भाजपा ने 72 जिलाध्यक्षों का किया ऐलान ,विजय मौर्या को सौंपी गई लखनऊ की कमान

लखनऊ ।भारतीय जनता पार्टी ने करीब दो महीने की मशक्कत के बाद रविवार को यूपी में 72 जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। इस बार पार्टी ने जातीय समीकरण साधने के साथ विपक्ष के पीडीए फॉर्मूले को मात देने की रणनीति अपनाई है। भाजपा ने महिलाओं की भागीदारी पर भी ध्यान रखा है। पार्टी ने छह महिलाओं को जिलाध्यक्ष बनाया है। भाजपा ने युवा चेहरों को तरजीह देते हुए दलित और ओबीसी कार्ड खेला है। भाजपा ने विजय मौर्या को लखनऊ की कमान सौंपी है। आगरा में भाजपा महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की घोषणा हुई है।

आगरा भाजपा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजकुमार गुप्ता को दी गई है। आगरा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया को बनाया गया। वहीं कासगंज की जिम्मेदारी नीरज शर्मा को मिली है। अमेठी जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला को बनाया गया। वहीं मुरादाबाद में पुनः एक बार आकाश पाल जिलाध्यक्ष बने। बुलंदशहर में पार्टी ने फिर विकास चौहान पर भरोसा जताया है। इसके अलावा इटावा की कमान अन्नु गुप्ता को दी गई है। वहीं गाजीपुर की जिम्मेदारी ओमप्रकाश राय को मिली है। ललितपुर का जिलाध्यक्ष हरीशचन्द्र को बनाया गया है। वहीं गिरीश मंडुला मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मंयक गोयल को बनाया गया है। महराजगंज की जिम्मेदारी संजय पांडे को दी गई। उन्नाव का जिलाध्यक्ष अनुराग को बनाया गया है।

जिलाध्यक्षाें की सूची -बुलंदशहर- विकास चौहान,इटावा- अन्नू गुप्ता ,गाजीपुर- ओमप्रकाश राय, ललितपुर - हरिश्चंद्र रावत ,अमेठी- सुधांशु शुक्ला,आगरा- महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ,आगरा जिला- प्रशांत पोनिया, मुरादाबाद- आकाश पाल (रिपीट),मुरादाबाद महानगर- गिरीश भंडुला,कासगंज- नीरज शर्मा , गाजियाबाद महानगर- मयंक गोयल, लखनऊ जिला- विजय मौर्या,रायबरेली- बुद्धि लाल,गोरखपुर जिला अध्यक्ष- जनार्दन तिवारी ,गोरखपुर महानगर अध्यक्ष- देवेश श्रीवास्तव,आजमगढ़- ध्रुव सिंह ,लालगंज- विनोद राजभर,नोएडा- महेश चौहान,गौतम बुद्ध नगर- अभिषेक शर्मा , फिरोजाबाद महानगर - सतीश दिवाकर ,उन्नाव- अनुराग अवस्थी, लखनऊ- आनंद द्विवेदी, मैनपुरी- ममता राजपूत,इटावा- अरुण कुमार गुप्ता,मथुरा- निर्भय पांडेय,मथुरा (महानगर अध्यक्ष) - राजू यादव, इटावा- अन्नू गुप्ता,ललितपुर- हरिश्चंद्र रावत,रामपुर- हरीश गंगवार,बहराइच - ब्रजेश पांडेय (दूसरी बार),फर्रुखाबाद- फतेह चंद्र वर्मा,गाजीपुर- ओम प्रकाश राय,अमेठी- सुधांशु शुक्ला,उन्नाव- अनुराग अवस्थी, हरदोई- अजीत सिंह बब्बन,सुल्तानपुर- सुशील त्रिपाठी,औरैया- सर्वेश कठेरिया,गोरखपुर- जनार्दन तिवारी, कासगंज- नीरज शर्मा,वाराणसी महानगर- प्रदीप अग्रहरि,गाजीपुर- ओमप्रकाश राजभर ,प्रतापगढ़- आशीष श्रीवास्तव,भदोही- दीपक मिश्रा, मछली शहर- डॉ. अजय कुमार सिंह, सुल्तानपुर- सुशील त्रिपाठी, अमेठी - सुधांधु शुक्ल, प्रयागराज गंगापार- निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुनापार- राजेश शुक्ला, प्रयागराज महानगर- संजय शुक्ला,सोनभद्र - नंदलाल गुप्ता, कानपुर महानगर उत्तर- अनिल दीक्षित,कानपुर महानगर दक्षिण- शिवराम सिंह चौहान,कानपुर देहात- रेणुका सचान,कानपुर ग्रामीण - उपेंद्र नाथ पासवान,बहराइच- बृजेश पांडेय (दोबारा), बिजनौर-भूपेंद्र सिंह चौहान 'बॉबी',गोंडा- अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम,संभल—हरेंद्र चौधरी, सहारनपुर- महानगर- शीतल विष्णोई,मुजफ्फरनगर- सुधीर सैनी,झांसी जिला- प्रदीप पटेल, महोबा- मोहनलाल कुशवाह, चित्रकूट- महेन्द्र कोटार्य,संत कबीरनगर- नीतू सिंह,महाराजगंज- अशोक उर्फ़ संजय पांडेय, मऊ- रामाश्रय मौर्य,कुशीनगर- दुर्गेश राय, बस्ती- विवेकानंद मिश्रा,बलिया- संजय मिश्रा,मेरठ महानगर- विवेक रस्तोगी,शाहजहांपुर ज़िला- कृष्ण चंद मिश्रा, शाहजहांपुर महानगर- शिल्पी गुप्ता बनाये गये है।

