अरुण सिंह पटेल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तार न होने पर एसडीएम को दिया ज्ञापन।

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव तहसील के ग्राम पटेहरी बैठकवा में 23 फरवरी को अरुण कुमार पटेल की हत्या कर सरसो के खेत में फेक दिया था और 25 फरवरी को सरसो के खेत में शव मिला मृतक के पिता लालचंद सिंह पटेल ने बताया कि हमने तीन नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था सुशील कुमार तिवारी और पुत्री अर्चना तिवारी और पुत्र नाम अज्ञात के खिलाफ है एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन कोरांव थाना प्रभारी ने आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की आखिर आरोपियों को क्यों बचा रही है कोराव थाना पुलिस मामले को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और जब यह मामला समाजवादी लोहिया वाहिनी पार्टी के कार्यकर्ताओ को दी गई समाजवादी लोहिया वाहिनी यमुनापार के जिला अध्यक्ष पवन सिंघाल पटेल नेआरोपियों की गिरफ्तारी ना करने और थाना प्रभारी कोरांव के ढुलमुल रवैया को लेकर कोरांव तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आगाह किया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपीयो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सब मिलकर तहसील का घेराव करेंगे जिसमे मुख्य रूप से ऋषिकेश पटेल बैठकवा पवन सिंह पटेल, लक्ष्मीकांत सिंह , अनिल सिंह, सुधाकर बीडीसी, जयप्रकाश सिंह,और अन्य सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

राशिद अली ने पुस्तकालय अध्यक्ष लाइब्रेरियन पद हेतु किया नामांकन

मोहमद गुफरान खान

प्रयागराज|गुरुवार को ज़िला अधिविक्ता संघ प्रयागराज के चुनाव में पुस्तकालय अध्यक्ष लाइब्रेरियन पद हेतु एडवोकेट राशिद अली ने नामांकन किया,इस दौरान अधिकवक्ता की टोली भारी तादाद में इकठ्ठा हुयी,फुल गजरा,माला एडवोकेट राशिद अली को पहनाया गया,उत्साह में दिखे अधिवक्ताओं ने जम कर नारे लगाये,भारी भीड़ के बिच मे राशिद अली ने नामांकन

किया और कहा मेरी जीत पक्की है नामांकन में आये सभी अधिवक्ताओं का शुक्रिया किया.

लेड़ियारी के बारहिचा गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए नंदी महाराज, गौ सेवकों ने बचाई जान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। लेड़ियारी (बारहिचा): बीती रात करीब 11 बजे, एक अज्ञात वाहन ने बारहिचा गांव में नंदी महाराज को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह होते ही इस घटना की सूचना मिलते ही प्रयाग गौ सेवा संगठन के गौ सेवक—मयंक पांडेय, कन्हैया मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, राज बहादुर, संदीप सिंह, धीरज सिंह, नीलकमल सिंह और वर्चस्व पांडेय—तुरंत मौके पर पहुंचे।

गौ सेवकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया, उन्हें आवश्यक इंजेक्शन लगाए और पूरी देखभाल की। उनकी हालत पहले से बेहतर हो रही थी, लेकिन अचानक वे पास के नाले में गिर गए। संगठन के सदस्यों ने पूरी कोशिश की, लेकिन अकेले उन्हें निकाल पाना संभव नहीं था। अंततः गांववालों की मदद से नंदी महाराज को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनके दोनों पिछले पैर पूरी तरह जवाब दे चुके थे।

स्थिति बेहद चिंताजनक थी—आवारा कुत्ते लगातार उन पर हमला कर रहे थे, जिससे उनकी सुरक्षा के लिए गौ सेवकों को दो रातें नाले के पास गुजारनी पड़ी। हालांकि, यह कोई स्थायी समाधान नहीं था।

अब नंदी महाराज को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनके पैरों का समुचित उपचार किया जा रहा है। गौ सेवा संगठन का कहना है कि जल्द ही वे एक सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकेंगे।

