खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी की अवधि बढ़ी, अब समापन 10 मार्च को

लखनऊ। होली के अवसर पर आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी को आगंतुकों की भारी भीड़ और प्रतिभागी इकाइयों के अनुरोध के मद्देनजर एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह प्रदर्शनी 10 मार्च 2025 को संपन्न होगी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी बोर्ड, डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी को मिल रही जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे आगंतुकों को खरीदारी और भ्रमण के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा, वहीं खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी इकाइयों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री के लिए अधिक अवसर प्राप्त होगा।

इस प्रदर्शनी में खादी, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद, ग्रामीण उद्यमों के सामान और होली पर्व से जुड़े विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। प्रदेशभर से आए शिल्पकारों, बुनकरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच मिल रहा है, जिससे स्थानीय कारीगरों को सीधा लाभ मिल रहा है।

प्रदर्शनी में विभिन्न आकर्षक उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिल रही है, जैसे हाथ से बने वस्त्र, कश्मीरी शॉल, लकड़ी के हस्तशिल्प, प्राकृतिक रंगों से रंगे उत्पाद, एवं होली के रंगों से संबंधित पारंपरिक सामान। इससे स्थानीय कारीगरों के साथ-साथ पर्यटकों को भी एक अद्वितीय अनुभव प्राप्त हो रहा है।

डॉ. उज्जवल कुमार ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को अपनाकर स्थानीय उद्यमों को प्रोत्साहित करें। यह प्रदर्शनी न केवल खादी के महत्व को बढ़ावा देने का एक अवसर है, बल्कि ग्रामीण उद्योगों को भी सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है।

राज्य महिला आयोग महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर कटिबद्ध : डा. बबीता सिंह चौहान

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ। यह दिन नारी सशक्तीकरण का पर्याय बन गया है। सम्पूर्ण विश्व में 08 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज नारी अवला नहीं सवला है: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

इस अवसर पर मैं प्रदेश की सभी महिलाओं को भरोसा दिलाना चाहती हूँ कि उ.प्र. राज्य महिला आयोग उनकी मदद के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। आयोग प्रदेश की महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम, दोषियों के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्यवाही कराने के साथ-साथ आर्थिक सशक्तीकरण, शिक्षा व स्वास्थ्य के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।शहर एवं ग्रामीण हर क्षेत्रों की महिला आज सशक्तीकरण की राह पर अग्रसर हैं। वह अपने अधिकारों को जान चुकी है। आज नारी अवला नहीं सवला है, मेरा अपना मानना है कि नारी एक शक्तिपुंज है बस केवल खुद को पहचानने की आवश्यकता है।

महिला दिवस पूर्ण रूप से तभी सार्थक होगा जब सभी महिलायें स्वावलम्बी बने

महिला दिवस पूर्ण रूप से तभी सार्थक होगा जब सभी महिलायें स्वावलम्बी बने, शिक्षित हो एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो। महिला आयोग एवं अन्य विभिन्न संस्थायें महिला को सशक्त बनाये जाने में प्रभावी भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना सार्थक योगदान प्रदान कर रही हैं। इसकी शुरूआत सर्वप्रथम हमें अपने घरों से करनी चाहिए तथा घर के सभी पुरुष सदस्यों को समाज की सभी महिलाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

प्रोन्नत पाये पुलिस अधिकारी की पिपिंग सेरेमनी का आयोजन

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में प्रोन्नत पाये अपर पुलिस अधीक्षक की पिपिंग सेरेमनी में आरके गौतम, पुलिस महानिदेशक यूपी के जनसम्पर्क अधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को नई रैंक का बैज लगाया गया। पुलिस महानिदेशक, यूपी द्वारा प्रोन्नत पाये समस्त अपर पुलिस अधीक्षकों को शुभकामनाएं दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वह्न इसी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ करते रहें।इस अवसर पर पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक , पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थिरत रहे।

उप्र: रजिस्ट्री के लिए मिलेगा अधिक समय, कार्यालयों का बढ़ाया गया समय


-- स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दी जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मार्च महीने में स्टांप कार्यालयों की कार्य क्षमता को बढ़ा दिया है, जिससे रजिस्ट्री की संख्या में बढ़ोतरी हो सके। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फैसले से रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में और अधिक वृद्धि हो सकती है।

राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के बेहतर हालात के चलते रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। अब सभी उपनिबंधक कार्यालय मार्च महीने में शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री का कार्य करेंगे। इसके अलावा, स्लॉट बुकिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है, जो अब शाम 5 बजे तक रहेगा।

