होली के मौके पर अपने पुराने रंग में नजर आए लालू के बड़े लाल तेजप्रताप, पुलिसवाले से लगवाए ठुमके तो सीएम आवास पहुंच कही यह बात
डेस्क : बीते रविवार को बिहार में पूरे धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इसबार लंबे अरसे तकरीबन 9 साल बाद सीएम आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जदयू के सभी बड़े नेता शामिल हुए। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप भी होली के मौके पर अपने पुराने रंग में नजर आए।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर अपने पुरराने अंदाज में कुर्ता फाड़ होली खेले और गाना भी गाते हुए नजर आए। वही उनके जो सुरक्षाकर्मी थे उनको नाचने को कहा और कहा कि अगर नहीं नाचोगे तो सस्पेंड कर देंगे और फिर तेज प्रताप यादव गाना गाएं और जो पुलिसकर्मी थे वह नाचते हुए नजर आए।
![]()
दरअसल तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तेजप्रताप ने समर्थकों और पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली।
![]()
इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव पूरी तरह होली के रंग में नजर आए स्कूटी पर सवार होकर वह अपने पिताजी की आवास से निकालते हुऐ मुख्यमंत्री आवास के पीछे वाले गेट पर पहुंचे और उन्होंने चिल्लाते हुए “ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!” कहा।
इसके बाद, उन्होंने अपने सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से ठुमके लगाने का आग्रह किया और मजाक में कहा कि यदि वह नहीं नाचे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।
वहीं जब यह मामला मीडिया में तूल पकड़ने लगा, तो तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “बुरा न मानो होली है.....आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है...पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है।देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।
Mar 16 2025, 13:02