*हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने ग्रामप्रधान को मारपीट कर धमकाया*
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कठैचा बिंदन गांव के ग्रामप्रधान को हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
थाने में दी गई तहरीर में प्रधान विजय कुमार यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि होली के दिन अपने गांव मंजू देवी पत्नी हरिचंद यादव के घर बैठा था उसी दौरान गांव के हिस्ट्रीशीटर बदमाश शैलेष यादव और गौरव उर्फ गामा यादव ने वहां पहुंच कर मारपीट करते हुए भद्दी गालियां दी और एक हफ्ते के भीतर जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराए ग्रामप्रधान ने सोच-विचार के बाद शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यदि उन्हें कुछ भी होता है तो घटना के लिए नामजद आरोपितों को ही जिम्मेदार समझा जाए। हिस्ट्रीशीटर बदमाश से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3) में केस दर्ज कर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Mar 18 2025, 20:05