केस दर्ज होने पर प्रधान ने जताया रोष,गांव की सड़क क्षतिग्रस्त करने का विवाद
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विनायका गांव के ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने खजनी थाने में अपने तथा छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज होने पर रोष जताते हुए बताया कि उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताणित किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से मिल कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे।
मूल विवाद की जानकारी देते हुए प्रधान ने बताया कि गांव में गोरखपुर खजनी मार्ग मुख्य सड़क से प्रतिवादी के खेत तक पीडब्ल्यूडी तथा ग्रामसभा द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। बीते
16 नवंबर 24 को प्रतिवादी गांव के निवासी प्रधान की पट्टीदारी के भतीजे द्वारा सड़क के किनारे पटरियों की मिट्टी काट कर अपने खेत में मिला लिया गया था, जिससे रास्ता संकरा हो गया। आमी नदी के किनारे स्थित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का गांव होने के कारण सार्वजनिक मार्ग क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामप्रधान द्वारा उसे रोका गया और इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी। लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच के बाद आख्या भी भेजी गई थी, किंतु प्रतिवादी ने मारपीट और धमकी देने का झूठा आरोप लगाते हुए ग्रामप्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया गया था। उसी मामले में एक बार पुनः केस वापस लेने और समझौता करने के लिए मारपीट और धमकी देने का झूठा आरोप लगाते हुए खजनी थाने में केस दर्ज होने पर ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने रोष जताया,उन्होंने कहा कि मूल विवाद की जानकारी तहसील,ब्लॉक और थाने सहित सभी प्रशासनिक एवं जिले के अधिकारियों को दी गई है।गांव के सार्वजनिक विकास में अवरोध पैदा करने वाले लोगों की शह पर यदि इसी तरह झूठे केस दर्ज होते रहे तो प्रधान गांव में किसी भी प्रकार के विकास कार्य कैसे कराएंगे।प्रधान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बेवजह मामले को तिल का ताड़ बना दिया है। प्रतिवादी ने जिस दिन घटना का उल्लेख किया गया है उस दिन मैं पूरे समय अपने घर पर ही मौजूद था और मेरे छोटे भाई उमेश अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे जिसके साक्ष्य भी मौजूद हैं।प्रधान रमेश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नि:ष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि प्रतिवादी गुड्डू सिंह की तहरीर पर खजनी पुलिस ने प्रधान और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Mar 19 2025, 19:03