Mirzapur: घर के अहाते में बंधी एक बकरी को हिंसक जंगली जानवर ने बनाया निवाला

मिर्ज़ापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज वन रेंज के महोगढ़ी गांव में रविवार की रात घर के अहाते में बंधी बकरियों पर हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले में एक बकरी की मौत हो गई और एक बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी पशुपालक दुइजी देवी अपने घर के अहाते में बकरियों को बांधी हुई थी कि देर रात घर में घुसे किसी जंगली जानवर ने हमला कर एक बकरी को मौत के घाट उतार दिया और एक बकरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनकर पशुपालक दुइजी देवी की नींद खुली तो टार्च जलाकर देखा तो चीता जैसा जानवर बकरी को दबोचे हुए था। पशुपालक के शोरगुल मचाने और टार्च की रोशनी को देखकर जंगली जानवर छलांग लगाते हुए जंगल की ओर भाग निकला। पशुपालक दुइजी देवी ने बताया कि देर रात घर के अहाते में बंधी बकरियों के लगातार मिमियाने की आवाज सुनकर नींद खुली तो लाठी टार्च लेकर बकरियों की तरफ जाने लगी जैसे ही टार्च जलाकर देखा तो चीता जैसा जानवर बकरी को मुंह में दबोचे हुए था।टार्च की रोशनी देखते ही जानवर छलांग लगाते हुए पहाड़ की ओर भाग निकला। पशुपालक के परिवार के रवि और संतोष कुमार ने भी बकरियों पर हमला करने वाले जंगली जानवर को देखा था जिसे उन्होंने चीता जैसा जानवर ही बताया है।पशुपालक ने बताया कि बकरी की मौत की सूचना वनविभाग के कार्यालय पर जाकर दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। वनविभाग की टीम अभी तक गांव में नही पहुंची। पशुपालक के परिवार के रवि और संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने भी चीता जैसे जानवर को घर से दक्षिण दिशा की तरफ भागते हुए देखा। जंगली जानवर के बकरियों पर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।इस संबंध में रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि चीता विलुप्त प्राय जानवर है इनकी संख्या बहुत कम है इस क्षेत्र में चीता नही पाए जाते हैं। संभवतः बकरियों पर लकड़बग्घा ने हमला किया होगा जिसे ग्रामीण चीता समझ लिए होंगे। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वनविभाग की टीम को भेजकर निगरानी की जाएगी।

सीतापुर में पत्रकार की हत्या क़े विरोध में साथियों का प्रदर्शन, राज्यपाल सौंपा गया सम्बोधित ज्ञापन

मिर्ज़ापुर। प्रदेश क़े सीतापुर में एक प्रमुख हिंदी दैनिक अख़बार क़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या को लेकर जिले क़े ग्रामीण क्षेत्र के पत्र प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया है। साथी पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को हलिया ब्लॉक क़े क्षेत्रीय पत्रकारों ने पत्रकार क़े हत्या क़े विरोध में प्रदर्शन करते हुए हलिया थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि पीड़ित पत्रकार परिवार की सुरक्षा की जाय तथा उन्हें शासन स्तर से हर संभव आर्थिक और कानूनी सहयोग प्रदान कराया जाए, ताकि

पत्रकार क़े हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों क़े विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इस दौरान मृतक पत्रकार क़े परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने, पत्रकार क़े आश्रितों को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित किये जाने, प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग की गई, ताकि पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया हो सके और पत्रकारों को सुरक्षा रिपोर्ट क़े आधार पर व्यवस्था किया जाय, जिससे पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें। इस दौरान पत्रकारों ने हलिया बाजार में प्रदर्शन कर सीतापुर के पत्रकार की हत्या में शामिल आरोपितो को फांसी देने की मांग क़रते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में पत्रकार अभय नारायण तिवारी, रणविजय, अंकित मिश्रा, मुन्ना सिंह, गौरव, मुन्ना दुबे आदि मौजूद रहे हैं।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करते आए युवक के खिलाफ खुलें आसमान नीचे धरने पर बैठी अविवाहित युवती बनी मां