मार्च महीने में होली और नवरात्रि जैसे त्योहारों के कारण रजिस्ट्री का कार्य बढ़ने की संभावना है। राज्यमंत्री ने बताया कि इस माह में अधिक संख्या में अचल संपत्तियों का पंजीकरण हो सकता है। इसके अतिरिक्त, मार्च माह के अंतिम रविवार को भी विलेख पंजीकरण का कार्य किया जाएगा, और अन्य अवकाशों या रविवारों को स्थानीय स्तर पर उप निबंधक कार्यालयों को खोले जाने का निर्णय लिया जाएगा।

--------------------

लखनऊ पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की, आत्मदाह की कोशिश करने वाले परिवार को बचाया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फिर एक बार मानवता का परिचय दिया और एक बड़े हादसे को टालते हुए चार जिंदगियों को बचा लिया। मामला लामार्ट चौराहे का है, जहां राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंचे थे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद गौतमपल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और परिवार को आत्मदाह के प्रयास से रोक लिया। इस दौरान एक मासूम बच्चा भी परिवार के साथ था। महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को तुरंत पानी डालकर साफ किया और उसे गले लगाकर सुरक्षा का एहसास दिलाया।

पुलिस की इस मानवीय संवेदना की सराहना की जा रही है, खासकर महिला पुलिसकर्मी की संवेदनशीलता को लेकर। फिलहाल, गौतमपल्ली पुलिस परिवार के मुखिया राजन मिश्रा से पूछताछ कर रही है ताकि आत्मदाह के कारणों का पता चल सके।

लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता, और इस घटना को टालकर उन्होंने एक बड़ा हादसा रोका।

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार लोग बाल-बाल बचे

लखनऊ। चिनहट के सेमरा मोड़ पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए बिजली के खंभों से टकरा गई। गनीमत रही कि कार में सवार चार रईसजादे बाल-बाल बच गए। हादसा इतना गंभीर था कि कार पलटने के बाद काफी नुकसान हुआ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह से इलाके में जाम की स्थिति बन गई, लेकिन अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

वजीरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ । राजधानी के वजीरगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला काे समाप्त कर लिया। युवक ने क्यों फांसी लगाई इसके बारे में परिजनों को कुछ जानकारी नहीं है। परिजन इसी बात को सोचकर परिजन परेशान हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक ने जहां पर खुदकुशी किया है वहां पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है।

मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने शुरू की छानबीन

गुरुवार को दिन में एक महिला अपने बेटे की गुमशुदगी की प्रार्थना पत्र लेकर वजीरगंज स्थित चौकी पांडे गंज पहुंची। महिला ने बताया कि उनका बेटा 5 मार्च को दोपहर तीन बजे से गायब है। घर पर बिना किसी को कुछ बताये पता नहीं कहां चला गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक उसका मोबाइल पर बंद आ रहा है।

बंद मकान में पंखे से लटका मिला गायब युवक का शव

वजीरगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए गुमशुदा युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनके निवास स्थान के बगल में एक मकान जिसमें ताला बंद रहता है। उसमें युवक को कई बार आते जाते देखा गया है। मकान स्वामी से बात कर ताला खुलवाकर मकान के द्धितीय तल पर जाकर देखा तो गुम युवक सुमित शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष है , वह पंखे से चादर के सहारे लटका पाया गया। शव को पंखे से उतारकर परिजनों की मौजूदगी में पंचातनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक

लखनऊ । राजधानी में यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को हुसैनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मुंबई का रहने वाला है और युवती को हुसैनगंज में एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। काफी प्रयास के बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया।

शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से किया इंकार

हुसैनगंज इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी को एक युवती थाने पर आयी और बताया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब जब शादी का दबाव बना रही हूं तो युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवक का नाम मो. आसिफ खान पुत्र मो. अलम खान निवासी रोशन बी राम बाबू लाल एम इम्ब्राहिम बेब हाउस कुरेश नगर थाना चुनाभट्टी जनपद कुर्ला ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मुंबई से आरोपी को पकड़ा

काफी प्रयास के बाद मोहम्मद आसिफ खान को चुनाभट्टी टेम्पो स्टैण्ड मुंबई से 4 मार्च को शाम के समय गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को मुंबई से लेकर लखनऊ आयी। थाने में पूछताछ करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवक मूल रूप से सुलतानपुर का रहने वाला है। युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है।

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी लवकुश कश्यप पुत्र स्व. विनोद कश्यप निवासी सतरिख जनपद बाराबंकी को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच मार्च की रात्रि आजाद नगर चिलावा मानसनगर थाना सरोजनीनगर से अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद पास्को एक्ट में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

होली से पहले यूपी पुलिस में कांस्टेबलों को प्रमोशन का तोहफा

लखनऊ । योगी सरकार यूपी की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। पुलिस विभाग में रिक्त पड़े पदों पर जहां भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, वहीं उपकरणों की भी खरीद फरोख्त की जा रही है। इसी क्रम में अब होली से पहले कांस्टेबलों को प्रमोशन का तोहफा देकर चौका दिया है। प्रमोशन का आदेश जारी होने के बाद पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

