महिलाओं के लिए खुशखबरी : सुरिक्षत यात्रा के लिए शुरु होने जा रहा पिंक बस सेवा, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पिंक बस की शुरुआत होने जा रही है। यह बस पटना के साथ भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के लिए भी चलेगी। हर शहर में महिला कॉलेज और स्कूल, हॉस्पीटल, रेलवे स्टेशन आदि का ख्याल रखकर मार्ग तय किया गया है। हर रूट में हर घंटे बस घूमेगी।

यह बस सुबह छह से रात नौ बजे तक चलेगी। बस के किराये के साथ बस का मार्ग भी तय कर लिया गया है। किराया छह से 25 रुपये तक होगा। वहीं राजधानी पटना और उसके आसपास की जगहों को पिंक बस से जोड़ा जाएगा।

पटना सिटी से दानापुर तक का एक मार्ग होगा। बाइपास से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, अनीसाबाद, फुलवारी का दूसरा मार्ग होगा। तीसरा बोरिंग रोड से पाटलिपुत्र इलाका, कुर्जी, दीघा आदि से जोड़ेगा। पहले चरण में 20 बस खरीदी गयी है। 10 बस पटना और शेष 10 भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलेगी। बस में कुल 22 सीटें होंगी। जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की निगरानी होगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में बस रोपड़ (पंजाब) से आयेगी और अप्रैल के पहले सप्ताह से चलेगी।

हर सीट के नीचे पैनिक बटन होगी। अगर किसी महिला के साथ किसी तरह की दिक्कतें होती है तो वो पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। पिंक बस पर कंट्रोल करने के लिए कंमांडिंग सेक्शन बनाया जाएगा। कौन सी बस किस रूट में चल रही, इसकी पूरी जानकारी हर पल मिलती रहेगी।

मेट्रो का दूसरा टनल तैयार : सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक खुदाई पूरा करने के बाद टीबीएम बुद्ध स्मृति पार्क

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें मेट्रों से सफर की सुविधा मिलने वाली है। अगस्त माह में पहला मेट्रों पटना में दौड़ने लगेगा। वहीं बीते मंगलवार को पटना मेट्रो का दूसरा टनल भी तैयार हो गया। गांधी मैदान से आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक खुदाई पूरा करने के बाद टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) बुद्ध स्मृति पार्क के सामने बाहर निकल गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार मौजूद रहे।

सीएम नीतीश कुमार टीबीएम ब्रेक थ्रू का बटन दबाया। इसके बाद टनल बोरिंग मशीन कटिंग करते हुए बाहर निकली, जिसका सीएम ने अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का स्वरूप बेहतर ढंग से हमने तैयार करवाया है। इसके निर्माण कार्यों को लेकर हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसको लेकर हमने लगातार अधिकारियों को निर्देश दिया है। पटना मेट्रो रेल परियोजना को ससमय पूर्ण करें, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो।

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर एक और दो के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी। बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन (6.01 किमी) को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लाइन को 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य है।

गौरतलब है कि भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम से कार्य प्रारंभ किया गया था, जो आकाशवाणी भूमिगत स्टेशन होते हुए पटना स्टेशन तक पहुंच चुकी है।

होली की शुरु हुई धूम : होली मिलन समारोह में श्रम मंत्री ने गाए गीत, स्वास्थ्य मंत्री ने बजाया ढोलक

डेस्क : दो दिन बाद रंगों का त्योहार होली है, जिसकी धूम अभी से मचने लगी है। समाजिक संस्थानों और राजनीतिक दलों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन जारी है। जिसमें प्रदेश के मंत्री और राजनेता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और खूब मस्ती कर रहे है।

इसी कड़ी में सामाजिक संस्था अखिल विप्र कल्याणम की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया।

समारोह में चटख रंग तब चढ़ा जब स्वास्थ्य मंत्री ने ढोलक बजाया और श्रम मंत्री ने होली के गीत गाये। मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजन की सराहना की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सामाजिक संस्था अखिल विप्र कल्याणम को सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का वाहक बनेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि समाज को जोड़ने के प्रयास में होली की महत्वपूर्ण भूमिका है।

समारोह में श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, भाजपा के संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया, विधायक संजीव चौरसिया एवं संस्था के संरक्षक मृत्युजंय झा आदि ने शिरकत की। संचालन अमित पाराशर एवं रचना झा ने किया।

बड़ी खबर: 10 हजार रुपए घूस लेते दरोगा को निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा


डेस्क : बिहार के पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक भ्रष्ट दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक़ एस.आई ओमप्रकाश गौतम को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह भ्रष्ट दारोगा कई लोगों से रिश्वत ले चुके था. लोग इससे बेहद परेशान थे जिसके बाद इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई. जिस आधार पर निगानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पटना से सीधे बगहा के भैरोगंज पहुँच गई और इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद इलाके में इस गिरफ्तारी की बात फ़ैल गई और लोगों में हड़कंप मच गया.

