महात्मा गांधी पी जी कॉलेज और अभियान थियेटर ग्रुप में हुआ समझौता ज्ञापन (एमओयू )
![]()
गोरखपुर। महात्मा गांधी पी जी कॉलेज, गोरखपुर और अभियान थियेटर ग्रुप, गोरखपुर के साथ आज समझौता ज्ञापन (एमओयू ) किया गया जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह ने तथा अभियान थियेटर ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष श्री नारायण पाण्डेय ने हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक मंकेश्वर नाथ पाण्डेय, आइक्यूएसी की डायरेक्टर प्रो नमिता कुमार, डॉ शक्ति सिंह, डॉ नितिन कुमार बख्शी तथा अभियान थियेटर ग्रुप के राहुल कुशवाहा की गरिमामय उपस्थिति रही।
महाविद्यालय के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने बताया कि अभियान थिएटर ग्रुप, 2002 में स्थापित और गोरखपुर में स्थित एक सामाजिक-सांस्कृतिक और नाट्य संस्था है जो रंगमंच के पुनरुद्धार और संवर्धन में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है, अभियान रंगमंच की कला और व्यक्तित्व विकास को पोषित करने के लिए कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित करता है।
महात्मा गांधी पी जी. कॉलेज, गोरखपुर में स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह समझौता ज्ञापन सांस्कृतिक और विकासात्मक पहलों के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हुए महाविद्यालय के छात्रों को रंगमंच गतिविधियों और व्यक्तित्व विकास में प्रशिक्षित करने के लिए एक सहयोगी ढांचा स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह ने कहा कि समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य रंगमंच और व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक क्षमताओं, संचार कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इस साझेदारी का उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण करना और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच मंचों में भागीदारी को बढ़ावा देना है।
Mar 18 2025, 18:49