गौ सेवा संगठन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस पवित्र कार्य में योगदान दें और घायल गौवंश की सेवा के लिए आगे आएं। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मयंक पांडेय और कन्हैया मिश्रा जैसे समर्पित सेवकों से प्रेरणा लेते हुए समाज को गौ माता और नंदी महाराज के कल्याण के लिए समर्पित होना चाहिए।

कोहराड घाट में बिजली विभाग की लापरवाही से गौवंश की मौत, विरोध पर कर्मचारी ने की बदतमीजी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोहराड घाट, प्रयागराज – बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर गौवंश को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कोहराड घाट चौकी के पीछे, एक नंदी महाराज चारा खाते समय 11,000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही बनी मौत का कारण

स्थानीय लोगों और प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट के गौ सेवकों के अनुसार, इस घटना के लिए बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही जिम्मेदार है। जो ट्रांसफार्मर ऊंचाई पर होना चाहिए था, उसे जमीन पर रखा गया है, जिससे लगातार गौवंश करंट की चपेट में आ रहे हैं। पिछले कुछ समय में इसी वजह से 7-8 गौवंश की मौत हो चुकी है।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, विरोध पर बिजली कर्मचारी ने की बदतमीजी

ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के जेई और अन्य अधिकारियों को इस खतरे की सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर विरोध जताया, तो कोहराड घाट बिजली विभाग के कर्मचारी पवन ने फोन पर बदतमीजी से बात की और सहयोग करने के बजाय गलत व्यवहार किया।

गौ सेवा संगठन ट्रस्ट की मांगें

प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट ने इस लापरवाही के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए निम्नलिखित मांगें रखी हैं—

1. बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।

2. ट्रांसफार्मर को ऊंचा किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

3. फ्यूज को कॉपर से जोड़ा जाए, न कि एल्युमिनियम से, जिससे सुरक्षा बनी रहे।

4. बिजली विभाग के कर्मचारी पवन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो, जिसने विरोध कर रहे लोगों से बदतमीजी की।

संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मामले की शिकायत कोहराड घाट थाना अध्यक्ष व मेजा SDM से की जाएगी। प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट ने साफ कहा कि वे दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

ईश्वर की सच्चे मन से की गयी भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है:राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।ईश्वर के प्रति निःस्वार्थ भाव से प्रेम और समर्पण ही सच्ची भक्ति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी डब्लू पाण्डेय एवं उनके लघु भ्राता मंगला प्रसाद पाण्डेय से उनके निज ग्राम पंचायत हुल्का मेजा प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पर्व पर चल रहे ईश्वरभक्ति में कीर्तन प्रार्थना के समय कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं समाजसेवी डब्लू पाण्डेय एवं उनके लघु भ्राता मंगला प्रसाद पाण्डेय के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री महान ईश्वरभक्तों में से एक हैं एवं जिला मंत्री ईश्वर भक्ति में लीन व्यक्तियों का बहुत ही सम्मान करते हैं।महाशिवरात्रि पर्व के दिन समाजसेवी डब्लू पाण्डेय द्वारा ईश्वर भक्ति के कीर्तन प्रार्थना में जिला मंत्री को आमंत्रित किया गया था और जिला मंत्री इसी कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु हुल्का मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन कहा कि ईश्वर के प्रति निःस्वार्थ भाव से प्रेम और समर्पण ही सच्ची भक्ति है क्योंकि ईश्वर सच्ची श्रद्धा,प्रेम तथा समर्पण के भूखे होते हैं न कि धन दौलत और मीठे मिष्ठान के।वह ईश्वर जो सम्पूर्ण जगत के जीव जन्तुओं का पालन पोषण करता है एवं उनकी हर समय रक्षा करता रहता है तो भला इस संसार में ऐसा कौन सा प्राणी है जो उन्हें धन दौलत या मीठे मिष्ठान देकर प्रसन्न कर सकता है।

