होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी विधायक अनिल वर्मा के पुत्र अतुल वर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पांडेपुरवा सरांवा में पीडीए जनसंपर्क व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी व लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र ही निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए सभी से अपने-अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए जागरूक किया और कहा कि विशेष तौर से बालिकाओं को शिक्षा अधिक से अधिक दिलाएं। कार्यक्रम में रणधीर सिंह, श्याम किशोर गुप्ता, दीपू गुप्ता, बबलू सिंह, संजय यादव, गोवर्धन लाल अर्कवंशी, मदन अर्कवंशी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

गोष्ठी में सेवक सेविकाओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मंगलवार चौथे दिन नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस गोष्ठी में सेवक सेविकाओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। गोष्टी में शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज नारी देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही है। अध्यापिका शैल सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक रियाज अहमद ने नारियों को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी, नीता सिंह ने नारी सशक्तिकरण गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा, नारी सशक्तिकरण में विशेष स्थान रखती है बालिकाएं दो परिवारों को आगे चलकर जोड़ती हैं। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने कहा कि " अस्तित्व हमारा नारा है, प्रेम हमारा बल, आज से ज्यादा सुंदर होगा आने वाला कल" अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्र, संजीत मिश्रा, विनीत जायसवाल, रमाशंकर पांडे, शिवकुमार मिश्र, अरविंद वर्मा, कृष्ण चंद्र द्विवेदी, अर्शिता सिंह, छाया मिश्रा, क्षमा अवस्थी, सुधा भारती सहित सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।

चकबंदी कार्यों में तेजी लाने के डीएम ने दिए निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चकबंदी कार्यों में तेजी लाई जाए तथा चकबंदी संबंधी समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए तथा इसके अंतर्गत जो भी नक्शा या चक बनाए जाये, उसमें सभी किसानों का ध्यान रखा जाए। सभी प्रक्रियाओं में चकबंदी निदेशालय के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि चकबंदी संबंधी कार्य जिन गांवों में क्रियाशील है वहां प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी न्यायालय में लम्बित वादों को समय से निस्तारित किया जाये। पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में चकबंदी कार्यों की प्रगति निर्धारित मानकों से धीमी है, वहां तेजी लायी जाये तथा अतिरिक्त टीमें लगाते हुये कार्यों को कराया जाये। खतौनी सत्यापन के कार्यों को समयबद्ध रूप से कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जहां चकबंदी प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी है, उन गांवा में नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुये शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने समय सीमा निर्धारित करते हुये कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नाथू बाबा और निषाद राज की वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नाथू बाबा और निषाद राज की वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सलार स्थित सुल्तान तालाब पर नाथू बाबा और निषाद राज की वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक किया गया इस मौके पर पूजा के विशेष अनुष्ठान किए गए और श्रद्धालु अनूप केवट व अन्य श्रद्धालुओं ने जीभ में त्रिशूल छेद कर माता काली को प्रसन्न किया।

यह अनुष्ठान भक्त और तपस्या का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप केवट, विशाल केवट, अनुज केवट, पंकज केवट, पलटू केवट, दिनेश केवट, अनिल केवट, इंदल केवट, खेमकरण केवट, लल्लू राम केवट, मुन्ना केवट, मनीष केवट, विशाल केवट सहित समाज के सभी श्रद्धालु उपस्थित थे। इस मौके पर नाथू बाबा और निषाद रात की पूजा के आयोजन में समाज में सभी लोगों को एकजुट और युवकों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का संदेश दिया गया।

जन जागरूकता रैली का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजनाN.S.S के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर मोहल्ला बेहटी ,काजी टोला, बसैया टोला नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। रैली का उद्देश्य जनता हित और सबका सुख था, N.S.S का नारा है दुनिया का सिरमौर यह भारत देश हमको प्यारा है, स्वयंसेवक सेविकाओं ने उपरोक्त नारे के साथ रैली निकाली।