दूसरी तरफ जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सभी को उज्ज्वल कार्यकाल के लिए बधाई दी है।मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्ष गण को हार्दिक बधाई!पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के सुरक्षा एवं सुशासन के अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।

सवर्ण का उत्पीड़न किसी भी दशा मे सवर्ण आर्मी बर्दास्त नहीं करेगा: अनिल मिश्रा

लखनऊ। संतकबीर नगर के कर्री गाव मे होली के दिन डी जे पर गाना बजाने को लेकर भूमिहार युवको से राजभर युवको से बिबाद होगया,राजभर युवक लाड़ी डंडो से भूमिहार युवको को मारा सरफोड़ दिया, पुलिस ने राजभर युवको की तरफ से मुक़दमा दर्ज करते हुए ,भूमिहार युवको को गिरफ्तार कर लिया,जबकि मार भी भूमिहार हि खाये थे।

पुलिस की एक तर्फी कार्यवाही को सवर्ण आर्मी ने गंभीरता से लेते हुए,बस्ती मण्डल अध्यक्ष अनिल मिश्रा, गोरखपुर जिला अध्यक्ष विनय त्रिपाठी, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच अध्यक्ष संतकाबिर नगर आदित्य राय आज अपने हजारो सवर्ण कार्यकर्ता के साथ पुलिस अधीक्षक खलीलाबाद कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया ,सवर्ण आर्मी बस्ती मण्डल अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस दबाब मे काम कर रही है।

भूमिहार युवको का सर फटा मारे गये फिर भी उनको हि गिरफ्तार किया गया जबकि राजभर युवको ने लाड़ी डंडो से जान लेवा हमला किये थे सवर्ण आर्मी किसी भी परिस्थित मे यह बर्दास्त नहीं करेगी मांग किया की न्याय पूर्ण कार्यवाही करते हुए राजभर् युवको पर भी मुकदमा दर्ज किया जाय यदि चौबीस घंटे मे न्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं की गई तो सवर्ण आर्मी सडक पर उतर जायेगी,बस्ती मण्डल अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा की सवर्ण का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा,साथ हि कहा की वैसे हि आज सवर्ण सबसे उपेक्षित है।

डीजीपी पहुंचे अयोध्या, रामलला और हनुमानगढ़ी में जाकर किया दर्शन पूजन

लखनऊ । महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार सपरिवार अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद रामलला के दरबार में जाकर हाजिरी लगाई। इसके बाद राम मंदिर के निर्माण कार्यो को भी देखा। श्रद्धालुओं के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।