ईश्वर को केवल सत्य एवं न्याय ही अत्यन्त प्रिय है।ईश्वर को प्रसन्न करने का मात्र एक ही उपाय है कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर सच्ची श्रद्धा,प्रेम एवं समर्पण के भाव से ईश्वर के प्रति समर्पित रहे तो ईश्वर आपके ऊपर हर समय प्रसन्न रहेगा।मानव जीवन का मूल अर्थ यह है कि सदैव सत्य एवं न्याय पथगामी हो दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को अपने हृदय में अभिसिंचित कर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करना है और इस भाव से जो मनुष्य अपना जीवन जीता है तो उसके ऊपर ईश्वर की कृपा निरन्तर बनी रहती है।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि ईश्वर की सच्चे मन से की गई भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है,ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्कपट भाव से प्रार्थना करने से ही भक्ति प्राप्त होती है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा ईश्वर भक्ति एवं उन्हें प्रसन्न रखने हेतु बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता का वर्णन किया गया है।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है और ईश्वर को प्रसन्न रखा जा सकता है। इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी डब्लू पाण्डेय,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,नवयुवक समाजसेवी मंगला प्रसाद पाण्डेय,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*महाकुंभ की समाप्ति के बाद मेला क्षेत्र में चल रहा सफाई अभियान, मण्डलायुक्त ने लिया जायजा स्वयं भी किया श्रमदान*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुंभ मेले की समाप्ति के उपरांत प्रयागराज जनपद एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु चलाए गये सफाई अभियान का निरीक्षण आज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के साथ विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर किया।उन्होंने मेला एवं शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर अभियान में लगे सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कई स्थानों पर स्वयं भी सफाई में श्रमदान किया। उन्होंने सभी स्थानों से ठोस अपशिष्ट का कलेक्शन करते हुए उसे बसवार प्लांट भेजने, नाले एवं नालियों की सफाई कराने, गड्ढों में पानी न जमा होने देने, बिना शोधन नालों का पानी नदियों में आगे भी न जाए यह सुनिश्चित करने तथा विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए वर्टिकल गार्डन में सूख रहे पौधों को रिप्लेस कराते हुए उन्हें पानी देने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में सेक्टर 9 स्थित जानकी मंदिर, शिवकुटी नाले, कोटेश्वर महादेव मंदिर कैलाशपुरी गेट, अमिताभ बच्चन पुलिया, सेक्टर 7 स्थित लक्ष्मी द्वार, सेक्टर 6 बघाड़ा पार्किंग, सेक्टर 5 स्थित दशाश्वमेध घाट, झूंसी स्थित टिकर माफ़ी आश्रम के निकट तथा अन्य कई स्थानों का निरीक्षण कर सभी स्थानों पर पूर्णत: सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगर निगम में बैठक

इसी क्रम में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता तथा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम सभागार में भी स्वच्छता संबंधित बैठक की गई जिसमें महाकुंभ के समापन के उपरांत शहरीय क्षेत्र में पूर्णत: साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। महापौर तथा मंडलायुक्त ने सभी को आगामी होली के त्यौहार तथा रमजान के अवसर पर शहर के सभी स्थानों को कूड़ा मुक्त बनाने तथा नाले एवं नालियों की पूर्णतः सफाई कराने के निर्देश दिए ।

सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एस एम ओ के साथ बैठक

महाकुंभ की समाप्ति के उपरांत मेला क्षेत्र से तंबू, कनात टॉयलेट्स तथा अन्य चीजों को हटाने के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने एवं पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद, विशेष कार्याधिकारी सुश्री आकांक्षा राणा, अन्न संबंधित अधिकारी तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एस एम ओ के साथ आर्ट्रिपल्सी सभागार में बैठक की।

