होली के बाद काम पर लौटने में नहीं होगी परेशानी : रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया एलान, देखिए पूरी लिस्ट

डेस्क : होली के मौके पर परदेश से अपने घर आए लोगों को पर्व खत्म होने के बाद वापस जाने की चिंता घेरे रहती है। इसकी एक वजह यह होती है कि वापसी के टाइम ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और समय से टिकट भी नहीं मिल पाता है। लेकिन इसबार उनके लिए खुशखबरी है।
होली के बाद बिहार से दूसरे राज्यों में जाने वाले प्रवासी कामगारों के लिए रेलवे ने राहत दी है। होली पर्व पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता समेत अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने अपने घर आए हैं।
रेलवे ने उनकी वापसी को सुविधाजनक बनाते हुए पटना से हैदराबाद, दरभंगा से दौराई, सहरसा से अमृतसर समेत अन्य शहरों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्णय लिया हैं।
बिहार की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार से उनकी वापसी शुरू हो जाएगी। ऐसे में रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों के अतिरिक्त कुछ स्पेशल गाड़ियां भी चलाई हैं। ट्रेन नंबर 03253 पटना से हैदराबाद के चर्लापल्ली के लिए 17 और 28 मार्च को दोपहर 3 बजे खुलेगी। यह तीसरे दिन सुबह में साढ़े तीन बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इसी तरह दरभंगा से दौराई (अजमेर) के लिए 05273 स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मार्च को रवाना होगी। यह गाड़ी दरभंगा स्टेशन से दोपहर सवा 1 बजे खुलेगी और अगले दिन रात साढ़े 10 बजे अजमेर के दौराई पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 20 और 30 मार्च को दौराई से रात 11.45 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 15 और 22 मार्च को बीकानेर से सुबह साढ़े 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 3.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04724 17 और 24 मार्च को गुवाहाटी से रात 8.30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन शाम को 5.50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च को सहरसा स्टेशन से शाम 7 बजे खुलेगी और अगले दिन रात सवा दो बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अमृतसर से 18 मार्च को अहले सुबह 4 बजे रवाा होगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
इधर, रेलवे ने पटना-गया रूट पर भी कई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पटना से 31 मार्च तक रोजाना सुबह 10.30 बजे और शाम 6 बजकर 10 मिनट पर गया के लिए ट्रेनें मिलेंगी। वहीं, गया जंक्शन से सुबह 7.10 बजे और दोपहर 2.10 बजे पटना के लिए ट्रेनें मिलेंगी।
Mar 16 2025, 09:48