30 मार्च से शुरू होने जा रहा राम नवमी मेला

बता दें कि रामनवमी पर अयोध्या में बहुत बड़ा मेला लगता है। इस दौरान यहां पर भारी भीड़ जमा होती है। इस बार रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कमी न रह जाए। इन्हीं तैयारियों का हाल जानने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में 30 मार्च से रामनवमी मेला शुरू होगा।

राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना

डीजीपी ने राम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी हासिल की। रामनवमी मेला से पहले किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और यातायात का क्या प्लान किया गया है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। चूंकि राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। रामनवमी मेले को लेकर व्यापक स्तर पर की तैयारी की जा रही है। इस दौरान एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष जोर

डीजीपी को अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, विश्राम स्थल और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

रामनवमी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विशेष रूप से ड्रोन कैमरों से निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया जा रहा है।इस दौरान डीजीपी के साथ एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी ने आधिकारियों के संग खेली फूलों की होली

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं डीजीपी प्रशान्त कुमार के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही होली त्यौहार के दिन शुकवार की नमाज भी थी, जिसे शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसी की खुशी में शनिवार को पूरे प्रदेश में पुलिस ने जमकर होली खेली गई।डीजीपी द्वारा शनिवार को कैम्प कार्यालय तिलक मार्ग लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट व अन्य इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उनके अथक योगदान की सराहना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विजलेन्स, पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास निगम, पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल, अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, विशेष सचिव गृह यूपी शासन, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ होली का पर्व सकुशल सम्पन्न होने के बाद अब पूरे प्रदेश में पुलिस खेल रही होली।

लखनऊ पुलिस लाइन में भी शनिवार पुलिसकर्मियों ने खेली होली और जमकर थिरके । पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने भी किया साथी पुलिसकर्मियों के साथ डांस, जमकर खेला रंग‌।बता दें कि होली पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने के बाद पुलिसकर्मी अगले दिन खुद के लिए यह समय निकालते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जहां पहले त्योहार की शांति बनाए रखने के लिए वे पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हैं और फिर निश्चिंत होकर रंगों के इस पर्व का आनंद लेते हैं।

इस बार भी पुलिस लाइन में खास तैयारियां की गई थीं, ताकि सभी पुलिसकर्मी बिना किसी बाधा के इस खुशी को मना सकें।इस खास मौके पर पुलिस लाइन में होली खेलने पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने भी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ शामिल हुए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह में शामिल हुए। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी झूमते नजर आए। इस दौरान सभी ने अपनी वर्दी और पद की औपचारिकता को भूलकर आपसी भाईचारे के साथ रंगों में सराबोर होली मनाई।

होली के पर्व डायल 112 पर दर्ज हुई 84 हजार से अधिक शिकायते

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार के निर्देशन में यूपी-112 प्रणाली का तकनीकी उन्नयन, अन्य आपात सेवाओं से इं‍टीग्रेशन, पीआरवी की संख्या में बढ़ोतरी, कॉलर की गोपनीयता में वृद्धि कर आपात स्थिति में पुलिस की मदद प्राप्त करने के लिए प्रचार-प्रसार माध्यमों से आमजन का आह्वान किया गया।

पिछले वर्ष की तुलना में इवेंट रजिस्ट्रेशन 142 प्रतिशत अधिक

इस कार्रवाई के फलस्वरूप 14 मार्च 2025 को होली के दिन, UP112 Emergency Service पर कुल 84,127 इवेंट्स दर्ज हुए एवं कुल 1,34,617 कॉल्स का उत्तर दिया गया। वर्ष 2024 में कुल 34,704 इवेंट्स ही दर्ज हुए थे, पिछले वर्ष की तुलना में इवेंट रजिस्ट्रेशन 142 प्रतिशत अधिक रहा है। UP 112 Emergency Service के तकनीकी उन्नयन एवं सभी कर्मचारियों के समर्पण भाव से यह असाधारण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ व देश में आपात सहायता का एक अलकल्पनीय प्रतिमान स्थापित हुआ है।

