गैराज संचालक की हत्या रुपए के लेनदेन में हुई थी
हाजीपुर
राजापाकर थाने की पुलिस ने पप्पू सिंह हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पप्पू सिंह की हत्या में प्रयुक्त बांस एवं फॉरेंसिक साक्ष्य बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी बिदुपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र पूर्व सैनिक कुणाल कुमार उर्फ पिंटू, मनियारपुर गांव निवासी मदन पासवान के पुत्र मंजय पासवान एवं रामदौली गांव निवासी अजय सिंह की पत्नी नीतू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
पप्पु जो गैराज चलाते हैं हाजीपुर गाडि़यों का सौदा करने गए थे पर देर रात घर नहीं लौटे
एसपी ने बताया कि बीते चार मार्च को राजापाकर थाना के गौशपुर गांव निवासी शिवचंद्र सिंह के द्वारा एक लिखित आवेदन थाने में दिया गया था। शिवचंद सिंह ने आवेदन में बताया कि उनका पुत्र पप्पू सिंह जो हाजीपुर में एक गैराज चलाते हैं जो बीते तीन मार्च को अपने घर से से हाजीपुर गाड़ियों का सौदा करने के लिए गए थे। देर रात घर नहीं लौटे एवं उसकी स्कॉपियों गाड़ी राघोपुर थाने के पीछे कच्ची सड़क से लावारिस हालत में बरामद की गई है।
पुलिस ने इस मामले में एक स्कूल संचालक कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया हैं
इस संदर्भ में राजापाकर थाना की पुलिस ने कांड संख्या-76/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं फोरेन्सिक साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल पूर्व फौजी कुणाल कुमार उर्फ पिंटू, मंजय पासवान एवं नीतू सिंह को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि मृतक पप्पू सिंह एवं कुणाल कु. उर्फ पिन्टु दोनों आपस में फुफेरे ममेरे भाई थे। कुणाल कु. उर्फ पिन्टु का अपना एक स्कूल है, जिसमें एक शिक्षिका कार्यरत है। तथा दोनों में नाजायज संबंध है। है। घटना के दिन तीनों के द्वारा पप्पू सिंह के स्कूल में छोटी सी पार्टी का आयोजन किया गया था। शिक्षिका द्वारा मीट बनाया गया एवं पार्टी करने का ढोंग रचा गया था। पार्टी के दौरान ही तीनों ने पप्पू सिंह के सिर पर बांस से हमला कर हत्या कर दिया।
पीपापुल से गंगा नदी में फेंकने की बात स्वीकारी
इस मामले में एसपी ने बताया कि अपराधियों ने मिलकर पप्पू सिंह के शव को बिदुपुर पीपापुल से गंगा नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है। किसी को शक न हो इसलिए मृतक की स्कॉर्पियों को राघोपुर इलाके में ले जाकर छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृत पप्पू सिंह के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ को लगाया गया है। आज दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने शव की तलाश की, हालांकि सफलता नहीं मिली है। कल फिर सर्च अभियान चलेगा।
![]()
Mar 08 2025, 16:20