*ब्लॉक के एडीओ पंचायत कार्यालय में पहुंचे शराबी ने मचाया हंगामा*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच कर तीन शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया और एडीओ पंचायत पर अपशब्दों की बौछार कर दी। उनकी इस हरकत से वहां मौजूद कर्मचारी भी सकते में आ गए। किसी तरह मान मनौव्वल के बाद शराबियों को वापस भेजा गया। एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, घटना के दौरान एडीओ पंचायत राजीव दूबे बीडीओ रमेश शुक्ल के साथ औंजी ग्राम सभा में जांच के लिए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार आज अपराह्न लगभग 1 बजे ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचे विश्वनाथपुर गांव के सफाईकर्मी रामानंद अपनी छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र देने पहुंचे थे इस दौरान उनके साथ राजकीय आईटीआई के परिचारक सुनील सिंह उर्फ पिंटू और कटघर गांव के एक अन्य व्यक्ति ने शराब के नशे में गालियों की बौछार कर दी। जिससे कार्यालय में मौजूद कर्मचारी सकते में आ गए। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि कार्यालय में पहुंच कर छुट्टी मांगने का यह कौन सा अद्भुत तरीका है।

इस संदर्भ में एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि मैं बीडीओ के साथ गांव में जांच के लिए गया था, छुट्टी के लिए आॅनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। घटना की जानकारी मिली है विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

*महिला से संबंध बनाने देर रात जबरन घर में घुसा युवक, केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र की निवासी एक गांव की निवासी महिला ने गांव के युवक पर छेड़खानी और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति परदेस में रह कर कमाते हैं गांव में वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है।गांव का निवासी युवक शुभम प्रसाद महिला को लंबे अरसे से परेशान कर रहा है देर रात फोन करके अश्लील बातें करता है तथा जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करता है।दो दिन पहले देर रात लगभग 11 बजे महिला के घर का दरवाजा तोड़ कर भीतर पहुंच गया और महिला से जोर जबरदस्ती करने लगा। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों के पहुंचने से पहले महिला को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

महिला यौन उत्पीडन के मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 96/2025 में बीएनएस की धाराओं 333, 74,115(2) और 351(3) के तहत आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

*हेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर भगाया,केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के रकौली गांव की निवासी प्रियंका देवी को ससुराल में उसके पति जेठ जेठानी देवर और ननद ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 नवंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के निवासी टीमल के पुत्र किशन के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन समय के साथ उसे दहेज के लिए प्रताणित किया जाने लगा। बीते 21 अगस्त 2024 को दहेज की मांग करते हुए उसके पति किशन जेठ रवि जेठानी रीना देवर मिथुन और ननद पूजा ने बुरी तरह से मारपीट कर उसका स्त्री धन छीन कर उसे घर से भगा दिया। महिला अपने मायके में रहती है।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुर टीमल सास परमशीला जेठ रवि जेठानी रीना देवर मिथुन और ननद पूजा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 97/2025 में बीएनएस की धाराओं 85,115(2) तथा 3/4 डीपी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, जांच सौंप दी गई है।

*नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नवागत ने पदभार संभाला*

खजनी गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के आदेशानुसार खजनी तहसील के नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद का स्थानांतरण सहजनवां तहसील में कर दिया गया, वहीं राजस्व मंडलीय प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर में कार्यरत रहे अशोक कुमार को खजनी तहसील में नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है। आज तहसील में पहुंच कर पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने अधिनस्थ कर्मचारियों, तहसील के अधिवक्ताओं और अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की। तहसील के अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने पदभार संभालने पर उनका स्वागत किया।

जनार्दन तिवारी के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष

खजनी गोरखपुर।पूर्व जिलाध्यक्ष रहे भाजपा नेता जनार्दन तिवारी के एक बार पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हर्ष जताया और एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर बधाई दी। जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी,

