बसपा की सरकार बनने पर ही रुकेंगी दलितों के साथ हो रही हत्या, लूट, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं
![]()
गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी ,जनपद -गोरखपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में ग्राम -खीरकीटा दुबे, थाना गोला में विगत दिनों दलित सत्यम कुमार की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित प्रमुख माँगो को लेकर मृतक के परिजनों के साथ SSP गोरखपुर से मिला।
ऋषि कपूर ने कहा कि पूरे प्रदेश के भीतर जंगलराज कायम है ।अपराधी सरेआम सड़को पर निर्भिक घूम रहा है,भाजपा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है । उत्तर प्रदेश के अंदर आये दिन खासकर दलितों के साथ हिंसा लूट बलात्कार जैसी घटनाये समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह ही प्रकाष्ठा पर हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश का दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक,ग़रीब, मजदूर, किसान, महिलाएं, नौजवान अपनी रहनुमा, आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाकर अपने उपर हो रहे जुल्मों सितम का संवैधानिक रूप से बदला लेने को आतुर है ।
कपूर ने कहा कि बहन सुश्री मायावती के निर्देश के क्रम में बहुजन समाज पार्टी मृतक सत्यम के परिवार के साथ हर स्तर पर चट्टान की तरह खड़ी है ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शशिपाल, ओम नारायण पांडे, ईं. मयंक आज़ाद, लक्षण राना, मोहम्मद एज़ाज़, राजेश मलिक, सतेन्द्र कुमार, अमित कुमार समेत तमाम साथी उपस्थित रहें ।
Mar 18 2025, 18:59