केस दर्ज होने पर प्रधान ने जताया रोष,गांव की सड़क क्षतिग्रस्त करने का विवाद

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विनायका गांव के ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने खजनी थाने में अपने तथा छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज होने पर रोष जताते हुए बताया कि उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताणित किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से मिल कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे।

मूल विवाद की जानकारी देते हुए प्रधान ने बताया कि गांव में गोरखपुर खजनी मार्ग मुख्य सड़क से प्रतिवादी के खेत तक पीडब्ल्यूडी तथा ग्रामसभा द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। बीते

16 नवंबर 24 को प्रतिवादी गांव के निवासी प्रधान की पट्टीदारी के भतीजे द्वारा सड़क के किनारे पटरियों की मिट्टी काट कर अपने खेत में मिला लिया गया था, जिससे रास्ता संकरा हो गया। आमी नदी के किनारे स्थित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का गांव होने के कारण सार्वजनिक मार्ग क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामप्रधान द्वारा उसे रोका गया और इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी। लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच के बाद आख्या भी भेजी गई थी, किंतु प्रतिवादी ने मारपीट और धमकी देने का झूठा आरोप लगाते हुए ग्रामप्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया गया था। उसी मामले में एक बार पुनः केस वापस लेने और समझौता करने के लिए मारपीट और धमकी देने का झूठा आरोप लगाते हुए खजनी थाने में केस दर्ज होने पर ग्रामप्रधान रमेश सिंह ने रोष जताया,उन्होंने कहा कि मूल विवाद की जानकारी तहसील,ब्लॉक और थाने सहित सभी प्रशासनिक एवं जिले के अधिकारियों को दी गई है।गांव के सार्वजनिक विकास में अवरोध पैदा करने वाले लोगों की शह पर यदि इसी तरह झूठे केस दर्ज होते रहे तो प्रधान गांव में किसी भी प्रकार के विकास कार्य कैसे कराएंगे।प्रधान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बेवजह मामले को तिल का ताड़ बना दिया है। प्रतिवादी ने जिस दिन घटना का उल्लेख किया गया है उस दिन मैं पूरे समय अपने घर पर ही मौजूद था और मेरे छोटे भाई उमेश अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे जिसके साक्ष्य भी मौजूद हैं।प्रधान रमेश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नि:ष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।

बता दें कि प्रतिवादी गुड्डू सिंह की तहरीर पर खजनी पुलिस ने प्रधान और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।

*ग्रामप्रधान और भाई पर धमकाने का आरोप, दूसरी बार केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।।पूर्व में हुई मारपीट की घटना में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने और मारपीट के आरोपित ग्रामप्रधान तथा उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के विनायका गांव के ग्रामप्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उमेश सिंह पुत्रगण स्वर्गीय रामलौट सिंह ने गांव के निवासी गुड्डू सिंह को पूर्व में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने धमकी देने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

पीड़ित गुड्डू सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थीं जिससे उनकी आंखों से कम दिखाई देता है, मामले में केस भी दर्ज हुआ था।

उक्त घटना के बाद थाने में दर्ज हुए मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ग्रामप्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उमेश सिंह ने मारपीट की और धमकी दी।

मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है।

*हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने ग्रामप्रधान को मारपीट कर धमकाया*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कठैचा बिंदन गांव के ग्रामप्रधान को हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

थाने में दी गई तहरीर में प्रधान विजय कुमार यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि होली के दिन अपने गांव मंजू देवी पत्नी हरिचंद यादव के घर बैठा था उसी दौरान गांव के हिस्ट्रीशीटर बदमाश शैलेष यादव और गौरव उर्फ गामा यादव ने वहां पहुंच कर मारपीट करते हुए भद्दी गालियां दी और एक हफ्ते के भीतर जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराए ग्रामप्रधान ने सोच-विचार के बाद शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यदि उन्हें कुछ भी होता है तो घटना के लिए नामजद आरोपितों को ही जिम्मेदार समझा जाए। हिस्ट्रीशीटर बदमाश से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3) में केस दर्ज कर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बसपा की सरकार बनने पर ही रुकेंगी दलितों के साथ हो रही हत्या, लूट, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी ,जनपद -गोरखपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में ग्राम -खीरकीटा दुबे, थाना गोला में विगत दिनों दलित सत्यम कुमार की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित प्रमुख माँगो को लेकर मृतक के परिजनों के साथ SSP गोरखपुर से मिला।

ऋषि कपूर ने कहा कि पूरे प्रदेश के भीतर जंगलराज कायम है ।अपराधी सरेआम सड़को पर निर्भिक घूम रहा है,भाजपा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है । उत्तर प्रदेश के अंदर आये दिन खासकर दलितों के साथ हिंसा लूट बलात्कार जैसी घटनाये समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह ही प्रकाष्ठा पर हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश का दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक,ग़रीब, मजदूर, किसान, महिलाएं, नौजवान अपनी रहनुमा, आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाकर अपने उपर हो रहे जुल्मों सितम का संवैधानिक रूप से बदला लेने को आतुर है ।