मंडल अध्यक्ष खजनी अवध बिहारी मिश्र, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय उनवल नगर पंचायत के चेयरमैन एड. महेश दूबे, पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार, खजनी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी बेलघाट मंडल अध्यक्ष बजरंगी सिंह, महादेवा दुर्गेश पटवा, उरुवां के विजेंद्र तिवारी, उनवल मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार निगम, माल्हनपार अश्वनी सिंह लक्की, विनोद पांडेय, चंद्रकुमार सिंह सोनू, आदर्श राम त्रिपाठी, प्रेम शंकर मिश्र, ब्रिजेंद्र चतुर्वेदी बंटी, रिंकू दूबे, विनोद शर्मा, प्रदीप तिवारी, अनिल पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने जनार्दन तिवारी के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष जताया तथा एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की वहीं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति उपाध्यक्ष डा. जयहिंद मौर्या, रिक्की चंद,अखिलेश प्रताप चंद ने कहा कि संगठन द्वारा लिया गया फैसला बहुत ही सराहनीय है। पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह बेलघाट पूजा सिंह कौशिक, उरुवां प्रभावती देवी, सूरज सिंह,रणवीर शाही चंचल,तारकेश्वर मिश्रा,मदन गुप्ता, इंजी. अशोक सिंह, आलोक सिंह ने भी जनार्दन तिवारी के जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष जताया और बधाई दी।

*श्रीराम महायज्ञ, रामकथा एवं रामलीला की भव्य कलशयात्रा*

खजनी गोरखपुर।हरनहीं गांव में 18 मार्च मंगलवार से प्रारंभ हो रहे श्रीराम महायज्ञ रामकथा एवं रामलीला के उपलक्ष्य में अयोध्या के विद्वान यज्ञाचार्य अंगददास के मार्गदर्शन में आयोजित श्रीराम महायज्ञ रामकथा व्यास प्रेमदास की कथा एवं वृंदावनधाम

के सुनील दास की सुप्रसिद्ध रामलीला के साप्ताहिक आयोजन में आज भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें हांथी घोड़े गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिए माताओं बहनों ने भरोहियां के जएश्वरनाथ शिव मंदिर सहित इलाके के सभी धर्मस्थलों मंदिरों की परिक्रमा करते हुए कलश में पवित्र जल भर कर यज्ञ स्थल तक भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा में नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस दौरान आयोजकों में ग्रामप्रधान ऋषिकेश निषाद, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र निषाद, मुकेश जायसवाल, विरेंद्र पांडेय, अभिराम निषाद , विजय निषाद ,मोनू सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे और स्थानीय ग्रामवासी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

केस दर्ज होने पर प्रधान ने जताया रोष,गांव की सड़क क्षतिग्रस्त करने का विवाद

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विनायका गांव के ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने खजनी थाने में अपने तथा छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज होने पर रोष जताते हुए बताया कि उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताणित किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से मिल कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे।

मूल विवाद की जानकारी देते हुए प्रधान ने बताया कि गांव में गोरखपुर खजनी मार्ग मुख्य सड़क से प्रतिवादी के खेत तक पीडब्ल्यूडी तथा ग्रामसभा द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। बीते

16 नवंबर 24 को प्रतिवादी गांव के निवासी प्रधान की पट्टीदारी के भतीजे द्वारा सड़क के किनारे पटरियों की मिट्टी काट कर अपने खेत में मिला लिया गया था, जिससे रास्ता संकरा हो गया। आमी नदी के किनारे स्थित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का गांव होने के कारण सार्वजनिक मार्ग क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामप्रधान द्वारा उसे रोका गया और इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी। लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच के बाद आख्या भी भेजी गई थी, किंतु प्रतिवादी ने मारपीट और धमकी देने का झूठा आरोप लगाते हुए ग्रामप्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया गया था। उसी मामले में एक बार पुनः केस वापस लेने और समझौता करने के लिए मारपीट और धमकी देने का झूठा आरोप लगाते हुए खजनी थाने में केस दर्ज होने पर ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने रोष जताया,उन्होंने कहा कि मूल विवाद की जानकारी तहसील,ब्लॉक और थाने सहित सभी प्रशासनिक एवं जिले के अधिकारियों को दी गई है।गांव के सार्वजनिक विकास में अवरोध पैदा करने वाले लोगों की शह पर यदि इसी तरह झूठे केस दर्ज होते रहे तो प्रधान गांव में किसी भी प्रकार के विकास कार्य कैसे कराएंगे।प्रधान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बेवजह मामले को तिल का ताड़ बना दिया है। प्रतिवादी ने जिस दिन घटना का उल्लेख किया गया है उस दिन मैं पूरे समय अपने घर पर ही मौजूद था और मेरे छोटे भाई उमेश अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे जिसके साक्ष्य भी मौजूद हैं।प्रधान रमेश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नि:ष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।

