मिर्ज़ापुर: कूटरचित व फर्जी दस्तावेज के आधार पर लालगंज में भूमि कब्जा करने का चल रहा खेल
मिर्ज़ापुर। जिले के लालगंज तहसील में कूटरचित वह फर्जी दस्तावेजों के बल पर जमीन कब्जा करने का खेल खेला जा रहा है, इसमें कुछ महिलाओं को आगे करते हुए ढ़ाल बनाया जा रहा है, ताकि विवाद की स्थिति में महिलाओं को आगे खड़ा किया जा सके। सोमवार को इस बात का खुलासा करते हुए लालगंज के कोल्हुआ गांव से आए दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बड़ा आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे महिला पुरुषों ने बताया कि वह लालगंज तहसील क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के निवासी हैं। जिनकी जमीन उनके पाटीदार दबंगई व सरहंगई के बल पर अब तरीके से हथियाना चाहते हैं। जिसके तहत बीते दिनों एक महिला के माध्यम से झूठे व असत्य तथ्यों के आधार पर साजिश रच कर दुष्प्रचार किया गया जो सत्यता से परे है। उक्त गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार गीता देवी, मनीष कुमार ने बताया कि उनके विपक्षी उनकी भूमि को आराजियात कब्जा कर लिया है।उनकी दो छोटी बच्चियों का अपहरण कर हत्या करने की फिराक में रहें हैं, लेकिन विफल हुए हैं जिससे उनका परिवार सदैव भयभीत रहता है। जिसका मामला भी दर्ज कराया गया था। लेकिन इलाकाई पुलिस की सांठगांठ से सभी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। आरोप लगाया कि उनके विपक्षी अपनी बहू को आगे कर झूठा प्रार्थना पत्र दिलाकर उन लोगों की जमीन को कब्जा करने का मंसूबा पाले हुए हैं जबकि वह जमीन उनकी पुश्तैनी बाप दादा के जमाने से चली आ रही है। जिसमें उनके द्वारा मौजूदा समय में सरसों उगाई गई है। जिसे फर्जी दस्तावेज और कुटरचित कागजादों के जरिए अपना नाम भूलेख में अंकित कराकर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ितों ने लालगंज तहसील में चल रहे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूलेखों में अपना नाम अंकित कराकर तथा फर्जी बैनामा के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर जमीन कब्जा करने की लगी होड़ के संदर्भ में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि इस कार्य में कुछ भू-माफिया और जमीनों की खरीद फरोख्त में लगे हुए लोग पहले मामले को विवादित बनाते हैं फिर इसके बाद जमीन को हड़पने की साजिश शुरू कर देते हैं। इस खेल का खुलासा किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र में शांति और अमन चैन बना रहे।
Mar 11 2025, 15:36