बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही, सदन के अंदर स्पीकर ने माले विधायक को यह कहकर कराया शांत
डेस्क : बिहार विधानमंडल के दोनों ही सदनों में विपक्ष भ्रष्टाचार, अपराध, नौकरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के ऊपर हमलावर है। महागठबंधन ने पिछले दिनों विधायक दल की बैठक बुलाई थी और सरकार को घेरने की रणनीति तय की थी। जिसके बाद विपक्षी गठबंधन के विधायक सदन के भीतर और बाहर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।
![]()
वहीं बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज आठवें दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। आज भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया और आरक्षण चोर कुर्सी छोड़ के नारे लगाए।
वहीं सदन में में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने आज जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने माले विधायकों से कहा, समय आने पर अपनी बात को उठाइएगा। आप पर हम कितना भरोसा करते हैं, आपको देखकर मुझे एक शेर याद आ रहा है। यह कहकर स्पीकर ने माले विधायकों को अपनी सीट पर बिठा दिया। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत की। पहला सवाल भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद का है।
Mar 11 2025, 13:17