मिर्ज़ापुर। जिले में मानवता को झकझोर कर रख देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक अविवाहित 22 वर्षीया युवती ने बच्चे को जन्म देकर कई सवालों को भी जन्म दे दिया है। यह पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव का बताया गया है।

बताते चलें कि हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव की रहने वाली 22 वर्षीया दलित युवती साधना से उसी के गांव के रहने वाले युवक संगम धरकार पुत्र कैलाश का प्रेम चल रहा था इस दौरान युवक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा है। आरोप है कि युवक पिछले दो वर्ष से उसे अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था तथा शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती जैसे ही उसके बच्चे की मां बनने को हुईं वैसे ही युवक उससे पीछा छुड़ाते हुए दूरी बनाने लगा था। युवती जब गर्भवती हो गई तो वह शादी से मुकर गया। पीड़िता का आरोप है कि हलिया पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने युवक को 30 अगस्त 2024 को मामूली मामले में जेल भेज दिया था, जहां से वह कुछ दिनों के बाद जमानत पर बाहर आ गया था। इस बीच पीड़िता बार-बार जहां शादी का दबाव बनाने के लिए और न्याय पाने के लिए भटकता-फिरती रही है वहीं उसका गर्भ भी बढ़ता जा रहा था।

इधर तकरीबन पांच दिनों से वह पेट में पल रहे 9 माह के शिशु को लेकर युवक के घर की ड्योढ़ी पर डटी हुई थी। आरोप है कि प्रसव सन्निकट होने के साथ युवती की हालत जहां बिगड़ने लगी थी वहीं वह पीछे हटने को तैयार नहीं थी, इस बीच उसे इलाकाई पुलिस द्वारा उसे और उसके परिजनों को डरा-धमकाकर युवक की ड्योढ़ी से युवती को हटा दिया गया था। जहां से हटने के बाद वह अपने गर्भ में पल रहे शिशु को लेकर युवक के घर से सौ मीटर की दूरी पर एक बैंक के समीप बैठ गई थी। जहां उसे न तो कोई सहारा और छांव मिला था ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधाएं जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी थी।

शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, जानकारी होने पर गांव की महिला स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) ने उसे रात में गांव के ही उप स्वास्थ्य केन्द्र गड़बड़ा राजा में लें गई जहां अभाव तले उसने देर रात्रि में एक बच्चे को जन्म दिया।

आरोपी युवक हुआ फरार

युवती को प्रेम जाल में फांस कर शादी का वास्ता देकर अपनी हवश मिटाते आएं युवक के परिजन युवती के प्रसव की खबर होते ही जहां इधर-उधर हो लिए हैं वहीं आरोपी युवक भी फरार हो लिया है। बताते चलें कि अविवाहिता के गर्भवती होने पर उसे उसके परिजनों ने घर से बाहर निकाल दिया था। घर से निकाले जाने पर पीड़िता आरोपी युवक के घर पहुंची थीं।श, जहां युवक के परिजनों ने धक्का देकर उसे बाहर कर दिया था। ऐसी स्थिति में खुद को बेसहारा मान 4-5 दिनों से पीड़िता युवक के घर से कुछ मीटर की दूरी पर बाहर बैठी रही है। इस दौरान पीड़िता का आरोप रहा है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि उसे ही हटा रही है जबकि युवक व युवक के परिजन उसे बराबर डराएं धमकाएं हुए जा रहे थे।

