होली के मौके पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा को होंगे पुख्ता इंतजाम, सुरक्षाबलों की होगी तैनाती


डेस्क : होली के मौके पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि होली को लेकर हर जिले के थानों में शांति समिति की बैठक शुरू हो गयी है। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिये गए हैं। होली को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। केंद्रीय बलों एवं रैफ की कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है। 

डीजीपी ने जनता से होली को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ न हो, जिससे हर्ष और उल्लास मातम में बदल जाए। किसी घटना में बदल जाए या कोई घायल हो जाए। पूरे होश हवास और पूरी चेतना के साथ होली मनाएं। नशा का सेवन न करें और कोई ऐसी हरकत नहीं करें, जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो जाए।

डीजीपी ने उन्होंने जुमा के नमाज को लेकर कहा कि इसके लिए शांति समिति की बैठकें की गयी हैं। जुमा का नमाज हर सप्ताह होता ही है। स्थानीय प्रशासन ऐसा करें कि सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे और सभी लोग अपने-अपने त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जुमा में कोई प्रदर्शन तो होता नहीं है। इस दिन रूटीन तौर पर नमाज अदा की जाती है। सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराबबंदी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। होली के पूर्व बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी भी की गयी है।

बजट सत्र : सोमवार को सदन में पुल निर्माण और ग्रामीण सड़क अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सर्वाधिक सवाल, मंत्री ने दिया यह जवाब


डेस्क : बीते सोमवार को बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में ग्रामीण क्षेत्रो में पुल-पुलिया और सड़क अतिक्रमण को लेकर सबसे अधिक सवाल किए गए। जिसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दिया। 

ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत विभिन्न जिलों में पुल निर्माण को निवेदिता सिंह, शशि यादव, रेखा कुमारी, अशोक कुमार अग्रवाल, अफाक अहमद खां और अजय कुमार सिंह ने सवाल किए। शशि यादव के बहादुरपुर में कमला नदी पर पुल निर्माण के सवाल पर मंत्री ने कहा कि दरभंगा के संचालन समिति द्वारा पुल व पुलियों की प्राथमिकता सूची में इसे शामिल किया गया है। निधि की उपलब्धता के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

वहीं, निवेदिता सिंह के सवाल पर कहा कि जिला संचालन समिति रोहतास की ओर से चेनारी अंतर्गत चयनित योजनाओं की सूची में ग्राम बकनौरा व अकबरपुर को जोड़ने के लिए अवसानी नदी पर पुल निर्माण की योजना शामिल है। प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। प्राथमिकता के क्रम के अनुसार मंजूरी प्रदान कर पुल निर्माण करा लिया जाएगा।

विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान डॉ. संजीव सिंह के प्रश्न पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अप्रैल में ग्रामीण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके पहले इसी माह गृह सचिव के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम भी जुड़ेंगे। इसमें ग्रामीण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया जाएगा।

इसके पूर्व उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के अधीनस्थ सभी सड़कों पर सुगम यातायात के लिए सरकार इसे अतिक्रमण मुक्त रखने का विचार रखती है। यह एक सतत प्रक्रिया है। ग्रामीण सड़कों पर अतिक्रमण का मामला संज्ञान में आते ही संबंधित जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई होती है। इस जवाब से प्रश्नकर्ता एवं अन्य सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ग्रामीण कार्य विभाग की प्राथमिकता ग्रामीण सड़कों के गड्ढे भरवाना रहा। इसके बाद, मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पुल-पुलियों के निर्माण किए जाने और करीब 25 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को बनवाना रहा है। सरकार की ओर से ग्रामीण सड़कों के अतिक्रमण की समस्या को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

मौसम का मिजाज : होली के दौरान गर्मी करेगी परेशान, इतने डिग्री रह सकता है तापमान


डेस्क : बिहार के मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है। बीते दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख होने लगा है। वहीं इस बार होली के दौरान ही गर्मी से परेशान होने की संभावना जताई जा रही है। 

मौसम विभाग के अनुसार, होली पर 34 से 36 डिग्री के बीच तापमान रहेगा। प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ने का पूर्वानुमान है। न्यूनतम तापमान में पांच दिनों के दौरान एक से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार है। 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार होली के पूर्व मौसम में थोड़े बहुत बदलाव के आसार हैं। 12 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिसका आंशिक प्रभाव अप्रत्यक्ष रूप से बिहार पर भी दिख सकता है।

सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में पुरवा के प्रवाह से मौसम सामान्य बना रहा। पटना समेत 15 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस तो 33.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, छपरा को छोड़ कर पटना सहित शेष शहरों के न्यूनतम पारा में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री की वृद्धि के साथ 19.5 डिग्री दर्ज किया गया और 13.0 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान पर गरमाई सियासत, राबड़ी देवी के अब तेजस्वी यादव का सामने आया यह बड़ा बयान

