सीएम योगी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।इस मौके पर गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नव निर्वाचित कार्यकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,विधायक महेंद्र पाल सिंह,विधायक राजेश त्रिपाठी, विधायक विमलेश पासवान,विधायक प्रदीप शुक्ला, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोगों के साथ हजारो की सख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

*होली की खुमारी में फीका रहा समाधान दिवस, पहुंचे सिर्फ 13 फरियादी*

गोरखपुर- त्योहारों का असर हमारे दैनिक जीवन में कितना महत्व रखता है, यह शनिवार को तहसील मुख्यालय में आयोजित समाधान दिवस में स्पष्ट नजर आया। एसडीएम राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता तथा दिवस प्रभारी तहसीलदार नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में सिर्फ 13 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। ज्यादातर मामले भूमि विवादों से संबंधित पाए गए। 

मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। एसडीएम और अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश शुक्ल,राम सूरज प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*एसपी सिटी ने मोबाइल वितरण करके दिया होली गिफ्ट*

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने होली गिफ्ट देकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया गोरखपुर जनपद में खोए/ गुम हुए लगभग 43 लाख के 260 मोबाइल सीसीटीएनएस प्रभारी अजीत कुमार ने थानों पर नियुक्त सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के सहयोग/ मदद से मोबाइल बरामद कर गुम हुए मोबाइलों को मोबाइल धारकों को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने मोबाइल सुपुर्द कर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के कार्यकाल में 4 सितंबर 2023 से अब तक एक करोड़ 71 लाख 26728 रुपए के 1032 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल धारकों को मोबाइल दिया जा चुका है आज सबसे अधिक शाहपुर थाना क्षेत्र में 52 मोबाइल सबसे कम पीपीगंज में एक मोबाइल सीसीटीएनएस सेल के ऑपरेटर की मदद से बरामद किया है भारत सरकार ने गुम /खोई मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु सीईआईआर पोर्टल लॉन्च किया है उस पोर्टल पर गायब/ गुम /खोए हुए मोबाइल धारक स्वयं ऑन लाइन रजिस्टर कर सकते हैं इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद मोबाइल मिलने के बाद पुलिस मोबाईल धारक को सूचना देकर ससम्मान मोबाइल सुपुर्द करती है।

एम्स गोरखपुर में ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन

गोरखपुर, एम्स गोरखपुर में कार्यकारी निदेशक और सीईओ मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता, एसएम (सेवानिवृत्त) के मार्गदर्शन में नेत्र रोग विभाग द्वारा ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा जन जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें ग्लूकोमा की प्रगतिशील प्रकृति और समय पर निदान एवं उपचार के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन अकादमिक, प्रो. डॉ. महिमा मित्तल ने ग्लूकोमा की अपरिवर्तनीय प्रकृति पर प्रकाश डाला और इसके आजीवन उपचार की आवश्यकता को रेखांकित किया। चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. डॉ. अजय भारती ने कहा कि ग्लूकोमा के कारण होने वाला अंधापन केवल दृष्टि हानि तक सीमित नहीं रहता, बल्कि रोगी के समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। उन्होंने नियमित नेत्र परीक्षण और समय पर उपचार की महत्ता पर जोर दिया।

नेत्र रोग विभाग की प्रभारी संकाय, डॉ. अलका त्रिपाठी ने बताया कि ग्लूकोमा के जोखिम कारकों में पारिवारिक इतिहास, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आंखों में आघात का इतिहास और अत्यधिक चश्मे का नंबर शामिल हैं। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों को नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ. नेहा सिंह और डॉ. अमित ने ग्लूकोमा के संकेतों और लक्षणों के बारे में जानकारी दी और जागरूकता सप्ताह के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्लूकोमा जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रस्तुत पोस्टरों का मूल्यांकन प्रो. डॉ. अजय भारती और प्रो. डॉ. महिमा मित्तल द्वारा किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नेत्र रोग विभाग की टीम ने शिवपुर और डुमरी खास का सामुदायिक दौरा किया, जहां लोगों को ग्लूकोमा के प्रति सचेत किया गया और नेत्र परीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्लूकोमा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और समय पर जांच एवं उपचार को बढ़ावा देने का सफल प्रयास किया गया।

*मिलजुल कर सौहार्द्र के साथ मनाएं त्योहार-चौकी इंचार्ज*

खजनी गोरखपुर।आगामी होली और रमजान महीने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करते हुए बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी के प्रभारी राकेश पाण्डेय ने कहा कि त्योहार में उपद्रव करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों के साथ सख़्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने लोगों से आपस में मिलजुल कर शांति और आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि होली में हुड़दंग मचाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। बैठक के दौरान अलविदा की नमाज में उपस्थित होने वाले सदस्यों की संख्या, मस्जिदों की वस्तु स्थिति और होलिका दहन के स्थानों की सिलसिलेवार जानकारी भी ली गई, तथा लोगों से सुझाव भी मांगे गए। बैठक में स्थानीय ग्रामप्रधान व्यापारी और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