बिन ब्याह एक बच्चे को जन्म देने के बाद युवती जहां अंतिम सांस तक अपने हक के लिए लड़ने और युवक को सजा दिलाने, मासूम को उसका हक दिलाने के लिए चट्टान की भांति अडिग है वहीं उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती के पिता ने बात करते हुए इस संवाददाता को बताया कि वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं, उन्हें धमकी मिली, बेटी के साथ जो ग़लत हुआ है उसे लेकर किसके पास जाऊं की मुझे व मेरी बेटी को न्याय व उसका अधिकार मिल सके। वह कहते हैं कि पुलिस भी उल्टा उन्हीं के घर आकर चुप करा रही है, यह कहां का न्याय है?वहीं दूसरी ओर पीड़िता ने कहां है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता है वह पीछे हटने वाली नहीं है, जरुर होने पर वह मुख्यमंत्री का भी दरवाजा खटखटाने के लिए उनकी ड्योढ़ी पर जाएगी।

*Mirzapur: हुजूर! सरकारी धन का भुगतान पत्नी के खाते में कर फंसे प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कब होगी कार्रवाई?*

विद्यालय के मरम्मत कार्यों की जांच कराने की मांग

कार्रवाई तो दूर टस से मस नहीं हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक

मिर्जापुर- जिले के नरायनपुर विकास खंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कंदवा के भवन के मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष-2023-24 में सरकारी धन के बंदरबाट मामले में लीपापोती की जा रही है। सरकारी धन का भुगतान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पत्नी के खाते में किए जाने की शिक्षकों और ग्रामीणों ने मांग की है जबकि शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह चुप्पी साध लिए हैं। चर्चा है कि जिले के ही एक सत्ताधारी दल के एक विधायक का अपने को करीबी बताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक पूरी तरह से मनमानी करते हुए आएं हैं। मजे की बात है कि एक दशक से दो दो प्रभार लेकर चल रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक बीआरसी पर जमें हुए हैं जिनका बाल भी बांका नहीं हो पा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस बार केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री एवं जिले के सांसद से इनकी कारगुजारियों की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री दरबार तक भी इस मामले को ले जाने की तैयारी हो रही है कि किस प्रकार से तमाम शिकायतों के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई तो दूर यह अपने स्थान से टस से मस नहीं हो पाएं हैं।

गौरतलब हो कि इन दिनों जिले के नरायनपुर विकास खंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कंदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जो बीआरसी पर भी जमें हुए हैं ख़ासे चर्चाओं में हैं। उन पर आरोप लगाया गया है कि विद्यालय के भवन की मरम्मत भी नहीं कराई गई और शासन से दिए गए 50 हजार रुपये का बंदरबांट कर लिया गया। ग्रामीणों व शिक्षकों ने डीएम से मामले की जांच कराके कार्रवाई की मांग की है। शासन से वित्तीय वर्ष-2023-24 में कम्पोजिट विद्यालय कंदवा के भवन की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते में भेजा था। आरोप है कि मरम्मत कार्य के लिए टेण्डर भी नहीं कराया गया और प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपनी पत्नी शिव लक्ष्मी को कागज पर ठेकेदार बना कर 50 हजार रुपए का चेक उन्हीं के नाम काट दिए। वहीं भवन का मरम्मत कार्य भी नहीं कराया गया। विद्यालय के दीवार की प्लास्टर टूटी हुई है। बरसात के दिनों में छत भी टपकती है। विद्यालय की रंगाई-पोताई भी नहीं कराई गई। इस मामले में ग्रामीण और शिक्षक नीलू सिंह आदि ने डीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

