जहानाबाद विधायक के बयान पर हम पार्टी के चुन्नू शर्मा का पलटवार, विकास कार्यों पर उठाए सवाल
जहानाबाद। विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव द्वारा विधानसभा में नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं को उठाने पर हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधायक के पांच वर्षीय कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वे स्वयं क्षेत्र में रहते हुए विकास कार्य नहीं करा सके, तो अब विधानसभा में इन मुद्दों को उठाना उनकी विफलताओं को स्वीकार करने जैसा है।
विधायक ने उठाई थी नाले की समस्या
विधायक सुदय यादव ने हाल ही में विधानसभा परिषद में जहानाबाद नगर परिषद के वार्ड संख्या 12, 13 और 15 में फिदा हुसैन रोड से होकर गुजरने वाले बड़े नाले की समस्या को उठाया था। उन्होंने बताया कि इस नाले पर लगा लोहे का ग्रीलनुमा ढक्कन जर्जर हो चुका है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने इस ढक्कन के शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की थी।
चुन्नू शर्मा का आरोप: विकास कार्यों में उदासीनता
हम पार्टी के चुन्नू शर्मा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी ठोस कार्य नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। चुन्नू शर्मा ने कहा कि जहानाबाद के विभिन्न वार्डों में नल-जल योजना, नालियों की सफाई और मरम्मत जैसे बुनियादी कार्यों में हमेशा समस्याएं बनी रहती हैं, जिन पर विधायक ने पर्याप्त ध्यान नहीं दिया।
जनता में नाराजगी, चुनावी राजनीति के आरोप
चुन्नू शर्मा ने आगे कहा कि विधायक के इस कदम से जनता में नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी समय में इस प्रकार के मुद्दे उठाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक के कार्यों से जनता नाराज है और आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है।
विकास कार्यों की अनदेखी पर चिंता
चुन्नू शर्मा ने नगर निगम में विकास कार्यों की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि विधायक की भूमिका क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया है, जिससे लोगों में असंतोष है।
आगामी चुनाव में हो सकता है असर
चुन्नू शर्मा के इन आरोपों से आगामी चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है। जनता के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि विधायक ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
विधायक सुदय यादव द्वारा विधानसभा में नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं को उठाने पर हम पार्टी के चुन्नू शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधायक के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए हैं और विकास कार्यों में उदासीनता का आरोप लगाया है। आगामी चुनाव में इन मुद्दों का क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।
Mar 20 2025, 13:10