डेस्क : बीजेपी के बड़बोले विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने आज एक ऐसा बयान दिया है जिसपर प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है। हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान कलेजा मजबूत कर के ही घर से बाहर निकले इसपर पहले राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

तेजस्वी ने तो बचौल की बखीया उधेड़ दी और यहां तक कह दिया कि बचौल या उसके बाप का राज है क्या? तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा किबीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने मुसलमानों के प्रति जो बयान दिया है कि वह होली में बाहर न निकलें, यहां कोई बचौल या उनके बाप का राज है क्या? ये बचौल होता कौन है? कैसे इस तरह का बयान दे सकता है। सरकार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। महिलाएं जब अपने सम्मान की बात उठाती हैं तो दलित और अति पिछड़ा महिलाओं को डांट देते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हिम्मत है बचौल को बुलाकर डांटने की, कहां गायब हो गए हैं मुख्यमंत्री। उनको किसी चीज से कोई मतलब ही नहीं है। जेडीयू पर संघ और बीजेपी के संगत का असर हो गया है। मुख्यमंत्री को कोई लेना देना नहीं है, सब कोई जाए भांड में मुख्यमंत्री कुर्सी की जुगाड़ में। मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब रह गया है।

बड़ी खबर : बिहार के इस शहर में तनिष्क के शो-रुम में 25 करोड़ की ज्वेलरी की लूट, मचा हड़कंप

डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपराधियों ने जमकर लूटपाट मचाया है। बेखौफ अपराधियो ने आरा शहर स्थित तनिष्क शो-रुम में तकरीबन 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल व्याप्त है। यह लूटकांड प्रदेश के अबतक के सबसे बड़ा ज्वेलरी लूट बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शॉप में घुसकर बड़ी लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। छह हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।

घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घटी। शो रूम के नियमों के अनुसार, एक बार में चार से अधिक ग्राहक प्रवेश नहीं कर सकते। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने योजना बनाई। पहले दो अपराधी अंदर दाखिल हुए, फिर जब छठा अपराधी भी भीतर आया, तो उसने पिस्टल तानकर मैनेजर को काबू में कर लिया।

अपराधियों ने पूरे आधे घंटे तक उत्पात मचाया। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया गया और शटर को अंदर से बंद कर दिया गया, ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके। इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड से उसकी बंदूक भी छीन ली और उसके साथ मारपीट की।

भोजपुर के एसपी राज के अनुसार, एसएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है, और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

बिहार बजट सत्र : विधान परिषद मे मंत्री पर भड़के अब्दुल बारी सिद्दकी, जमकर लगाई क्लास

डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार से कई सवालोका जवाब मांगा है। सत्र की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा के बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। वहीं प्रश्नकाल के दौरान विधान सभा में जहां स्पीकर राजद विधायक पर भड़क गए। वहीं विधान परिषद में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने मंत्री अशोक चौधरी की जमकर क्लास लगा दी।

बिहार विधान परिसद् में परिषद् में पंचायती विभाग में हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी से सवाल किया। उन्होंने सरकार से कहा कि डेट के साथ बताए कि इस मामले में कब कार्रवाई होगी। राजद एमएलसी ने केदार प्रसाद से इस मामले में सवाल किया, लेकिन बीच में मंत्री अशोक चौधरी बोलने लगे। जिसको लेकर राजद एमएलसी ने अशोक चौधरी की क्लास लगा दी।

अशोक चौधरी को चेतावनी देते हुए राजद एमएलसी ने कहा कि आपके विभाग का सवाल नहीं है तो आप बीच में बोलने वाले आदत हो छोड़िए।

बिहार बजट सत्र : राजद विधायक के आरोप पर गरम हुए विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, कहा-आपकी मर्जी से नहीं चलेगा....

डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार से कई सवालोका जवाब मांगा है। सत्र की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा के बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। वहीं प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक औऱ अध्यक्ष नंद किशोर यादव में जमकरतू-तू-मैं-मैं हुई। ललीत यादव ने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाया। जिसपर विधान सभा अध्यक्ष भड़क गए।

दरअसल, प्रश्न काल के दौरान अध्यक्ष सीरियल नंबर से विधायकों का सवाल पूछने के लिए नाम ले रहे थे। वहीं जब स्पीकर ने राजद विधायक ललीत यादव का नाम लिया तो वो सदन में मौजूद नहीं थे। जिसके बाद अध्यक्ष आगे बढ़ गए औऱ अगले विधायक ने सवाल पूछा। जिसके बाद ललीत यादव सदन में पहुंचे और अध्यक्ष से सवाल पूछे की मांग करने लगे। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि हमने आपको नाम लिया था आप सदन में मौजूद नहीं थे अब हम पीछे नहीं जाएंगे।

