सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात कर बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को बंद करने के फैसले पर उठाए सवाल

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय को कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थानांतरित करने के फैसले पर गंभीर आपत्ति जताई। सांसद ने इस निर्णय को बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय की स्थापना 4 मई 1997 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य पूर्वी भारत के लिए उन्नत मक्का संकर विकसित करना और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना था। इस संस्थान ने बिहार, कोसी-सीमांचल, मिथिलांचल सहित पूरे पूर्वी भारत में मक्का उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन, अब इस संस्थान को कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। सांसद पप्पू यादव ने इस निर्णय को बिहार के किसानों के साथ भेदभावपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "यह फैसला बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय है। इस संस्थान ने पूर्वी भारत के किसानों को मक्का उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे बंद करना या स्थानांतरित करना किसानों के साथ धोखा है।" सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा, "हमने मंत्री जी से आग्रह किया है कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय पूर्ववत कार्यरत रहे।" पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार के किसानों के हित में इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा, "यह संस्थान न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। इसे बंद करना किसानों के साथ धोखा है। हम इस फैसले के खिलाफ लड़ते रहेंगे।" सांसद पप्पू यादव ने बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
500 ग्राम स्मेक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने अन्तर्राजिय ड्रग्स माफिया गिरोह का सफल उद्वेदन किया है । जिसमें तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब बंगाल के कालियाचक से पूर्णिया में ब्राउन शुगर और स्मेक की डिलीवरी के लिए आ रहा था । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल लेकर सभी तस्कर भागने लगे । तभी खादेर कर गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए सभी तस्करों की तार पश्चिम बंगाल के कालियाचक से जुड़ी हुई है जो पूर्णिया में सप्लाई करता था । इस गिरफ्तारी में 14000 रुपये 515 ग्राम स्मेक एक बाइक के साथ-साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए काम चल रहा है ।
पंचायत सरकार भवन स्थल को लेकर सुगवा महानंदपुर पंचायत के जनता और जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोध

बायसी अनुमंडल के सुगवा महानंद पुर पंचायत की जनता पंचायत सरकार भवन के स्थल को लेकर आंदोलन कर रही है। इनका कहना है कि सरकार ने पंचायत सरकार भवन के लिए जो स्थल का चयन किया है वह महानंदा बेसिन के जद में आता है । लिहाजा बनते ही इसके टूटने की संभावना है । साथ ही साल के छह महीने पानी से घिरा रहता है । इस बाबत वरीय अधिकारियो से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से पत्राचार किया गया है । सुगबा महानंद पुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशिद ने बताया कि अगर सरकार और अधिकारी यहां की जनता की बात नही मानती है तो पूर्णिया का चक्का जाम कर देंगे । एक तरफ पंचायत सरकार भवन का निर्माण कर लोगो को सुविधा पहुँचा चाहती है तो दूसरी तरफ पंचायत सरकार भवन के लिए जगह का चुनाव ऐसे जगह कर रही है तो कही से सही नही है ।वही स्थानीय लोगो ने भी सरकार के फैसले को गलत बताया और पंचायत सरकार भवन दूसरे जगह नही बनने तक आन्दोल कि धमकी तक दे डाली ।
सदर विधायक ने बाटे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र,कहा सुशासन में युवाओं को मिल रहा है नौकरी और रोजगार
पूर्णिया रंगभूमि स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण के तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपवंधिक नियुक्ति पत्र राज्य स्तर पर वितरण के साथ साथ मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वितरण समारोह में विधायक विजय खेमका ने अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दिया | जिला शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किये जा रहे स्टालों पर जाकर विधायक अध्यापकों से मिले तथा उन्हें सरकारी नौकरी पाने की बधाई दी | इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी की एनडीए सरकार में बिहार में नौकरी की बहार है | एनडीए सरकार में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी युवा महिला नौजवानों के बीच पचास लाख सरकारी एवं उद्योग सृजित नौकरी देने के लिए संकल्पित है । विधायक ने कहा आज गाँधी मैदान पटना से मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने 51 हजार अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया है तथा जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में पूर्णिया जिला में 2160 नियुक्ति पत्र अध्यापकों को वितरित किया गया | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर बिहार बनाने तथा सबका साथ सबका विकास एवं न्याय के साथ सुशासन की सरकार के लिए संकल्पित है |
भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ी की महिला व बच्चों के साथ खेली होली
पूर्णिया. एक तरफ होली पर सभी लोग उत्साह उमंग से एक दूसरे को रंग लगाते हैं. वहीं दूसरी तरह एक तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से दूर रह जाता है. गरीब तबके के लोग ज्यादातर त्योहार उत्साह और उमंग के साथ नहीं मना पाते है. ऐसे में रविवार को को भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ी की महिला व बच्चों के साथ होली खेली. इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने लड़कियों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चों के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाया. वहीं महिलाओं ने भी भाजपा नेत्री को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. भाजपा नेत्री ने मिठाई भी खिलाई. दरअसल भाजपा नेत्री ने डॉक्टर दिलीप जायसवाल के दूसरे बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी पर झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिलाओं व बच्चियों के साथ होली खेली. मौके पर भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पार्टी के पुनः प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के निर्वाचित होने की खुशी में झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिलाओं के साथ होली खेले हैं. उन्होंने बताया की जो व्यक्ति त्योहार गरीबी के कारण उत्साह और उमंग से नही मना पाता. त्योहार मनाने की असली खुशी इन्ही झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं व बच्चियों के बीच है. इन महिलाओं के साथ होली खेल कर अच्छा लगा और दिल को तसल्ली मिली है. हर साल इन महिलाओं के साथ होली खेलूंगी. वहीं मौजूद महिलाओं ने भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता की तारीफ के साथ काफी सराहा है.