बता दें कि जैसे ही यह बात फैली, क्षेत्र के काफी लोग इसका जश्न मनाने लगे। क्योंकि लोग इस भ्रष्ट दारोगा से काफी समय से त्रस्त चल रहे थे. इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिनसे दारोगा ने जबरदस्ती पैसे की उगाही की थी. इस गिरफ्तारी को लेकर लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

बिहार बजट सत्र : विधान परिषद ने विपक्ष ने उठाया कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल, सीएम नीतीश कुमार ने खुद दिया जवाब

डेस्क : बिहार विधानमंडल के दोनों ही सदनों में विपक्ष भ्रष्टाचार, अपराध, नौकरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के ऊपर हमलावर है। महागठबंधन ने पिछले दिनों विधायक दल की बैठक बुलाई थी और सरकार को घेरने की रणनीति तय की थी। जिसके बाद विपक्षी गठबंधन के विधायक सदन के भीतर और बाहर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।

विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी ने अपराध का मामला मजबूती के साथ उठाया। इस दौरान सीएम नीतीश सदन में मौजूद थे। आरजेडी एमएलसी नागेंद्र कुमार ने डुमरिया की एक घटना का जिक्र किया।

जिसपर सदन में मौजूद सीएम नीतीश ने खड़े होकर जवाब दिया। सीएम ने कहा कि राज्य में जहां भी कोई घटना होती है, वहां तत्काल कारवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि मैं खुद संज्ञान लेकर उसपर कार्रवाई करता हूं। आप मामले की लिखकर जानकारी दीजिए उस पर तत्काल कारवाई करूंगा।

बिहार के युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी, इतने हजार शिक्षकों की और होगी बहाली

डेस्क : बिहार में इनदिनों सरकार ने नौकरी का पिटारा खोल रखा है। सबसे अधिक बहाली शिक्षक के पद पर हो रही है। बीते दिनों पटना के गांधी मैदान में बड़े पैमान पर बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। वहीं इसी बीच एक और बड़ी खुशखबरी है। 

बिहार में 13700 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को विधानसभा में दी।

शिक्षा मंत्री तृतीय अनुपूरक बजट पर शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही अनुकंपा पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी। विद्यालय में छोटे-मोटे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार रुपये तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। हालांकि वे विकास के बड़े कार्य नहीं करा सकेंगे। यह अधिकार उनके पास अब नहीं रहेगा। जिलाधिकारी के स्तर से या फिर मुख्यालय स्तर से ही ऐसे कार्य होंगे। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार में शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय थी। न शिक्षक थे न अन्य कोई संसाधन। बजट भी महज 4 हजार करोड़ का। नीतीश सरकार बनने के बाद शिक्षा प्रक्षेत्र का कायापलट हो गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज शिक्षा विभाग का बजट लगभग 61 हजार करोड़ का हो चुका है। शिक्षकों की कमी दूर की गयी। विद्यालयों में नए वर्ग कक्ष बनाए गए, विद्यालयों के नए भवन बने। सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है। इसी तरह 50 केन्द्रीय विद्यालयों में जिन 12 के पास जमीन नहीं हैं, उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी।

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही, सदन के अंदर स्पीकर ने माले विधायक को यह कहकर कराया शांत

डेस्क : बिहार विधानमंडल के दोनों ही सदनों में विपक्ष भ्रष्टाचार, अपराध, नौकरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के ऊपर हमलावर है। महागठबंधन ने पिछले दिनों विधायक दल की बैठक बुलाई थी और सरकार को घेरने की रणनीति तय की थी। जिसके बाद विपक्षी गठबंधन के विधायक सदन के भीतर और बाहर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।

वहीं बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज आठवें दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। आज भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया और आरक्षण चोर कुर्सी छोड़ के नारे लगाए।

वहीं सदन में में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने आज जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने माले विधायकों से कहा, समय आने पर अपनी बात को उठाइएगा। आप पर हम कितना भरोसा करते हैं, आपको देखकर मुझे एक शेर याद आ रहा है। यह कहकर स्पीकर ने माले विधायकों को अपनी सीट पर बिठा दिया। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत की। पहला सवाल भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद का है।

होली के मौके पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा को होंगे पुख्ता इंतजाम, सुरक्षाबलों की होगी तैनाती


