पहली बार जदयू के नेताओं के साथ होली खेलते नजर आए सीएम नीतीश के बेटे निशांत, राजनीति में इंट्री की चर्चा तेज
डेस्क : बीते रविवार को बिहार में पूरे धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। वहीं लंबे अरसे तकरीबन 9 साल बाद सीएम आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जदयू के सभी बड़े नेता शामिल हुए।
![]()
वहीं इस होली मिलन समारोह में सबसे बड़ी बात यह हुई कि लाइम लाइट और राजनीति से दूर रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पहली बार जदयू नेताओं से मिले और सार्वजनिक रुप से होली खेली। निशांत ने अपने पिता मुख्यमंत्री को अबीर लगा उनका आर्शीवाद लिया। वहीं जदयू के कई बड़े नेताओं के साथ होली खेलते नजर आए। निशांत के इस तरह से सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह मे पहली बार शिरकत करने के बाद बिहार की राजनीति में निशांत के इंट्री की चर्चा तेज हो गई है। यह संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही जदयू में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
![]()
हालांकि, निशांत कुमार ने अभी तक सक्रिय राजनीति में आने के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की उनकी इच्छा स्पष्ट है। उन्होंने पहले ही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से भी अपील की थी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले, पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें लिखा था, “बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत।” इन पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को और तेज कर दिया है कि क्या निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले हैं। एक अन्य पोस्टर में उन्हें होली और रमजान की शुभकामनाएं दी गई थीं और पार्टी में शामिल होने की अपील की गई थी।
Mar 16 2025, 09:49