होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी विधायक अनिल वर्मा के पुत्र अतुल वर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पांडेपुरवा सरांवा में पीडीए जनसंपर्क व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी व लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र ही निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए सभी से अपने-अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए जागरूक किया और कहा कि विशेष तौर से बालिकाओं को शिक्षा अधिक से अधिक दिलाएं। कार्यक्रम में रणधीर सिंह, श्याम किशोर गुप्ता, दीपू गुप्ता, बबलू सिंह, संजय यादव, गोवर्धन लाल अर्कवंशी, मदन अर्कवंशी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Mar 19 2025, 18:49