मेट्रो का दूसरा टनल तैयार : सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक खुदाई पूरा करने के बाद टीबीएम बुद्ध स्मृति पार्क
डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें मेट्रों से सफर की सुविधा मिलने वाली है। अगस्त माह में पहला मेट्रों पटना में दौड़ने लगेगा। वहीं बीते मंगलवार को पटना मेट्रो का दूसरा टनल भी तैयार हो गया। गांधी मैदान से आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक खुदाई पूरा करने के बाद टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) बुद्ध स्मृति पार्क के सामने बाहर निकल गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार मौजूद रहे।
सीएम नीतीश कुमार टीबीएम ब्रेक थ्रू का बटन दबाया। इसके बाद टनल बोरिंग मशीन कटिंग करते हुए बाहर निकली, जिसका सीएम ने अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का स्वरूप बेहतर ढंग से हमने तैयार करवाया है। इसके निर्माण कार्यों को लेकर हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसको लेकर हमने लगातार अधिकारियों को निर्देश दिया है। पटना मेट्रो रेल परियोजना को ससमय पूर्ण करें, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो।
![]()
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर एक और दो के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी। बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन (6.01 किमी) को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लाइन को 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य है।
![]()
गौरतलब है कि भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम से कार्य प्रारंभ किया गया था, जो आकाशवाणी भूमिगत स्टेशन होते हुए पटना स्टेशन तक पहुंच चुकी है।
Mar 12 2025, 11:07