विद्यालयों के जीर्णोद्धार के नाम पर मची है लूट की छूट

दूसरी ओर नारायणपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरबरपुर में बाउंड्री का पैसा निकल गया पर बाउंड्री अभी तक नहीं बनी। इसी तरह से पूरे ब्लॉक में जहां भी भवन निर्माण के नाम पर पैसा गया है वहां पर अभी तक कोई भी भवन पूर्ण नहीं है, जबकि ज्यादातर भवन का पैसा पूरा निकाल लिया गया है। जो एक बहुत बड़ा घोटाला प्रतीत होता है। ग्रामीणों की मांग है कि उच्चाधिकारियों को इसको संज्ञान में लेकर इसकी गहनता से जांच करानी चाहिए ताकि सरकारी धन के बंदरबाट को रोक जा सके। ग्रामीणों का कहना है की ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के जीर्णोद्धार मरम्मत के लिए सरकार तो बहुत पैसा भेज रही है पर सरकार का सारा पैसा बंदरबाट कर लिया जा रहा है। इसी तरीके से पुराने सर्विस बुक पर जिसका भी मेडिकल चढ़ा हुआ है वह अभी तक नई सर्विस बुक पर यानि कि ई-सर्विस बुक पर नहीं दर्शाया गया है। इसमें भी आगे चलकर बहुत बड़ा गड़बड़झाला करने की साजिश की गई है। जिसे अधिकारी गंभीरता से संज्ञान में ले तो एक और चौंकाने वाला खुलासा होगा।

नाम न छापे जाने की शर्त पर कुछ शिक्षकों व विभाग से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि नरायणपुर बीआरसी दलालों के चंगुल में फंस कराह रहा है। जिसको जल्द से जल्द दलालों से मुक्त कराया जाना चाहिए। शिक्षकों के मुताबिक दलालों द्वारा बार-बार उन्हें धमकाने के साथ उन्हें फोन कर चेताया जा रहा है कि आप लोग बिल्कुल शांति से रहिए हम लोगों के बारे में कहीं भी कोई शिकायत करेंगे तो उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहिए। बहरहाल, अब इस मामले को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री, सांसद सहित सीधे मुख्यमंत्री को इस सम्पूर्ण मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाए जाने का मन बनाया गया है।

*महिला दिवस*

नारी से नर होत हैं,

नारी स्वर्ग की खान।

नारी श्रद्धा रूप हैं,

आन बान सब शान।।

आन बान सब शान,

मान होती हैं मर्यादा।

मां बहन बेटी पत्नी,

फर्ज निभातीं वादा।।

महिला दिवस आज,

पर्व बधाई है जारी।

हो नारी सम्मान सदा,

कारुष जग में नारी।।

कलम से✍️

कमलेश कुमार कारुष

मीरजापुर

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण (साडा)की 50 वीं बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, अध्यक्ष, साडा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, (साडा) की 50 वीं बोर्ड बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहयुक्त नियोजक, मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, राज्य सरकार द्वारा शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, (साडा) बोर्ड में नामित गैर सरकारी सदस्य केसी जैन व धर्मवीर तिवारी, एवं महाप्रबन्धक अनपरा तापीय परियोजना, महाप्रबन्धक ओबरा तापीय परियोजना के साथ-साथ अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, एवं अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सोनभद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त बैठक में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, (साडा) की गत बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। जिसपर कुछ सुझावों के साथ सहमति प्रदान की गयी उक्त के अतिरिक्त साडा विकास क्षेत्रान्तर्गत लगभग रू-14.00 करोड़ के निर्माण, विकास कार्यों को कराये जाने के साथ-साथ साडा की गजराज नगर ओबरा सोनभद्र स्थित भूमि पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी एवं भारत सरकारी अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले आबादी के मानकों में चयनित ओबरा एवं अनपरा की परिक्षेत्रीय महायोजना तैयार किये जाने हेतु मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक लखनऊ को नामित किये जाने की सहमति प्रदान की गयी।

Mirzapur: दो बोरा धान बेंच बेटे को छुड़ाया, अब इलाज के पड़े हैं लाले

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के हलिया में एक 13 साल के मासूम दलित किशोर को बीते वर्ष चोरी का आरोप लगाते हुए दिनदहाड़े दी गई तालिबानी सजा के ज़ख्म मिटने का नाम नहीं ले रहें हैं। पीड़ित किशोर और उसके परिवार को मदद के साथ बेहतर उपचार की दरकार है। यह पूरा खौफनाक मंज़र उनके लिए आज भी उन्हें कचोटता आया है।