पुलिस कार्रवाई पर हर दिन बढ़ रहा भरोसा

यह तथ्य इस बात का द्योतक है कि आमजन का पुलिस कार्रवाई पर भरोसा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आम दिनों की बात करें तो UP112 Emergency Helpline Services में प्रतिदिन औसतन 34,000 इवेंट्स दर्ज किए जाते हैं, जबकि होली के दिन यह संख्या बढ़कर 84,127 हो गई। चूंकि यूपी पुलिस का दावा है कि कहीं कोई आपदा की स्थिति में पुलिस पहुंचकर लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है। इसीलिए सबसे अधिक लोग डायल 112 पर ही कर रहे है।

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

लखनऊ । राजधानी के विभूतिखंड थानाक्षेत्र में किशोरी के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी शनिवार की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद लखनऊ से बाहर भागने की फिराक में खरगापुर में ट्रेन पकड़ने वाला था कि पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खरगापुर से मुख्य दुष्कर्म का आरोपी भागने की फिराक में था

डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि 15/16 की रात्रि को विभूतिखंड पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला मुख्य आरोपी मो. सरजू शेख हनीमैन क्रासिंग के पास खरगापुर में किसी ट्रेन को पकड़ने वाला है। पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और मुख्य दुष्कर्म आरोपी सरजू को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतू फायरिंग की तो आरोपी के एक पैर में गोली लग गई और घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। मौके पर फोरेंसिक की टीम व अन्य थानों की टीम मौजूद है।

घर के बाहर खेल रही थी किशोरी

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास सात साल की मासूम से सफाई कम्पनी में तैनात मुंशी ने दुराचार किया। घर के बाहर खेल रही मासूम को आरोपी ने टॉफी दिलाने का लालच देकर साथ ले गया था। मुंशी की दरिंदगी का शिकार हुई मासूम बदहवास हालत में घर लौटी। बेटी को देख परिवार वाले सिहर गए। आनन-फानन में विभूतिखंड पुलिस को सूचना दी गई। घर के बाहर खेल रही थी मासूम पुलिस के मुताबिक गोमती नगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे सफाई कर्मी की सात वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी।

टाफी दिलाने के बहाने ले गए झोपड़ी में फिर किया दुष्कर्म

तभी रेलवे स्टेशन पर सफाई का जिम्मा संभालने वाली कम्पनी का मुंशी मो. सरजू शेख आ धमका। आरोपित पहले भी कई बार घर आता था। जिसके कारण मासूम भी उसे पहचानती थी। घर के बाहर खेल रही मासूम को आरोपित सरजू शेख ने टॉफी दिलाने का झांसा दिया। बहला कर वह युवती को अपनी झोपड़ी में ले गया। जहां मासूम के साथ सरजू शेख ने दुराचार किया।घर के बाहर खेल रही बेटी के नजर नहीं आने पर परिवार वाले उसे तलाशने लगे। आस-पास काफी देर तक छानबीन की गई।

किशोरी की हालत देखकर सहम गए परिजन

कुछ देर बाद मासूम बदहवास हालत में घर की तरफ आती दिखाई पड़ी। उसके कपड़ों पर खून लगा था। बेटी की हालत देख परिवार वाले सहम गए। मां के पूछताछ करने पर मुंशी मो. सरजू शेख की करतूत का पता चला। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मासूम का मेडिकल चेकअप कराया गया है। फरार आरोपित मो. सरजू शेख माल्दा टाउन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थी।

अवैध रूप से रहने वाली थाइलैंड की 10 महिलाओं को शक्ति हाईट अपार्टमेंट से पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में अवैध रूप से रहने वाली थाइलैंड की 10 महिलाओं को शक्ति हाईट अपार्टमेंट से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न सभी के अनैतिक कार्यों में संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह और कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।महिलाएं थाईलैंड (Thailand) की नागरिक हैं और बिना वैध दस्तावेजों के यहां शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में रह रही थीं

