*ग्रामप्रधान और भाई पर धमकाने का आरोप, दूसरी बार केस दर्ज*
![]()
खजनी गोरखपुर।।पूर्व में हुई मारपीट की घटना में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने और मारपीट के आरोपित ग्रामप्रधान तथा उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के विनायका गांव के ग्रामप्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उमेश सिंह पुत्रगण स्वर्गीय रामलौट सिंह ने गांव के निवासी गुड्डू सिंह को पूर्व में दर्ज मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने धमकी देने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज हुआ है।
पीड़ित गुड्डू सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थीं जिससे उनकी आंखों से कम दिखाई देता है, मामले में केस भी दर्ज हुआ था।
उक्त घटना के बाद थाने में दर्ज हुए मुकदमे में सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ग्रामप्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उमेश सिंह ने मारपीट की और धमकी दी।
मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है।
Mar 19 2025, 18:38