बता दें कि प्रतिवादी गुड्डू सिंह की तहरीर पर खजनी पुलिस ने प्रधान और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।

*ग्रामप्रधान और भाई पर धमकाने का आरोप, दूसरी बार केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।।पूर्व में हुई मारपीट की घटना में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने और मारपीट के आरोपित ग्रामप्रधान तथा उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के विनायका गांव के ग्रामप्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उमेश सिंह पुत्रगण स्वर्गीय रामलौट सिंह ने गांव के निवासी गुड्डू सिंह को पूर्व में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने धमकी देने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

पीड़ित गुड्डू सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थीं जिससे उनकी आंखों से कम दिखाई देता है, मामले में केस भी दर्ज हुआ था।

उक्त घटना के बाद थाने में दर्ज हुए मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ग्रामप्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उमेश सिंह ने मारपीट की और धमकी दी।

मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है।

*हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने ग्रामप्रधान को मारपीट कर धमकाया*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कठैचा बिंदन गांव के ग्रामप्रधान को हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

थाने में दी गई तहरीर में प्रधान विजय कुमार यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि होली के दिन अपने गांव मंजू देवी पत्नी हरिचंद यादव के घर बैठा था उसी दौरान गांव के हिस्ट्रीशीटर बदमाश शैलेष यादव और गौरव उर्फ गामा यादव ने वहां पहुंच कर मारपीट करते हुए भद्दी गालियां दी और एक हफ्ते के भीतर जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराए ग्रामप्रधान ने सोच-विचार के बाद शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यदि उन्हें कुछ भी होता है तो घटना के लिए नामजद आरोपितों को ही जिम्मेदार समझा जाए। हिस्ट्रीशीटर बदमाश से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3) में केस दर्ज कर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बसपा की सरकार बनने पर ही रुकेंगी दलितों के साथ हो रही हत्या, लूट, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी ,जनपद -गोरखपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में ग्राम -खीरकीटा दुबे, थाना गोला में विगत दिनों दलित सत्यम कुमार की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित प्रमुख माँगो को लेकर मृतक के परिजनों के साथ SSP गोरखपुर से मिला।

ऋषि कपूर ने कहा कि पूरे प्रदेश के भीतर जंगलराज कायम है ।अपराधी सरेआम सड़को पर निर्भिक घूम रहा है,भाजपा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है । उत्तर प्रदेश के अंदर आये दिन खासकर दलितों के साथ हिंसा लूट बलात्कार जैसी घटनाये समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह ही प्रकाष्ठा पर हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश का दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक,ग़रीब, मजदूर, किसान, महिलाएं, नौजवान अपनी रहनुमा, आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाकर अपने उपर हो रहे जुल्मों सितम का संवैधानिक रूप से बदला लेने को आतुर है ।

कपूर ने कहा कि बहन सुश्री मायावती के निर्देश के क्रम में बहुजन समाज पार्टी मृतक सत्यम के परिवार के साथ हर स्तर पर चट्टान की तरह खड़ी है ।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शशिपाल, ओम नारायण पांडे, ईं. मयंक आज़ाद, लक्षण राना, मोहम्मद एज़ाज़, राजेश मलिक, सतेन्द्र कुमार, अमित कुमार समेत तमाम साथी उपस्थित रहें ।