*महिला को मारपीट कर बेटी के साथ घर से निकाला, केस दर्ज*
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के महिलवार गांव की निवासी स्वर्गीय रामदास बेलदार की बेटी कमलेश की शादी 16 वर्ष पहले 26 फरवरी 2009 को पारंपरिक रूप से संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सोनाड़ी गांव के निवासी स्वर्गीय झीनक बेलदार के पुत्र रमेश के साथ हुई थी। महिला एक 14 वर्ष की बेटी की मां है। महिला की ससुराल से उसके पति, सास, देवर और देवरानियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने उसे बीते 13 अक्टूबर 2024 को मारपीट कर घर से निकाल दिया था, 25 जनवरी 2025 को जब वह अपनी बेटी के साथ ससुराल वापस लौट कर गई तो उसे घर में नहीं जाने दिया गया तथा गालियां देते हुए धक्के मार कर भगा दिया गया।
महिला उत्पीड़न के मामले में खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 88/2025 में बीएनएस की धाराओं 191(2),115(2),352,351(3) तथा 85 के तहत पति रमेश बेलदार देवर चंद्रशेखर, रामलोचन बेलदार सास आरती देवी देवरानी लक्ष्मी देवी और पूनम देवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है, जांच शुरू कर दी गई ह
Mar 18 2025, 18:57