चौकीदार स्वर्गीय रामेश्वर पासवान के आश्रित पुत्र कृष्णा कुमार को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र
हज़ारीबाग़ : जिला स्तरीय चौकीदार अनुकंपा चयन समिति,हजारीबाग की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में मृत चौकीदार स्वर्गीय रामेश्वर पासवान के पुत्र को मिला नियुक्ति पत्र
![]()
मृत चौकीदार बीट संख्या 2/12 बड़कागांव अंचल ग्राम एवं पोस्ट हरली,थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग के निवासी था.
आश्रित का पुत्र कृष्णा कुमार की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है. उनके द्वारा चतुर्थ वर्गीय अनुसेवक पद पर नियुक्ति हेतु शपथ पत्र दिया गया था. जिसके आलोक में समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत चतुर्थ वर्गीय अनुसेवक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज कृष्णा कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
Mar 07 2025, 20:22