डेस्क : होली के मौके पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि होली को लेकर हर जिले के थानों में शांति समिति की बैठक शुरू हो गयी है। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिये गए हैं। होली को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। केंद्रीय बलों एवं रैफ की कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है। 

डीजीपी ने जनता से होली को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ न हो, जिससे हर्ष और उल्लास मातम में बदल जाए। किसी घटना में बदल जाए या कोई घायल हो जाए। पूरे होश हवास और पूरी चेतना के साथ होली मनाएं। नशा का सेवन न करें और कोई ऐसी हरकत नहीं करें, जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो जाए।

डीजीपी ने उन्होंने जुमा के नमाज को लेकर कहा कि इसके लिए शांति समिति की बैठकें की गयी हैं। जुमा का नमाज हर सप्ताह होता ही है। स्थानीय प्रशासन ऐसा करें कि सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे और सभी लोग अपने-अपने त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जुमा में कोई प्रदर्शन तो होता नहीं है। इस दिन रूटीन तौर पर नमाज अदा की जाती है। सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराबबंदी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। होली के पूर्व बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी भी की गयी है।

बजट सत्र : सोमवार को सदन में पुल निर्माण और ग्रामीण सड़क अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सर्वाधिक सवाल, मंत्री ने दिया यह जवाब


डेस्क : बीते सोमवार को बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में ग्रामीण क्षेत्रो में पुल-पुलिया और सड़क अतिक्रमण को लेकर सबसे अधिक सवाल किए गए। जिसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दिया। 

ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत विभिन्न जिलों में पुल निर्माण को निवेदिता सिंह, शशि यादव, रेखा कुमारी, अशोक कुमार अग्रवाल, अफाक अहमद खां और अजय कुमार सिंह ने सवाल किए। शशि यादव के बहादुरपुर में कमला नदी पर पुल निर्माण के सवाल पर मंत्री ने कहा कि दरभंगा के संचालन समिति द्वारा पुल व पुलियों की प्राथमिकता सूची में इसे शामिल किया गया है। निधि की उपलब्धता के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

वहीं, निवेदिता सिंह के सवाल पर कहा कि जिला संचालन समिति रोहतास की ओर से चेनारी अंतर्गत चयनित योजनाओं की सूची में ग्राम बकनौरा व अकबरपुर को जोड़ने के लिए अवसानी नदी पर पुल निर्माण की योजना शामिल है। प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। प्राथमिकता के क्रम के अनुसार मंजूरी प्रदान कर पुल निर्माण करा लिया जाएगा।

विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान डॉ. संजीव सिंह के प्रश्न पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अप्रैल में ग्रामीण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके पहले इसी माह गृह सचिव के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम भी जुड़ेंगे। इसमें ग्रामीण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया जाएगा।

इसके पूर्व उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के अधीनस्थ सभी सड़कों पर सुगम यातायात के लिए सरकार इसे अतिक्रमण मुक्त रखने का विचार रखती है। यह एक सतत प्रक्रिया है। ग्रामीण सड़कों पर अतिक्रमण का मामला संज्ञान में आते ही संबंधित जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई होती है। इस जवाब से प्रश्नकर्ता एवं अन्य सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ग्रामीण कार्य विभाग की प्राथमिकता ग्रामीण सड़कों के गड्ढे भरवाना रहा। इसके बाद, मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पुल-पुलियों के निर्माण किए जाने और करीब 25 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को बनवाना रहा है। सरकार की ओर से ग्रामीण सड़कों के अतिक्रमण की समस्या को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

मौसम का मिजाज : होली के दौरान गर्मी करेगी परेशान, इतने डिग्री रह सकता है तापमान


डेस्क : बिहार के मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है। बीते दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख होने लगा है। वहीं इस बार होली के दौरान ही गर्मी से परेशान होने की संभावना जताई जा रही है। 

मौसम विभाग के अनुसार, होली पर 34 से 36 डिग्री के बीच तापमान रहेगा। प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ने का पूर्वानुमान है। न्यूनतम तापमान में पांच दिनों के दौरान एक से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार है। 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार होली के पूर्व मौसम में थोड़े बहुत बदलाव के आसार हैं। 12 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिसका आंशिक प्रभाव अप्रत्यक्ष रूप से बिहार पर भी दिख सकता है।

सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में पुरवा के प्रवाह से मौसम सामान्य बना रहा। पटना समेत 15 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस तो 33.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, छपरा को छोड़ कर पटना सहित शेष शहरों के न्यूनतम पारा में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री की वृद्धि के साथ 19.5 डिग्री दर्ज किया गया और 13.0 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।