3480 कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन किया गया

बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबलों का होली के पहले बंपर प्रमोशन हुआ है। 3480 कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन किया गया है। यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन ऐसे वक्त हुआ है, जब अभी राज्य में करीब 60 हजार से ज्यादा पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूरी हुई है औऱ उनका परिणाम भी आना है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने करीब 40 हजार और पुलिस भर्ती करने के संकेत दिए हैं।

महाकुंभ में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बोनस दिये जाने की पहले हो चुकी घोषणा

इससे पहले महाकुभ के सकुशल संपन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले 75,000 पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ और 10,000 रुपये का विशेष बोनस दिये जाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि उन्हें चरणबद्ध तरीके से एक-एक हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि महाकुंभ में सेवा देने वाले सभी स्वच्छता कर्मियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। इसके अलावा, प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन अप्रैल से बढ़ाकर 16,000 रुपये किया जाएगा।सरकार ने यह भी फैसला किया है कि सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे।

रहमान खेड़ा से नब्बे दिनों बाद पकड़ा गया बाघ, लोगों ने ली राहत की सांस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा में एक बाघ ने नब्बे दिनों से लोगों का जीन मुहाल कर रखा था। लोग मारे भय के रात के समय घरों से निकल नहीं रहे थे लेकिन वन विभाग की मेहनत रंग लाई और बाघ को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम द्वारा बाघ को ट्रेंकुलाइज किये जाने की खबर जैसे ही रहमान खेड़ा के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को लगी तो उन्होंने राहत की सांस ली। क्योंकि बाघ ने अभी तक 24 से अधिक वेजुबान जानवरों का शिकार कर चुका था। जिसकी वजह से लोग डरे और सहमे हुए थे।

तीन माह से आतंक के साये में जी रहे थे रहमान खेड़ा के लोग

बता दें कि रहमान खेड़ा जंगल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इस बाघ की उपस्थिति से तीन महीने से लोग काफी दहशत में थे। कई बार ग्रामीणों ने बाघ को खुले में घूमते देखा था, जिससे खेती और पशुपालन पर भी असर पड़ रहा था। बाघ के हमलों के चलते ग्रामीणों को रात में बाहर निकलने में डर लगने लगा था।हालांकि इस दौरान बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा बहुत सारे जतन किये गये। बाहर से विशेषज्ञ बुलाये गए और एआई कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही थी लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आ रहा था।

बाघ की तलाशी के लिए हथिनी डायना और सुलोचना की भी मदद ली

वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाशी के लिए हथिनी डायना और सुलोचना की भी मदद ली। हथिनी कई दिन तक क्षेत्र में घूमती रही लेकिन तब भी सफलता हाथ नहीं लगी। बाघ एक बाद एक जानवर का शिकार करता रहा । जिसकी वजह से रहमान खेड़ा और उसके आसपास गांवों में रहने वाले लोग इतनी दिनों तक सहमे रहे। बाघ को पकड़ने में करीब अस्सी लाख रुपये भी खर्च हो गए फिर भी वन विभाग के पिंजरे में नहीं फंसा। बता दें कि इससे पहले बाघ ने सोमवार को एक पड़वा का शिकार किया था।

टीम के सामने पड़वा को उठा ले गया बाघ

इसमें महत्व खास बात यह रही कि इस दौरान वन विभाग व डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रही लेकिन अंधेर का फायदा उठाकर बाघ उनके सामने ही पड़वा को उठाकर लेकर भाग गया था। तभी से वन विभाग की टीम बाघ पर नजर रख रही थी। कैमरा ट्रैप, ड्रोन और स्थानीय ग्रामीणों की सूचनाओं के आधार पर उसका मूवमेंट ट्रैक किया गया। कई बार उसे सुरक्षित पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह बच निकलता था। लेकिन एआई कैमरों से आया अलर्ट पर वन विभाग की टीम बाघ को जोन टू में ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद बाघ बेहोश हो गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाघ का पूरा मेडिकल चेकअप किया जाएगा। यदि वह स्वस्थ पाया जाता है, तो उसे किसी सुरक्षित जंगल या टाइगर रिजर्व में छोड़ा जा सकता है।

बाघ पकड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

यदि उसकी सेहत ठीक नहीं रहती, तो उसे पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा।वन विभाग की इस सफलता से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बाघ के पकड़ने जाने के बाद रहमान खेड़ा के आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस लेने के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी किया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। लोग आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया और वन विभाग को धन्यबाद कहा। चूंकि 90 दिनों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों के लिए यह एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के सौ से अधिकारी व कर्मचारी दिन रात काम कर रहे थे अब जाकर बुधवार को सफलता हाथ लगी।