इसके बाद सेवक सेविकाओं में नुक्कड़ नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए रैली का समापन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने जन जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय सेवा योजना समाज को विकास की दिशा की ओर ले जाती है जिससे समाज सही रास्ते पर चलकर आगे बढ़ता है। कार्यक्रम में नीता सिंह, विनोद शुक्ला, रियाज अहमद, संजीत मिश्रा, सैलसिंह सहित स्वयं सेवक सेविकाएं उपस्थित थे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करें : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 21 शिकायतों में से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 10 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील सिधौली में प्राप्त 24 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 13 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 07 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील महोली में प्राप्त 25 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*होली पर सपा विधायक ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों को समस्याएं*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- लहरपुर तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर होली के अवसर पर सपा विधायक ने लगाया जनता दरबार। सपा विधायक अनिल वर्मा ने शनिवार को सपा कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जनता की शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण का प्रयास किया। फिर उपस्थित लोगों से गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अदलिसपुर सकरन से दिनेश गौतम के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने विधायक से बिजली बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की जिसको संज्ञान में लेकर उन्होंने अवर अभियंता विद्युत ग्रामीण को दुरभाष से बात कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। जनता दरबार में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, कौशल वर्मा, अंबुज वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सुरेश रावत, शिव गोविंद वर्मा, आबिद अली प्रधान, भगीरथ मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंदिर परिसर में साफ सफाई कर किया गया। श्री ओंकारेश्वर मंदिर मोहल्ला गन्नी टोला में मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर सेवक सेविकाओं ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदिर के पुजारी प्रेम प्रकाश गौड ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि, गांव और नगर के लोगों को नई दिशा और नई रोशनी यदि कोई दे सकता है तो वह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम हैं। इस अवसर पर सेवक, सेविकाओं ने नवयुग के गीत का गायन किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नवयुग का संदेश है, जागे गांव और जागे नगर हैं, जागा सारा देश है।

कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यापक रमेश चंद्र मिश्रा, विनीत जायसवाल, कृष्ण चंद्र द्विवेदी, अरविंद कुमार वर्मा, सेवक सेविकाओं में अनुष्का जायसवाल, तनुष्का जायसवाल, कामिनी, सोनम व सारिका सहित अभिभावक, सेवक सेविकाएं उपस्थित थे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर सभी को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सेंट्रल टीबी डिवीजन के नोडल अधिकारी ने किया जिले का भ्रमण

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सौ दिवसीय विशेष टीबी अभियान की प्रगति की जानकारी के लिए सेन्ट्रल टीबी डिवीजन, नई दिल्ली से नामित नोडल अधिकारी डा0 मो0 जुबेर ने बुधवार को जनपद का भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम नोडल अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलगवाँ ब्लाक ऐलिया का भ्रमण किया गया, जहाँ पर उपस्थिति सीएचओ से सौ दिवसीय विशेष टीबी अभियान की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने सीएचओ द्वारा अभी तक किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा अति संवेदनशील जनसंख्या के अन्तर्गत स्क्रीन किये गये व्यक्तियों की शीघ्र अति शीघ्र शत-प्रतिशत निक्षय आईडी बनाने तथा उनकी जाँच व एक्स-रे का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र, सीतापुर का भ्रमण किया गया। यहाँ डा0 मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद की प्रगति सूचनाएं प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद की कुल जनसंख्या 5304008 के सापेक्ष 804359 (15 प्रतिशत) अति संवेदनशील जनसंख्या के रूप में मैपिंग की गयी है जिसके सापेक्ष 886192 (110 प्रतिशत) की स्क्रीनिंग कर ली गयी है। स्क्रीनिंग किये गये समस्त व्यक्तियों की निक्षय आईडी बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की नॉट जाँच तथा शेष सभी का एक्स-रे कराये जाने का कार्य तीब्र गति से चल रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त प्रगति सूचनाओं का गहनता से मूल्याँकन किया गया तथा अभी तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित टीबी मरीजों को गोद लेने संबंधी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी ने 05 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में रेडक्रास से संजीव मेहरोत्रा अध्यक्ष, ललित श्रीवास्तव सचिव, ललित भट्ट एवं हसनैन साजिद सदस्य उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग केन्द्र से इस कार्यक्रम में डा0 मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डा0 श्याम सुन्दर चेस्ट फिजीशियन व उप जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग केन्द्र सीतापुर का भ्रमण करने के उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का भ्रमण किया गया तथा सायं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर भ्रमण की जानकारी दी जाएगी।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर ) महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय पक्का तालाब तीर्थ पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता और किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने एकत्रित होकर महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मार कर निर्मम हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए, विरोध मार्च निकालते हुए लहरपुर गेट, खत्रियाना चौराहा अम्बर सरायं होते हुए तहसील गेट पर पहुँच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए महा राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का सही व सत्य खुलासा किया जाए एवं हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए, पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाए व पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाया जाए। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।