कपूर ने कहा कि बहन सुश्री मायावती के निर्देश के क्रम में बहुजन समाज पार्टी मृतक सत्यम के परिवार के साथ हर स्तर पर चट्टान की तरह खड़ी है ।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शशिपाल, ओम नारायण पांडे, ईं. मयंक आज़ाद, लक्षण राना, मोहम्मद एज़ाज़, राजेश मलिक, सतेन्द्र कुमार, अमित कुमार समेत तमाम साथी उपस्थित रहें ।

*महिला को मारपीट कर बेटी के साथ घर से निकाला, केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के महिलवार गांव की निवासी स्वर्गीय रामदास बेलदार की बेटी कमलेश की शादी 16 वर्ष पहले 26 फरवरी 2009 को पारंपरिक रूप से संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सोनाड़ी गांव के निवासी स्वर्गीय झीनक बेलदार के पुत्र रमेश के साथ हुई थी। महिला एक 14 वर्ष की बेटी की मां है। महिला की ससुराल से उसके पति, सास, देवर और देवरानियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने उसे बीते 13 अक्टूबर 2024 को मारपीट कर घर से निकाल दिया था, 25 जनवरी 2025 को जब वह अपनी बेटी के साथ ससुराल वापस लौट कर गई तो उसे घर में नहीं जाने दिया गया तथा गालियां देते हुए धक्के मार कर भगा दिया गया।

महिला उत्पीड़न के मामले में खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 88/2025 में बीएनएस की धाराओं 191(2),115(2),352,351(3) तथा 85 के तहत पति रमेश बेलदार देवर चंद्रशेखर, रामलोचन बेलदार सास आरती देवी देवरानी लक्ष्मी देवी और पूनम देवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है, जांच शुरू कर दी गई ह

महात्मा गांधी पी जी कॉलेज और अभियान थियेटर ग्रुप में हुआ समझौता ज्ञापन (एमओयू )

गोरखपुर। महात्मा गांधी पी जी कॉलेज, गोरखपुर और अभियान थियेटर ग्रुप, गोरखपुर के साथ आज समझौता ज्ञापन (एमओयू ) किया गया जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह ने तथा अभियान थियेटर ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष श्री नारायण पाण्डेय ने हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक मंकेश्वर नाथ पाण्डेय, आइक्यूएसी की डायरेक्टर प्रो नमिता कुमार, डॉ शक्ति सिंह, डॉ नितिन कुमार बख्शी तथा अभियान थियेटर ग्रुप के राहुल कुशवाहा की गरिमामय उपस्थिति रही।

महाविद्यालय के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने बताया कि अभियान थिएटर ग्रुप, 2002 में स्थापित और गोरखपुर में स्थित एक सामाजिक-सांस्कृतिक और नाट्य संस्था है जो रंगमंच के पुनरुद्धार और संवर्धन में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है, अभियान रंगमंच की कला और व्यक्तित्व विकास को पोषित करने के लिए कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित करता है।

महात्मा गांधी पी जी. कॉलेज, गोरखपुर में स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह समझौता ज्ञापन सांस्कृतिक और विकासात्मक पहलों के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हुए महाविद्यालय के छात्रों को रंगमंच गतिविधियों और व्यक्तित्व विकास में प्रशिक्षित करने के लिए एक सहयोगी ढांचा स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह ने कहा कि समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य रंगमंच और व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक क्षमताओं, संचार कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इस साझेदारी का उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण करना और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच मंचों में भागीदारी को बढ़ावा देना है।

अखिल भारतीय विद्वत महासभा के विद्वानों द्वारा व्रत पर्व सूची पत्र का हुआ वितरण

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्वत महासभा के विद्वानों द्वारा व्रत पर्व सूची पत्र को आम जनमानस के बीच वितरण किया गया, सर्व प्रथम पंचांग का वितरण कार्य श्री गोरक्षनाथ मंदिर में उपस्थित पं द्वारिका तिवारी को देने से प्रारंभ होकर गीता वाटिका, साहबगंज, गोलघर, बेतियाहाता, एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्वानों द्वारा पंचांग का वितरण किया गया। लोगों ने अखिल भारतीय विद्वत महासभा द्वारा प्रकाशित पंचांग को महत्वपूर्ण बताया। संस्था के संचालक पं देवेन्द्र प्रताप मिश्र ने कहा कि इस वर्ष वासांतिक नौरात्र 30 मार्च से प्रारंभ हो रही है, और आम जनमानस में नौरात्र में अष्टमी तिथि निशा पूजन को लेकर किसी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए इसलिए संस्था ने इस वर्ष विश्व पंचांग से सभी व्रत, पर्व को निरणित किया गया है, संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी द्वारा बताया गया कि इस पंचांग को मात्र एक कैलेंडर न समझे इसको अपने घर का पुरोहित समक्षे, और इस पर पूर्ण विश्वास करें और उपयोग करें। इसी दौरान आचार्य अंकित मिश्र ने कहा कि इस वर्ष पंचांग में ग्रहण पर विशेष प्रकाश डाला गया है, लोग ग्रहण को लेकर भी काफी भ्रमित रहते हैं इस वर्ष स्पष्ट रूप से इस पंचांग में बताया गया है। आचार्य अरविंद मिश्र ने कहा कि ये हमारी संस्था निरन्तर जनहित एवं समाज सेवा के लिए कटिबद्ध रहती है। पं नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्वत महासभा से मन से जुड़े हुए हैं और हमेशा किसी भी सामाजिक कार्य के तत्पर रहूंगा, काफी संख्या में विद्वानों मौजूद रहे।