सुबह के 05 बजे से दोपहर बाद 03 बजे तक चलता रहा तालिबानी सजा का दौर गांव के लोगों के आंखों के सामने आज भी घूम रहा है। सभी बस यही कह रहे हैं कि प्रधान उसके बेटों और उसके गुर्गों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि इस प्रकार के कृत्य के बारे कोई सोचने का भी साहस नहीं कर पाएं।

ग्रामीण दबी जुबान बताते हैं कि तालिबानी सजा के दरम्यान किशोर को थप्पड़ों से तो कभी डंडे और लोहे के छड़ से मारा पीटा गया, फिर उसके गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालकर मारने-पीटने का क्रम जारी रखा गया था। पत्थर पर उठा कर पटका गया, फिर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस थाने में कड़ाके की डंड में बालक को 24 घंटे तक रखा गया। दो बोरा धान बेचकर किसी प्रकार गरीब पिता ने बेटे को छुड़ा तो लिया है, लेकिन अब बेटे के इलाज के लाले पड़े हुए हैं। किशोर की स्थिति ठीक नहीं है चेहरे और पैर में सूजन और चोट के काले निशान पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। मुंह से खून निकलने के साथ कान का बहना जारी है। यह दास्तान उस गरीब दलित परिवार की है जो घटना के दो माह बीतने के बाद भी दहशत, उपेक्षा और जीवन बचाने की जद्दोजहद करते हुए आ रहा है।

ज़ी हां! यह दर्द भरी दास्तां किसी और कि नहीं बल्कि हलिया थाना क्षेत्र के बर्डिहां सरसरा गांव के उस किशोर और उसके परिवार की है, जिसे 31 दिसंबर 2024 को गांव के प्रधान, कोटेदार और उसके गुर्गों ने चोरी की तोहमत मढ़ते हुए तालिबानी सजा देने का काम किया था। जिनके लिए दलित और गरीब होना अभिशाप बना हुआ है। यह गरीब परिवार बेटे को मिली प्रताड़ना का दंश अभी भी झेलने को विवश हैं। पीड़ित किशोर अशोक पुत्र जगजीवन की दशा अभी भी ठीक नहीं है 10 घंटे तक हाथ पैर बांध कर कभी बिजली के खंभे में बांध कर हुई पीटाई तो कभी गांव के श्मशान घाट पर ले जाकर की गई बर्बर पीटाई के निशान मिटने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह आज भी किशोर के पैरों से लेकर पूरे चेहरे पर साफ तौर पर देखें जा सकतें हैं।

दो माह बाद भी नहीं मिली सरकारी उपचार की मदद

आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस लोमहर्षक घटना के दो महीने बीतने के बाद भी पीड़ित किशोर को न तो कोई सरकारी उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और ना ही उसकी मदद करने के लिए कोई कदम उठाया गया है। पीड़ित किशोर अशोक के बेहतर उपचार के लिए पिता जगजीवन का सामर्थ्य अब जवाब दे गया है। वह कहते हैं कि स्वयं के स्वास्थ्य का व ध्यान नहीं दे पाए हैं अब एकलौते बेटे की सलामती के लिए वह दर दर भटक रहे हैं। उपर से उन्हें सुलह के लिए बराबर दबाव बनाने के साथ मानसिक प्रताड़ना दी जा रहीं हैं। जगजीवन के परिवार के मुताबिक उनके घर आने जाने का रास्ता प्रधान के दरवाजे से ही होकर आता है ऐसे में प्रधान के परिवार के लोग और कोटेदार (प्रधान की बहू) सभी के जेल से बाहर आने पर कायदे से देखने की धमकियां देते हुए ताने कसते हुए आ रही है, जिससे पीड़ित किशोर और उसके परिजन भविष्य की आशंकाओं को लेकर सशंकित बने हुए हैं।