पूछताछ में पता चला कि वह थाईलैंड की रहने वाली

प्रभारी निरीक्षक चिनहट भरत पाठक ने बताया कि पुलिस को कुछ विदेशी महिलाओं के फ्लैट में अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मल्हौर स्थित शक्ति अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 304-ए में छापेमारी की गई। पूछताछ में पता चला कि वह थाईलैंड की रहने वाली है। तलाशी में फ्लैट से उसका पासपोर्ट और वीजा भी मिला। वह रेंट पर कई महीनों से रह रही थी, अपार्टमेंट स्वामी और महिला के दोस्त अर्चित ने उसे रखा था। दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी।पूछताछ से मिले तथ्यों के आधार पर अन्य फ्लैटों में छापेमारी की गई। उनमें 9 अन्य महिलाएं मिली, सभी महिलाएं थाईलैंड की हैं।

पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से अपार्टमेंट में रखने के आरोप में मल्हौर चौकी प्रभारी की तहरीर पर अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह और कुछ अज्ञात के खिलाफ षड़यंत्र, बीएनएस की धारा 61/318(4) व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 7(1) एव धारा 14 (ए) व विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 धारा 5 का उलंघन की मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जानकारी शासन और दूतावास को दे दी गई है। अपार्टमेंट में मिली थाईलैंड की महिलाओं के नाम कॉमनवान, काटसनी, सुपात्रा टिपसुवॉन, पाफुन, नटजारिन थॉनकॉन, च्यापा रेनासुरा, फानसरी मॉडे, सुप्पॉरन कुक, रनचुक्कॉरन, प्रियॉंट, जेंजिरा बताएं जा रहें हैं।

कई महीनों से रही थी थाइलैंड की महिलाएं

शक्ति हाईट अपार्टमेंट में थाइलैंड की महिलाएं कई महीनों से रह रही थी और इसके बारे में पुलिस व खुफिया विभाग को भनक तक नहीं लगी। बिना किसी सत्यापन के इतनी सारी विदेशी महिलाएं रह रही थी। जबकि लखनऊ पुलिस द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि किरायेदार व नौकर रखने से पहले उसका सत्यापन जरूर करा लें लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने मस्जिदों को ढकवाने पर बीजेपी सरकार को घेरा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने होली के पर्व की देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।

गंगा जमुनी तहजीब के त्यौहार पर नया एंगल दिया जा रहा

उन्होंने कहा कि ये होली का त्यौहार रंगों का है और हम सब एक दूसरे के साथ बैठकर इसे मनाते हैं। इसमें गुझिया से मुहं मीठा कराकर हर समाज के लोग मनाते आ रहे हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में मस्जिदों को ढकवाकर होली पर इस गंगा जमुनी तहजीब के त्यौहार पर नया एंगल दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने इस त्यौहार को भी लोगों में दूरियां बढ़ाने और बांटने का काम किया जा रहा है।

ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने तो नई स्ट्रैटजी बनाई है कि वोट ही न डालने दो किसी को।उन्होंने कहा कि अभी ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, आने वाले समय में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज के खिलाफ नफरत फैलाएंगे। पिछड़ा, दलित, आदिवासी, आधी आबादी और तमाम हमारे अल्पसंख्यक भाई ये मन बना चुके हैं कि पीडीए की ताकत को आगे बढ़ाएंगे। जनता सब देख रही है और आने वाले 2027 चुनाव में बीजेपी का बुरा हाल होगा।

लोगों ने पान पर चर्चा किए जाने का संकल्प लिया

अखिलेश यादव ने कहा कि आर्थिक समाजिक और राजनीतिक भागीदारी कैसे हो, इसको लेकर आज शिव दयाल सिंह चौरसिया को याद करते हुए रणनीति बनाई गई है। इस दौरान उपस्थित चौरसिया समाज के लोगों ने पान पर चर्चा किए जाने का संकल्प लिया। सपा सरकार आने पर इस समाज से जुड़े व्यापार को उठाने का काम किया जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाए। चूंकि इस तरफ योगी सरकार तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सीएम ने दी बधाई