डॉ संजीव कुमार के होली मिलन समारोह में सियासत का लगा ठुमका, जम कर थिड़के लोग

भाजपा नेता डॉ संजीव कुमार ने होली मिलन समारोह कर दिया भाईचारा का संदेश होली मिलन समारोह में थिड़कते नजर आए सभी फोटो पूर्णिया। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार ने पूरे पूर्णिया सदर विधायक सभा क्षेत्र के लोगों के साथ होली मिलन समारोह मनायी।इस होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे होली के गाने सुन कर कोई अपने आपको रोक नहीं पाया। यहां तक सभी को होली रंगों में डुबे देखें कर डॉ संजीव कुमार अपने आपको रोक नहीं पायें और अपने क्षेत्रों के लोगों के साथ थिरकते नजर आयें। इस होली सीए राजीव कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, भाजपा नेत्री नुतन गुप्ता,बिना सुद , विजय कुमार श्रीवास्तव अंजली श्रीवास्तव डॉ अनुराधा सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। होली मिलन समारोह पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के सुमन दास व उनके सहयोगी द्वारा फुलों का माला पहनाकर डॉ संजीव कुमार व डॉ अनुराधा सिन्हा को होली मिलन का बधाई दी। डॉ संजीव कुमार के होली मिलन कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों के साथ साथ संघ विचार परिवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी पहुंचे। डॉ संजीव कुमार के द्वारा आयोजित होली मिलन में अनुशासन की झलक भी देखने को मिली। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि होली मिलन आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए किया हूं। डॉ संजीव कुमार ने सभी को गुलाल लगा कर होली की आग्रीम बधाई दी। इस अवसर पर जदयू के राकेश कुमार, भाजपा के दिलीप कुमार दीपक, अरुणाभ भास्कर उर्फ़ गौतम वर्मा, राजीव रंजन, अरुण कुमार पुलक, जदयू के राजेश कुमार राय, भाजपा के राजीव राय सिविल सोसायटी के अरविंद कुमार सिंह,अनुज कुमार चांद , अरविन्द कुमार झा ,गुफ्तेश, वैदिक पाठक, डॉ सनोज कुमार यादव, रंजन वर्मा,, लालगंज पंचायत से चंदन दास, रंजन घोष, शिल्पी दास ,दीवानगंज से उदय कुमार, आशुतोष उर्फ़ पिन्टू , रानीपत्रा से अभय कुमार, आदि उपस्थित थे।
डॉ दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में एनडीए की होगी अजय बहुमत विजय खेमका
पटना बापू सभागार में बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुनः डॉ दिलीप जायसवाल जी की ताजपोसी पर विधायक विजय खेमका ने बहुत बधाई दी। विधायक ने कहा विगत आठ माह में भाजपा संगठन को धारदार बनाने एवं सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी का कार्य लाजबाब रहा है।श्री खेमका ने कहा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी के अगवानी में पार्टी का काफी विस्तार होगा तथा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड जीत के साथ पुनः सरकार बनाएगी ।विधानसभा सत्र चौथे दिन गुलाबबाग मेला ग्राउंड में चिल्ड्रन पार्क निर्माण हेतु कृषि विभाग की जमीन को परता घोषित करने के लिए ध्यानाकर्षण तथा पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत पतिलवा घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की याचिका एवं भोगा स्थित संजय पोद्दार के घर से छतिया महादलीत टोला तक सड़क पक्कीकरण करने का निवेदन विधायक ने सदन में दिया । भाजपा संगठन पर्व पर प्रदेश परिषद की बैठक में पूर्णिया से काफी बड़ी संख्या में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्तागण भाग लिए ।
डॉ दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी में नूतन गुप्ता के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर डॉक्टर दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया है. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जायसवाल के नाम की घोषणा होते ही खुशी जाहिर करते हुए कहा नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा का चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर डॉक्टर जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. पटना के बापू सभागार में आयोजित बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इससे पार्टी पहले की तुलना में ओर भी मजबूती के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरायेगी. भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर श्री जायसवाल के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटें लाएगी और एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्री जायसवाल सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर श्री जायसवाल पार्टी संगठन को सशक्त करने की भूमिका अदा करेंगे. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हाल के दिनों में ही डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट से यह कहते हुए हाल ही में अपना इस्तीफा दे दिया कि वो पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के मंत्र को फॉलो कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के बनने से हर एक कार्यकर्ताओं में जोश भर आया है. प्रदेश अध्यक्ष के ही नेतृत्व में भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सफल साबित हुआ और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए को 225 सीटें जीत कर सरकाए बनेगी. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर श्री जायसवाल उनके अभिभावक तुल्य हैं. प्रदेश अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले हैं और आगे भी चलेगें.