*दहेज के लिए प्रताणित कर रही सौतेली सास,थाने में शिकायत*

खजनी गोरखपुर।लगभग एक महीने पहले प्रेम विवाह कर अपनी ससुराल में पहुंची नई नवेली दुल्हन को उसकी सौतेली सास दहेज के लिए प्रताणित कर रही है। पीड़िता अपनी दादी सास व श्वसुर के साथ अलग रहती है जिससे वृद्ध दंपति को भी प्रताणित कर रही है। खजनी थाने में पति और दादी सास के साथ पहुंची नव विवाहिता ने प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक महीने पहले खजनी थाना क्षेत्र के रेहरवा गांव की निवासी रही इंदू का प्रेम विवाह रमपुरवां गांव के निवासी अमरनाथ निषाद के पुत्र ओमकार निषाद से हुआ है। प्रेम विवाह होने के कारण इंदू के माता-पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर में विवाह संपन्न करा दिया था। किंतु अब ससुराल में पहुंची दुल्हन को उसकी सौतेली सास दहेज के लिए प्रताणित कर रही है। विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास बर्तन नहीं छूने देती शौचालय का प्रयोग नहीं करने देती, पति-पत्नी दोनों अपने दादी सास और श्वसुर के साथ रहते हैं। जिसके कारण उन्हें भी प्रताणित किया जा रहा है।

खजनी थाने में अपने पति और दादी सास के साथ पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह परेशान हो कर शिकायत दर्ज कराने आई है।

इस संदर्भ में खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

*गांवों कस्बों में नहीं होती नियमित सफाई और छिड़काव*

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के गांवों तथा कस्बों में नियमित सफाई और छिड़काव नहीं होता है। ठंडी का मौसम बदलते ही गांवों गलियों में बिखरे सूखे पत्ते संपर्क मार्गों के किनारे उगी झाड़ियों, खेतों में उगी फसलों के झुरमुट तथा प्लास्टिक की थैलियों के कचरों से मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। होली के त्योहार के बाद इलाके में मच्छरों का प्रकोप बेतहाशा बढ़ गया है, जिनके काटने से लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार भी होते रहें हैं। लोगों को मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाने और अपने आसपास सफाई रखने की सलाह दी जाती है, किंतु इलाके में मच्छर रोधी दवाओं के छिड़काव की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांवों, कस्बों में बीते कई वर्षों से छिड़काव के लिए फागिंग मशीनें नहीं हैं।

पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मियों द्वारा गांवों कस्बों में नियमित सफाई और फागिंग नहीं की जाती। इलाके के केशव सेठ, अशोक गौड़, महेश मोदनवाल, नरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, विरेन्द्र, त्रिपुरारी गुप्ता, मनोज, पिंटू, गणेश, राजेश, सुनील सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते 5/6 वर्षों से ब्लाॅक के 85 गांवों में से किसी भी गांव में मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव नहीं कराया गया है। मच्छरों के कारण बीमारियां फैलने के भय से लोग लंबे समय से छिड़काव की मांग करते आ रहे हैं। इन दिनों घनी आबादी वाले सभी बड़े कस्बों, गांवों में शाम ढलते ही सिर्फ़ मच्छरों का शोर सुनाई दे रहा है। बिना क्वाॅयल जलाए भोजन करना या मच्छरदानी के बगैर रात में सो पाना मुश्किल हो गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अभियान चला कर सफाई कराई जाएगी, मीटिंग में सभी ग्रामप्रधानों को अपने गांव के लिए फागिंग मशीनें ख़रीदने का निर्देश दिया गया था। पुनः एक बार उन्हें निर्देशित किया जाएगा।

सीएम योगी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।इस मौके पर गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नव निर्वाचित कार्यकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,विधायक महेंद्र पाल सिंह,विधायक राजेश त्रिपाठी, विधायक विमलेश पासवान,विधायक प्रदीप शुक्ला, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोगों के साथ हजारो की सख्या में पत्रकार मौजूद रहे।