अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दूबेपुर में जिला समन्वयक ममता कौर के नेतृत्व मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ*
आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दूबेपुर सुल्तानपुर में जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) ममता कौर के नेतृत्व में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मिशन शक्ति के नब्बे दिवसीय कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर, जिला नोडल शिक्षिका, ब्लाक नोडल शिक्षक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की वार्डेन को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में निशा शुक्ला महिला थाना एस एच ओ, रोजी सिंह- खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) अपेक्षा त्रिपाठी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रही । मुख्य अतिथि महोदया ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिका रिंकी निषाद के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत -सृष्टि मौर्य, चांदनी, आराध्या, पूजा और क्रांति, मिशन शक्ति पर भाषण अंशिका के द्वारा एवं बेटी बचाओ लघु नाटक- पलक, पल्लवी, सृष्टि सिंह और मानवी आदि बच्चों द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति की गई, अन्य उत्कृष्ट कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रसंशा की । स्टेट मास्टर ट्रेनर जगन्नाथ रावत ने सुगमकर्ता के द्वारा बच्चों में नेतृत्व क्षमता और स्वच्छता पर कार्य करने पर प्रकाश डाला एवं डॉ. पल्लवी तिवारी ने मीना मंच के बारे में जानकारी दी।
जनपदीय नोडल शिक्षिका मिनी पाण्डेय ने मिशन शक्ति के पांचवें चरण के बारे में बताया । गीतांजलि ज्ञान ने महिला दिवस पर चर्चा की । मंच संचालन अर्चना श्रीवास्तव ने किया । मास्टर ट्रेनर आभा गुप्ता ने आज के दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये । वार्डेन तारा वर्मा ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के आयोजन में जिला समन्वयक (एम आई एस) धर्मेश गुप्ता एवं जगन्नाथ रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया । मास्टर ट्रेनर मंजू श्रीवास्तव, आभा गुप्ता मिशन शक्ति के अंतर्गत अपने-अपने वक्तव्य दिए l अन्नपूर्णा, दिव्या सिंह मिशन शक्ति पर सुंदर रंगोली का बनाकर सबको आकर्षित किया, रतनl मिश्रा और कविता कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन एवं शिक्षिका ने इस कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया lअर्शला मसूद, कविता मिश्रा, सपना, कांति सिंह, रेनू आदि नोडल शिक्षिकाये उपस्थित रही ।
Mar 08 2025, 18:17