लखनऊ होली के दिन राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार में 60,244 पदों के लिए तकरीबन 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बीते साल अगस्त माह में परीक्षा करवायी गई थी, जिसका परिणाम 13 मार्च को दोपहर एक बजे घोषित कर दिया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं भी दी हैं।उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60,244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं।सीएम ने कहा कि शुचितापूर्ण रीति-नीति और निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षण प्रावधानों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न इस चयन परीक्षा में कुल सामान्य वर्ग के 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

लखनऊ में कल से धारा 163 लागू ,धरना प्रदर्शन पर रहेगी रोक

लखनऊ। राजधानी में आगामी विभिन्न महत्वपूर्ण त्यौहार होली रंगोत्सव, शीतला अष्टमी, अलविदा नमाज, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी, महावीर जयन्ती, अम्बेडकर जयन्ती, गुड फ्राइडे, परशुराम जयन्ती महाराणा प्रताप जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा व विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं तथा विभिन्न राजनैतिक पार्टियों व भारतीय किसान संगठनों एवं प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि से शान्ति व्यवस्था का पूर्णतया अनुपालन कराने के लिए 14 मार्च से नवीन निषेधाज्ञा अंतर्गत धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पूर्व धारा 144 सीआरपीसी) लागू की जाती है।

विधानभवन के आसपास नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कैमरे से शूटिंग पर रोक

इसके अतिरिक्त मार्च से मई माह में विभिन्न महत्वपूर्ण त्योहार,कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षायें लखनऊ में आयोजित होंगी। बिना अनुमति के निर्धारित धरना स्थल (ईको गार्डन) को छोड़कर अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सरकारी दफ्तरों व राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, विधानभवन के आसपास नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कैमरे से शूटिंग, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर-ट्राली, घोडागाड़ी, बैल गाड़ी, भैसा गाड़ी, तांगागाड़ी तथा अग्नि सम्बन्धी उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ, घातक पदार्थ हथियार आदि लेकर आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

किसी भी आयोजन को कराने के लिए अनुमति लेना जरूरी

लखनऊ की सीमा के अन्दर बिना अनुमति के आयोजन (विभिन्न मैचों, मॉल,होटल,रेस्रां परिसर में संगीत कार्यक्रम आदि) जिनसे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना हो, तेज धार वाले तथा नुकीले शस्त्र अथवा आग्नेयास्त्र,ज्वलनशील पदार्थ व हथियार तथा आदि लेकर चलना व सार्वजनिक स्थलों पर पुतला जलाना, अफवाहे फैलाना तथा मौखिक, लिखित, इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना का प्रसारित किया जाना प्रतिबन्धित रहेगा। लखनऊ में वितरण कर्मचारी रखने वाली सभी निजी कम्पनियाँ सेवा प्रदाता व अन्य ऑनलाइन कम्पनियों की जिम्मेदारी होगी कि वितरण कर्मचारियों की नियुक्ति से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करायेंगे।

किरायेदार रखने से पहले पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य

कोई भी मकान मालिक जिनका मकान लखनऊ में स्थित है वह बिना किरायेदार का पुलिस सत्यापन कराये मकान किराये पर नहीं देंगे। निर्देशों का उल्लंघन करने पर यदि वितरण कर्मचारी व किरायेदार द्वारा कोई अपराध कारित किया जाता है या कोई गम्भीर घटना कारित की जाती है और वितरण कर्मचारी,किरायेदार का नाम पता तस्दीक न होने के कारण उसका पता नहीं चल पाता है तो सेवा प्रदाता,मकान मालिक के विरुद्ध भी विधिपूर्ण कार्रवाई की जा सकेगी। नवीन निषेधाज्ञा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षां संहिता का उल्लंघन करना धारा 223 भारतीय न्याय संहिता व अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध माना जायेगा।यह आदेश यदि बीच में वापस न लिया गया तो 12 मई तक लागू रहेगा।