बिहार सरकार के बजट पर पप्पू यादव का तीखा हमला, कहा - नेता, अधिकारी और माफिया के गठजोड़ को फायदा दिलाने वाला बजट
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा एनडीए सरकार ने सोमवार को अपना अंतिम बजट पेश किया, जिसे पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इस बजट को "नेता, अधिकारी और माफिया के गठजोड़ को फायदा पहुंचाने वाला" बताया और कहा कि इसमें आम जनता के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह बजट निर्माण क्षेत्र में ठेकेदारों और कमीशनखोरी को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें गरीबों, किसानों, मजदूरों और आम जनता के लिए कोई ठोस राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, "सरकार ने एससी-एसटी के अधिकारों को लगातार कुचला है, और अब चुनाव से ठीक पहले उन्हें लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।" सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब तक उन्होंने संसद में आवाज नहीं उठाई, तब तक सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट का सुध तक नहीं लिया। उन्होंने कहा, "पूर्णिया की जनता ने हमें लोकसभा में भेजा, हमने दिन-रात मेहनत की, तब जाकर केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट की मंजूरी दी। अब इस मुद्दे को बजट में शामिल कर जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है।" सांसद ने बिहार के स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की दयनीय स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेफरल अस्पताल और नगर चिकित्सा केंद्र खोलने की बात तो की, लेकिन मौजूदा अस्पतालों की खराब हालत पर कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा, "बिहार में अस्पतालों में 70% कर्मी नहीं हैं, प्राइवेट अस्पताल आम जनता के लिए बोझ बन गए हैं।" शिक्षा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "बिहार में शिक्षा का स्तर बेहद खराब हो चुका है। आठवीं कक्षा के बाद अधिकांश बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं। परीक्षाओं में पारदर्शिता नहीं है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार के बच्चों के लिए एक सपना बन गया है, लेकिन इस मुद्दे को सरकार ने बजट में छूने तक की जरूरत नहीं समझी।" सांसद ने आरोप लगाया कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र, जिसने सरकार को सबसे अधिक वोट दिए, उसे फिर से बजट में नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा, "हर बार की तरह इस बार भी हमारी जनता के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया।" पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने बजट में बिहार के पलायन, बेरोजगारी, उद्योग, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, वृद्धावस्था पेंशन जैसे अहम मुद्दों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा, "सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके लिए दरवाजे बंद कर रही है। खाद-बीज की महंगाई और कालाबाजारी पर कोई ठोस पहल नहीं की गई।" उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टर राज पर भी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार इन समस्याओं पर चुप है। उन्होंने कहा, "इस बजट में आंकड़ों की जादूगरी है, लेकिन जमीनी सच्चाई से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इससे बिहार का भला नहीं होने वाला।" पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इस बजट के जरिए सरकार जनता को गुमराह कर रही है और चुनाव को ध्यान में रखते हुए झूठे वादे कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई बिहार की जनता के हक और अधिकारों के लिए जारी रहेगी।
श्री श्री 108 रविशंकर द्वारा आयोजित महा सत्संग की तैयारी जोडो पर
पूर्णिया के रंग भूमि मैदान में ग्रीन पूर्णिया के संयोजक डा अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली महासत्संग की तैयारी बैठक से लौटने के बाद अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी समाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से उक्त कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की अपील की है। बमबम साह ने कहा कि हम पूर्णिया वासियों के लिए काफी सौभाग्य कि बात है कि डा अनिल कुमार गुप्ता एवं महासत्संग कमिटी के अथक प्रयास से विश्व के देव पुरुष गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी महाराज का पदार्पण और मानव पद्धति पर उक्त महाआयोजन किए जा रहे हैं। बमबम साह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा।

इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला महासचिव पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष संजय पटवा, मनोज दरवे, मुकेश साह, मुकेश मंडल, संयुक्त सचिव पप्पू चौरसिया, , बमबम जयसवाल, मनोज चौधरी, विश्वजीत वर्णवाल, रोहित जयसवाल, मनोज साह, अमित शाह, जय कुमार भगत, अनंत साह, रविन्द्र कुमार, मनोज पोद्दार, अरुण चौरसिया, मुकेश मुकुल, कौशल मांझी, रोकी मांझी, मनीष साह, पवन भगत, राजेश भगत, प्रदीप चौधरी, विक्रम साह, राजेश साह, नरेश साह , नवीन स्वर्णकार, सुमित सोनार, अधिवक्ता प्रिंस पंकज, मिथुन चौधरी इत्यादि अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में सक्रिय होकर जुट गए हैं।