सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब सरकार चलाने लायक नहीं, इस्तीफा देकर आश्रम खोल लेना चाहिए और आराम करना चाहिए : तेजस्वी यादव
डेस्क : विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और नेता विरोधी दल राबड़ी देवी की भिड़ंत हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी समेत तमाम विपक्षी नेता वाकआउट कर धरने पर बैठ गए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परिषद पहुंचे और राबड़ी देवी को लेकर बाहर निकले। वहीं इस दौरान राबड़ी देवी सीएम को भंगेड़ी और भांग पीकर विधान सभा आने तक की बात कह डालीं। वहीं अब यह मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
![]()
तेजस्वी ने कहा कि, अब सीएम नीतीश पर तरस और दया आती है, इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि कामना करना पड़ता है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें, बार बार इस तरह का, बोली सदन में और हरकतें साफ दिखाता है कि ये नॉर्मल नहीं है, और हमको लगता है कि अब नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा देकर आश्रम खोल लेना चाहिए और आराम करना चाहिए।"
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगातार घटनाएं हो रही है। सदन में भी बैठते हैं तो इशारा करते हैं, तरह तरह के राबड़ी देवी को बिंदी लगाती है इशारा करते हैं आप समझ सकते हैं कि बिंदी पर मुख्यमंत्री इशारा करते हैं। बिंदी क्यों लगाई हुई हो...हम सदन से वो वीडियो निकलवा रहे हैं...।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सदन में बार-बार यह दावा करते हैं कि उन्होंने लोगों को हटाया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार बराबर मेरे पिता लालू प्रसाद पर टिप्पणी करते रहते हैं, जबकि हमारे पिता उनके राजनीति में आने से पहले ही कई बार सांसद और विधायक बन चुके थे। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी मैंने उन्हें दो बार बैठाया है।"
Mar 12 2025, 16:35