संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री का फुसरो में किया गया पुतला दहन
मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के इंटक, एटक, सीटू, एक्टू से संबद्ध यूनियनों के द्वारा एटक के वरीय नेता चन्द्र शेखर झा की अध्यक्षता में फुसरो बैंक मोड़ मे केन्द्रीय बजट के विरोध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इंटक के वरीय नेता श्यामल कुमार सरकार और एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि केन्द्रीय बजट मजदूर और किसान विरोधी है। सरकार मजदूर विरोधी 4 श्रम संहिता को लागू करने पर आमादा है। कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के अधिकारों पर प्रहार कर रही है। सीटू नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि 44 श्रम कानूनों की जगह चार श्रम कोड लाए जा रहे हैं।
उन्होने मजदूरो को एकजुट होने की अपील किया।इसके पूर्व पुराना बीडीओ आफिस से बैंक मोड फुसरो तक जुलूस निकाला गया। मौके पर जय नारायण महतो, हरेंद्र प्रसाद सिंह, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह , प्रताप सिंह, वृज बिहारी पांडेय, जितेंद्र दूबे, उत्तम सिंह, जयराम सिंह, परवेज अख्तर, पंचानन मंडल, सुजीत कुमार घोष, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जयनाथ मेहता, पंकज महतो, बालेश्वर गोप, अजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, प्रदीप सिंह, विजय कुमार भोई, भुनेश्वर केवट, कुंज बिहारी प्रसाद ,अरुणजय सिंह ,रईस आलम, रफिक अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद हुए।
Mar 11 2025, 23:18