बैठक में मेला क्षेत्र से सभी चीजों को हटाने एवं साफ सफाई के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दृष्टिगत लेबर गैंग को रीटेन करते हुए उनसे अगले एक सप्ताह के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण कराने, पूर्ण हो रहे कार्यों का समय अंतर्गत सत्यापन कराने तथा सभी कार्यों का ड्रोन के माध्यम से अनुश्रवण करने को कहा गया।

मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर अपने अपने सेक्टरों में रह कर प्रॉपर मॉनिटरिंग के साथ सभी कार्यों को पूर्ण कराएं तथा सफाई कर्मियों को किसी भी सूरत में फुहाल जलाने न दें। मेला अधिकारी ने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने हेतु संबंधित एडीएम एवं एसडीएम की ड्यूटी लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी सत्यापन की कार्रवाई को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

*महाकुंभ में सरदार पतविंदर सिंह वापस लौटे, खूब फैलाई जागरूकता*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- धार्मिक,आध्यात्मिक,सांस्कृतिक स्तर पर चमत्कृत करने वाले अनेक संदेशों के साथ महाकुंभ का समापन हो गया। महाकुंभ में लोगों ने आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति की वही सरदार पतविंदर सिंह जैसे कई लोगों के द्वारा सेवा-सत्कार और समर्पण की त्रिवेणी से भी अभिभूत हुए।

सेवा की यह भावना स्वतः स्फूर्त थी। सब ने अपने-अपने समर्थ के अनुसार धैर्य और उनकी सेवाभक्ति की। 'अतिथि देवो भव' के भाव को आत्मसात किया। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस के लिए उन्हें सटीक-सही राह बताई। सरदार पतविंदर सिंह जैसे लोगों की सेवा और संवेदना अद्भत है। अकल्पनीय है संकल्प को सरदार जी ने सिद्धि में परिवर्तित किया,सेवा का भाव जागृत रखा श्रद्धालु तीर्थराज आए प्रफुल्लित-आनंदित मन से लौट गए।

*महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक एवं अगले दिन रामचरित मानस का पाठ कराना महापुण्यदायी है*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं रामचरित मानस पाठ का संयोजन संसार के सभी सुखों को प्रदान करने वाला है। यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने संवाददाता डॉ० आशुतोष शुक्ला एवं ग्राम प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला से उनके निज निवास गड़ेवरा मेजा प्रयागराज में महाशिवरात्रि के दिन से आरम्भ भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं अगले दिन रामचरित मानस पाठ के पूर्णाहुति से बने संयोजन का महाप्रसाद ग्रहण करते समय कही।

गौरतब हो जिला मंत्री का संवाददाता डॉ० आशुतोष शुक्ला तथा ग्राम प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला से बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध है। आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं रामचरितमानस पाठ का संयोजन संसार के सभी सुखों को प्रदान करने वाला है क्योंकि ऐसे कार्यक्रम कराने का अवसर किसी भी मनुष्य को भगवान शिव एवं प्रभू श्रीहरि के महान कृपा से ही प्राप्त होता है।

इस प्रकार का कार्यक्रम मनुष्य तभी कर पाता है जब उसके कई जन्मों के भाग्योदय का फलीभूत होता है।ऐसे कार्यक्रम को कराने का अवसर उसी मनुष्य को प्राप्त होता है जिसके ऊपर साक्षात् भगवान शिव एवं श्रीहरि की महान कृपा होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रेरणा के जनक गुरुजी प्रयाग शुक्ल पूर्व प्राचार्य की देन है और आज उन्हीं की बदौलत शुक्ल परिवार का नाम पूरे मेजा क्षेत्र में विख्यात है। जिला मंत्री ने आगे कहा कि गुरुजी प्रयाग शुक्ल ने मेजा क्षेत्र में शिक्षा के प्रति अग्रणी रहकर मेजा क्षेत्र में शिक्षा जगत में अलख जगाकर अहम भूमिका निभायी जिससे आज समूचा मेजा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है। जिला मंत्री ने आगे कहा आज मेरा भी अहोभाग्य है जो इस महाप्रसाद को ग्रहण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक एवं अगले दिन रामचरित मानस का पाठ कराना महापुण्यदायी है,इस पूजन के संयोजन से महाप्रसाद भण्डारे का वितरण मानव जीवन में अत्यन्त सुखदायी है।जिला मंत्री के इस महाप्रसाद को ग्रहण करने के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह,एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी राजेश त्रिपाठी,भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),सचिव अजीत सिंह यादव,सचिव अर्जुन सिंह,तकनीकी सहायक कृष्ण मुरारी यादव,तकनीकी सहायक अजय कुमार,समाजसेवी राम बाबू मिश्र,योगदान फाउण्डेशन के संस्थापक अनुज तिवारी सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