जिसपर राजद विधायक ने अध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया। जिससे अध्यक्ष भड़क गए फिर दोनों को बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ।

अध्यक्ष ने कहा कि हमने आपका नाम लिया था आप नहीं थे फिर मैं आगे बढ़ गया। अध्यक्ष के माना करने के बाद भी राजद विधायक हंगामा कर रहे थे। राजद विधायक ने अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाया तो अध्यक्ष गुस्सा गए और राजद विधायक को सीमा रहकर बोलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बैठिए आप ये तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन नियम से चलेगा आपके हिसाब से नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सदन नियमावली से चलेगा आपके मर्जी से नहीं चलेगा।

बता दें कि, ललीत यादव के नाम के बाद जब अध्यक्ष ने अगले विधायक का नाम लिया और वो सवाल करने लगे तभी ललीत यादव आ गए और कहने लगे कि मेरा सवाल है जिसपर अध्यक्ष ने कहा कि मैंने आपका नाम लिया था आप सदन में नहीं थे अब आप बैठिए। अध्यक्ष ने कहा कि आप हमारे कमरे में आइए हम आपको पूरी वीडियो दिखाएंगे हमने आपका नाम लिया था।

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र की सातवें दिन की कार्यवाही, सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह विपक्ष ने सरकार से मांगा इन सवाल

डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार से कई सवालोका जवाब मांगा है। सत्र की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा के बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। भाकपा माले के सदस्यों ने सदन के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और पूरी मजबूती से अपनी बात सरकार के समझ रखने की कोशिश की।

आज दो दिनों के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बाहर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि 2013 के कानून के मुताबिक पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए, बटाइदारों को केसीसी के साथ साथ तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएं, एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी जाए और सभी सड़क परियोजनाओं में बाजार रेट का चार गुणा मुआवजा सरकार दे।

वहीं सदन के अंदर माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी मांग की है। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि हमने सवाल किया कि राज्य में जो अन्य राज्यकर्मी शहर में रहते हैं तो उन्हें अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलता है लेकिन क्या जो पुलिसकर्मी पटना, दानापुर में रहते हैं उन्हें महंगाई भत्ता मिलता है। माले विधायक ने कहा कि इसपर सरकार को सीधा जवाब देना चाहिए कि नहीं मिलता है लेकिन सरकार के अधिकारी जवाब देने में बाजीगरी दिखाते हैं।

माले विधायक ने कहा कि, जवाब में एक चिठ्ठी का हवाला देते हुए लिखा गया है कि, पुलिस वालों को महंगाई भत्ता देने का आदेश भेजा गया है, लेकिन अब तक यह लागू क्यों नहीं हुआ है। माले विधायक के इस सवाल पर सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आदेश दिया गया है जल्द लागू हो जाएगा। माले विधायक ने इस पर मंत्री को टोकते हुए कहा कि, पिछले साल जून में आपने आदेश दिया है और फरवरी 2025 तक ये लागू नहीं हुआ है।

वहीं इस पर मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। अगर लागू नहीं होता है तो कार्रवाई होगी।

कंगन घाट से दीदारगंज तक निर्माणाधीन पुल का सीएम ने किया निरीक्षण, तेजी से कार्य पूरा करने का दिए निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा है। उन्होंने रविवार को जेपी गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार उपस्थित थे।

इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेपी गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के भाग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने इस परियोजना के अन्तर्गत रेलवे से हस्तांतरित होने वाले भूमि पर प्रस्तावित पटना साहिब-पटना घाट पथ तक के बारे में निर्माण कार्य की जानकारी दी। साथ ही दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के संबंध में भी बताया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ के निर्माण होने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक जाने में समय की बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर और पटना शहर के बाहर कहीं भी आने-जाने में सहूलियत होगी। जेपी गंगा पथ परियोजना अपने आप में अद्भूत है। इससे यातायात में गतिशीलता और सहूलियत होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को दी बधाई

डेस्क : बीते रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर कीवियो से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया।

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल रहा। वहीं टीम इंडिया को बधाइयां देने का सिलसिला बीते रात से जारी है। देश के खेल प्रेमी के साथ-साथ राजनीतिक दल के नेता भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दे रहे है।

वहीं भारत की इस शानदार जीत पर राजधानी पटना में जश्न का माहौल रहा। सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है”।

बता दें कि दुबई में 9 मार्च को हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 254 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियो से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है।