पवित्र ग्रंथ गीता ही मानव जीवन के कर्तव्यों को चरित्रार्थ करती है जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,पवित्र ग्रंथ गीता ही मानव जीवन के कर्तव्यों को चरित्रार्थ करती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर फूलपुर भईयां मेजा प्रयागराज के भण्डारी अमरेश चन्द्र दुबे से श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर फूलपुर भईयां मेजा प्रयागराज के प्रांगण में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर फूलपुर भईयां मेजा के भण्डारी श्री दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम आध्यात्मिक सम्बन्ध हैं और दोनों ही सम्भ्रान्त जन कर्मक्षेत्र से एक दूसरे के गुरुभाई भी हैं।
जिला मंत्री महान ईश्वरभक्तों में से एक हैं एवं जिला मंत्री ईश्वर भक्ति में लीन व्यक्तियों का बहुत ही सम्मान करते हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्य से भईयां मेजा प्रयागराज की ओर पधारे हुए थे इसी दरमियान दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता ही मानव जीवन के कर्तव्यों को चरित्रार्थ करती है क्योंकि पवित्र ग्रंथ गीता मानव जीवन के लिए अमृत के समान है जो व्यक्ति गीता में दिखलाए गए मार्गों का अनुशरण कर अपना जीवन व्यतीत करता है तो निश्चित ही वह मनुष्य मोक्ष को प्राप्त होता है इसमें कोई संशय नही है। भगवान श्रीकृष्ण सम्पूर्ण जगत के जीव जन्तुओं का पालन पोषण करते है एवं उनकी हर समय रक्षा करते रहते हैं उन्हें भगवान विष्णु का अवतार भी माना जाता है।ईश्वर को केवल सत्य एवं न्याय ही अत्यन्त प्रिय है।
ईश्वर को प्रसन्न करने का मात्र एक ही उपाय है कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर सच्ची श्रद्धा,प्रेम एवं समर्पण के भाव से ईश्वर के प्रति समर्पित रहे एवं प्रभू श्रीकृष्ण द्वारा उपदेशित पवित्र ग्रंथ गीता के मार्गों का अनुशरण करते रहे तो ईश्वर आपके ऊपर हर समय प्रसन्न रहेंगे।मानव जीवन का मूल अर्थ यह है कि सदैव सत्य एवं न्याय पथगामी हो दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को अपने हृदय में अभिसिंचित कर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करना है और इस भाव से जो मनुष्य अपना जीवन जीता है तो उसके ऊपर प्रभू श्रीकृष्ण की कृपा निरन्तर बनी रहती है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता ही मानव जीवन के उद्धार की जननी है,जिस मनुष्य के कर्तव्य पवित्र ग्रंथ गीता पथ पर हैं उसी का जीवन बननी है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा पवित्र ग्रंथ गीता की महिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता में वर्णन किया गया है।वास्तव में पवित्र ग्रंथ गीता में उपदेशित तथ्यों का परिपालन कर मनुष्य मोक्ष के द्वार पर पहुँच सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर फूलपुर भईयां के भण्डारी अमरेश चन्द्र दुबे,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Mar 09 2025, 17:18