मामले में कई लोगों को बचाने का आरोप

गौरतलब हो कि इस मामले में मामला उछलने और सोशल मीडिया पर किशोर को दी जा रही तालिबानी सजा का वीडियो वायरल होने के बाद हलिया पुलिस की खूब भद्द हुई है तो वहीं अधिकारियों की फटकार के बाद आनन-फानन में वह भी घटना के कई दिन बीतने के बाद भले ही हलिया पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकर पीड़ित परिवार से लेकर गांव के लोग दबी जुबान इस मामले में कई लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुए आएं हैं। कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने किशोर के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने और और लाने का काम किया था पुलिस ने उसे साफ तौर पर बचाने का काम किया है। जो हलिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हुए हैं।

मदद के नाम पर मिला दिलासा

पीड़ित किशोर अशोक के पिता जगजीवन बताते हैं कि अशोक के उपचार के लिए हलिया थाने के दरोगा उसकी बैंक पासबुक की छाया कापी और आधार मांगें थें जिसे लालगंज थाने पर देने के लिए बोला गया कि सीओ ने मांगा है। दो महीने बीतने के बाद उसे कोई भी आर्थिक मदद मिलना तो दूर रहा है किसी ने पलटकर पीड़ित किशोर का हाल भी जानना मुनासिफ नहीं समझा है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाएं गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही हैं : सीएमओ डॉ सीएल वर्मा

मिर्ज़ापुर। जन औषधि दिवस अवसर पर शुक्रवार 7 मार्च को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएल वर्मा ने करते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र की दवाएं सिर्फ सस्ती भी अच्छी भी ही नहीं बल्कि गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से केन्द्र की दवाएं लेने पर जोर दिया।

मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक लोगों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं का सेवन करना चाहिए यहां की दवाएं सस्ती और सभी के लिए सर्व सुलभ भी है। यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का एक हिस्सा है जिसके जरिए लोगों को सस्ती और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराएं जाने का साहसिक कदम है।

मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा

यह जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के 36 सौ करोड़ लोगों को बचा रहें हैं, जन औषधि केंद्रों का विस्तार हो, सरकार इसपर लगातार काम कर रही है। गरीबों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले। जन औषधि केंद्र के माध्यम से अन्य मसलन आर्युवेद और अन्य पैथी की दवाओं को भी उपलब्ध कराने की योजना है। इसके जरिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएं जा रहें हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने भी अपने संबोधन में सरकार की इस योजना को कारगर बताते हुए गरीबों के लिए वरदान बताया है। कहा 75 आयुष दवाओं को भी जन औषधि केंद्र में शामिल करने का कार्य हो रहा है। महिलाएं भी जन औषधि केंद्र चला रही है मतलब बेटियों की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री के विचारों का प्रसारण करते हुए मंडलीय अस्पताल और ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों तिमारदारों को प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की दवाओं की जानकारी दी गई।

केंद्र के संचालक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि जन औषधि केंद्र की दवाएं गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही है। भारत सरकार की योजना के तहत केंद्र पर सस्ती दवाएं मिल रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की मंशानुरूप बताया कि हम चाहते हैं कि भारत का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो यह भी राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण कार्य है। मंहगी दवाओं से राहत मिले। इस मौके पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के संचालक नीरज त्रिपाठी,ऋषि त्रिपाठी, हैप्पी सिंह, मेवालाल यादव, मयंक श्रीवास्तव, विक्की शर्मा, शाहिद अली, राहुल दुबे, आशीष कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं।

Mirzapur: ब्रह्मा कुमारी के शिव शक्ति आध्यात्मिक कला मन्दिर का स्थापना दिवस बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया


