*श्रीराम महायज्ञ, रामकथा एवं रामलीला की भव्य कलशयात्रा*
![]()
खजनी गोरखपुर।हरनहीं गांव में 18 मार्च मंगलवार से प्रारंभ हो रहे श्रीराम महायज्ञ रामकथा एवं रामलीला के उपलक्ष्य में अयोध्या के विद्वान यज्ञाचार्य अंगददास के मार्गदर्शन में आयोजित श्रीराम महायज्ञ रामकथा व्यास प्रेमदास की कथा एवं वृंदावनधाम
के सुनील दास की सुप्रसिद्ध रामलीला के साप्ताहिक आयोजन में आज भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें हांथी घोड़े गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिए माताओं बहनों ने भरोहियां के जएश्वरनाथ शिव मंदिर सहित इलाके के सभी धर्मस्थलों मंदिरों की परिक्रमा करते हुए कलश में पवित्र जल भर कर यज्ञ स्थल तक भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा में नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस दौरान आयोजकों में ग्रामप्रधान ऋषिकेश निषाद, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र निषाद, मुकेश जायसवाल, विरेंद्र पांडेय, अभिराम निषाद , विजय निषाद ,मोनू सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे और स्थानीय ग्रामवासी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
Mar 19 2025, 19:04