*हेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर भगाया,केस दर्ज*
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के रकौली गांव की निवासी प्रियंका देवी को ससुराल में उसके पति जेठ जेठानी देवर और ननद ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 नवंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के निवासी टीमल के पुत्र किशन के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन समय के साथ उसे दहेज के लिए प्रताणित किया जाने लगा। बीते 21 अगस्त 2024 को दहेज की मांग करते हुए उसके पति किशन जेठ रवि जेठानी रीना देवर मिथुन और ननद पूजा ने बुरी तरह से मारपीट कर उसका स्त्री धन छीन कर उसे घर से भगा दिया। महिला अपने मायके में रहती है।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुर टीमल सास परमशीला जेठ रवि जेठानी रीना देवर मिथुन और ननद पूजा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 97/2025 में बीएनएस की धाराओं 85,115(2) तथा 3/4 डीपी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, जांच सौंप दी गई है।
Mar 19 2025, 19:08