मीरजापुर। विंध्याचल स्थित ब्रह्मा कुमारी संस्था के शिव शक्ति आध्यात्मिक कला मन्दिर का स्थापना दिवस और महा शिवरात्रि का आयोजन बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में परम पिता परमात्मा शिव को भोग स्वीकार कराया गया तथा शिव ध्वजारोहण किया गया। तपश्चात एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि होटल गायत्री पैलेस के निदेशक और समाजसेवी शिवराम मिश्र, डा राजेश मिश्र, प्रमुख उद्योग पति कुबेर मिश्र के साथ संस्था प्रधान बिन्दू दीदी ने विधिवत दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व ब्रह्मा कुमारी बहनों ने अतिथियों का विधिवत स्वागत अभिनंदन किया। कु. शताक्षी शर्मा के मनमोहक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। ब्र कु आरती के सुंदर भजन की प्रस्तुति ने लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। अतिथियों ने ब्रह्मा कुमारी संस्था के रचनात्मक कार्यों और आध्यात्मिक ज्ञान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ आकर हमें अति आनंद की अनुभूति हुई। ब्र कु नीता बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।अंत में संस्था की मिर्जापुर केन्द्र प्रभारी ब्र कु बिन्दू दीदी जी ने सभी को आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। ब्र कु राजकन्या ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्र कु प्रदीप ने किया। इस अवसर पर ब्र कु नीति बहन, बीके रुपाली, ब्र कु कंचन, ब्र कु नेहा, ब्र कु शीला, ब्र कु पंकज और ब्र कु वीरेंद्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक सहयोग किया।

अपने तैनाती स्थल पर निवास करें सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी : सचिव

मीरजापुर। सचिव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश शासन डाॅ पिंकी जोवेल ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ मण्डलीय अस्पताल के तीसरे मंजिल पर नव निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब एवं पुराने जिला महिला अस्पताल (मेडिकल कालेज) परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज महिला विंग का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए प्रगति की जानकारी ली है। आईपीएचएल लैब के निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से दो दिवस के अन्दर लैब भवन को हैण्डओवर करते हुए होली से पहले लैब में सभी सुविधाएं, मशीनें स्थापित करते हुए चालू कराना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने बताया कि मेडिकल डाक्टर व अन्य स्टाफ की कमी को पूर्ण करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्यवाही की जा रही हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, लैब टेक्नीशियन तथा तकनीकी सहायको की तैनाती, रिक्त पदों के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम अभियान के सम्बन्ध में उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 मार्च तक टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाते हुए टीवी मुक्त भारत बनाने की दिशा में चिकित्सक कार्य करे।

उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी शत प्रतिशत टीवी रोगियों को चिन्हित करते हुए उनका उपचार सुनिश्चित करें, नियमित रूप से टीवी रोगियों को दवा खिलाने के लिए जागरूक करते हुए उसका सत्यापन भी करें तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु निक्षय पोटली कार्यक्रम के तहत स्वंय सेवी संगठनों व गणमान्य लोगों से समन्वय स्थापित कर टीवी रोगियों को निक्षय पोटली का वितरण कराएं तथा यह भी सुनिश्चित करे वे उस पौष्टिक आहार का नियमानुसार सेवन करें। उन्होंने कहा कि ओपीडी में प्रत्येक चिकित्साधिकारी आने वाले मरीजो को विविधवत तरीके से जांच सुनिश्चित करें तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करे। उन्होंने सभी स्वास्थ्यय योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू कराते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को देय भुगतान आनलाइन सिस्टम से शत प्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान मन्दिर को सक्रिय करते हुए दूरभाष के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सको से वार्ता कर मरीजों को लाभ पहुंचाए। उन्होंने लैब टेक्नीशियन तथा अन्य तकनीकी कार्मिको के प्रतिदिन की कार्य प्रगति की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त कर समीक्षा करने का निर्देश दिया। अस्पतालों में विभिन्न जांच का सैम्पल निर्धारित समय सीमा तक करते हुए मरीजो को समय से जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वंय अपने ड्रेस में रहते हुए अपने अस्पताल परिसर की साफ सफाई रखना भी सुनिश्चित करें। बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ संजीव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।