूर्व प्राचार्य प्रो एम पी सिंह विसेम ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य शिक्षा को समुदाय से जोड़े। विद्यार्थियों को अपने इर्द गिर्द प्रकाश जरूर करना चाहिए। शिवरार्थी स्वंय करके लोगों को जागरूक करते है। पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने एक प्रेरक कविता सुनाई जिसका शिविरार्थियों ने ख़ूब आनंद लिया।
शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने कहा कि सात दिवस के इस शिविर में आप में सामाजिक अपेक्षा के अनुरूप परिवर्तन आएगा तो शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक सुरेंद नाथ सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ एम पी सिंह, उप प्राचार्य प्रो निशा सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ विभा सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र गुप्ता के साथ महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण के साथ सैकड़ो शिविरार्थी उपस्थित रहे। रिपोर्ट/लालजी
Mar 20 2025, 14:20