पीएचसी में फाइलेरिया किट वितरण,एमओआईसी ने 30 फाइलेरिया किट वितरित किए

खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने आज पीएचसी में कैंप लगाकर कुल 30 फाइलेरिया मरीजों को नि:शुल्क फाइलेरिया किट का वितरण किया।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी को आम बोलचाल की भाषा में हांथी पांव की बीमारी भी कहा जाता है। इस बीमारी के रोकथाम के लिए प्रतिवर्ष फाइलेरिया की दवा खानी पड़ती है, जो कि 5 सालों तक निरंतर खाने से फाइलेरिया की बीमारी से लोग अपना बचाव कर सकते हैं। फाइलेरिया की बीमारी एक विशेष प्रजाति के मच्छर काटने से परजीवी संक्रमण के कारण होता है। उन्होंने घाव की देख भाल कैसे करें इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फाइलेरिया रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 30 की संख्या में फाइलेरिया मरीजों को किट का वितरित किया गया है। इस दौरान आईओ अशोक सिंह, डी.एन. सिंह, फार्मासिस्ट के.एम. सिंह, सी. पी. राय, बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी,शौकीन अहमद,बैजनाथ सहित अन्य कर्मचारी एवं संबंधित गांवों की आशाएं मौजूद रहीं।

त्योहारों के दौरान शांति सुरक्षा के लिए पुलिस ने पैदल मार्च किया

खजनी गोरखपुर।मुस्लिम समुदाय के रमजान महीने और हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार होली के मौके पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। क्षेत्रवासियों से इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए आज खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खजनी कस्बे में पैदल मार्च करते हुए सड़क पर आड़े तिरछे और बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान भरा साथ ही स्थानीय लोगों से शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कस्बे में पटरियों पर खड़े ठेले खोमचे हटाने और वाहनों के सुगम आवागमन के लिए मुख्य सड़क को खाली रखने के निर्देश दिए।

इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान इलाके में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपदीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कस्बों में रूट मार्च चलता रहेगा।

खजनी भैंसा बाजार में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, मिठाईयों के नमूने लिए


खजनी गोरखपुर।उपजिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह के निर्देश पर आज नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ खजनी और भैंसा बाजार में स्थित मिठाईयों की दुकानों पर पहुंच कर मिठाईयों के नमूने लिए जांच टीम के पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदार तेजी से अपनी दुकानें बंद करने लगे। खजनी कस्बे में राजकुमार स्वीट हाउस और भैंसा बाजार में शिवम मिष्ठान भंडार पर पहुंच कर मिठाईयों की जांच करते हुए टीम ने राजकुमार स्वीट भंडार 1 किलो खोआ और 1 किलो छेना तथा भैंसा बाजार के शिवम मिष्ठान भंडार से 1 किलो बर्फी के नमूने लिए। दुकान पर बिक रहे लड्डू में रंग की अधिक मात्रा देखकर लगभग 10 किलो लड्डू तत्काल नष्ट कराया। छापेमारी के लिए निकली टीम कई अन्य बाजारों में भी जांच के लिए गई, लेकिन जांच टीम के पहुंचने से पहले ही दुकानें बंद हो गईं, जिससे टीम को निराश लौटना पड़ा। नायब तहसीलदार ने बताया कि होली का त्योहार करीब आते ही बिक्री बढ़ते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं जिसकी जानकारी मिल रही थी। कुछ दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गए हैं, जांच की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

मामूली विवाद में कुल्हाड़ी मारी कर युवक की हत्या

गोरखपुर।राजघाट थाना क्षेत्र के अमरूतानी एरिया में बीती रात लगभग 9 बजे सिकरीगंज थाना क्षेत्र के दुघरा बाजार के मूल निवासी विजय 32 वर्ष की कुल्हाड़ी से मारी कर हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि बीती रात लगभग 9 बजे सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ही मूल निवासी रमेश 52 वर्ष के साथ किसी बात को लेकर विजय का विवाद हुआ था, विजय ने रमेश को 2-4 थप्पड़ मार दिए थे। घटना के बाद आक्रोशित रमेश ने कुल्हाड़ी लेकर विजय पर हमला कर दिया।

धारदार कुल्हाड़ी का वार जानलेवा साबित हुआ और विजय की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचायत नामा भरने के साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि विजय और रमेश दोनों ही अपने घर परिवार से कोई मतलब नहीं रखते थे, हालांकि हत्या की जानकारी मिलते ही विजय के भाईयों ने राजघाट थाने पर पहुंच कर पुलिस से संपर्क किया और कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष राजघाट सदानंद सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

*शिक्षक श्रीप्रकाश त्रिपाठी के असामयिक निधन पर शोक की लहर*

खजनी गोरखपुर।बेसिक शिक्षा विभाग में खजनी ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल झुड़ियां गांव में प्रधानाध्यापक रहे श्रीप्रकाश त्रिपाठी 57 वर्ष का सोमवार को सबेरे लगभग 5 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में असामयिक निधन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह पहले अचानक बीमार होने पर उनका इलाज शुरू हुआ था। जी.बी. सिंड्रोम नामक संक्रमण से पीड़ित होने की जानकारी मिलने पर उन्हें उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार होने की जानकारी मिल रही थी। किंतु अचानक आज सबेरे उनके निधन की सूचना मिलते ही स्वजनों तथा ब्लॉक क्षेत्र के सभी शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।

बड़ी संख्या में उनके पैतृक निवास पर पहुंचे लोगों ने शोक संतप्त स्वजनों को धैर्य बंधाया। सोमवार को गोला बाजार स्थित सरयू नदी के तट पर उनके शव को मुखाग्नि उनके एकलौते पुत्र अमूल्य प्रसाद त्रिपाठी 15 वर्ष ने दी।

निधन की सूचना पर राजेश पांडेय, संतोष तिवारी, संजय मिश्र, रजनीश, राममूरत मौर्य, विजय प्रकाश मिश्र, अजीत यादव, रामानंद मौर्य, उमेश मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, समीर ओझा, सुधीर मिश्र समेत दर्जनों शिक्षकों, सहकर्मीयों, ग्रामवासीयों और स्थानीय लोगों ने अंतिम यात्रा में सम्मिलित हो कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।