बड़ी खबर : बिहार के पुलिस महकमे में भारी फेर-बदल, 2 आईपीएस समेत बड़ी संख्या में डीएसपी और एसडीपीओ का तबादला
डेस्क : बिहर के पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। जिनमें 2 वरिष्ठ आईपीएस समेत बड़ी संख्या में बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
दरअसल बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सरकार के स्तर पर विभिन्न विभागों में अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने दो वरीए आईपीएस अधिकारियों समेत बिहार पुलिस सेवा के 108 डीएसपी और एसडीपीओ का तबादला कर दिया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन जो कि गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा को नई जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें पटना का लॉ एंड ऑर्डर एसपी बनाया गया है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर तैनात किया है। वह पहले सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के पद पर तैनात थे।
![]()
![]()
108 डीएसपी और एसडीपीओ का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। उनके नाम इस प्रकार है.....









डेस्क : राजधानी पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप एक बार फिर सामने आया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) परिसर में इसके फैलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वहां की मुर्गियों को जलाकर दफनाने की कार्रवाई सिविल सर्जन की आपदा शाखा और जिला पशुपालन कार्यालय की ओर से की गई है। शनिवार को बड़ी संख्या में मुर्गियों को जलाकर दफनाया गया है।

Mar 09 2025, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.4k