युवा मंच के नेतृत्व में हजारों प्रतियोगी छात्रों ने कि डिजिटल कम्पेन कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात

प्रयागराज। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है लम्बे अरसे से प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में लाखों पद रिक्त हैं लेकिन न ही सरकार व न ही शासन रिक्त पदों को भरने के लिए जबाब दे ही सुनिश्चित कर रही है और न ही रिक्त पदों को भरा जा रहा है युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हजारों प्रतियोगी छात्रों ने एक्स पर मुहिम चलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया और यह बताने का प्रयास किया कि विधानसभा सभा प्रश्न काल 2023 में बेसिक शिक्षा मंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी जी द्वारा रिक्त पदों का आंकड़ा पेश किया गया था और रिक्त पदों को भरने को लेकर भी आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक न तो विज्ञापन जारी किया गया और न ही विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शिक्षा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई ऐसे में अध्ययनरत छात्रों के शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है जो भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

श्री सिंह सहित हजारों प्रतियोगी छात्रों ने बताया कि प्राथमिक में लगभग 1 लाख से अधिक,माध्यमिक विद्यालयों में टी जी टी /पी जी टी के 34,500 तथा जी आई सी एल टी के लगभग 10 हजार पद रिक्त हैं लेकिन इन पदों को भरने को लेकर हीलाहवाली चल रही है जब विद्यालय में शिक्षक ही नहीं होंगे तो अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा कौन देगा, शिक्षा के आभाव में बच्चों का मानसिक विकास अवरूद्ध होगा और बच्चों में हिंसात्मक प्रवृत्ति का इजाफा होगा जो राष्ट्र हित मे बाधक होगा इस मुहिम में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,प्रभाकर सिंह परिहार, नितेश कुमार पाण्डेय,अजय कुमार सिंह,रजत यादव,लकी पाल, राकेश विश्वकर्मा, नवनीत कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, महेंद्र सिंह सहित प्रदेश भर के हजारों प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

व्यक्तित्व विकास में उपयोगी है दूरस्थ शिक्षा- प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के महाकुंभनगर के सेक्टर 7 में स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के समापन समारोह में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि शिविर के माध्यम से आधिकाधिक लोगों को विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कुंभ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम की सफलता का श्रेय महाकुंभ को जाता है। हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने में दिलचस्पी दिखाई। पूरे मेला क्षेत्र में पंपलेट के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया।

विश्वविद्यालय ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुंभ गाइड की व्यवस्था की। इसके साथ ही जागरूकता शिविर में अनेकों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई। कुलपति ने इसके लिए शिविर के नोडल अधिकारी डॉक्टर भदौरिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास हमेशा जन जन तक शिक्षा को पहुंचाना है। दूरस्थ शिक्षा किसी भी उम्र में ग्रहण की जा सकती है। दूरस्थ शिक्षा व्यक्तित्व विकास में अत्यंत उपयोगी है। कहा कि हमें विश्वविख्यात कुंभ मेले की मेजबानी करने का सुअवसर मिला। ऐसे सुअवसर में हमारा विश्वविद्यालय परिवार महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता एवं सेवा कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में तत्पर रहा।

उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर आगे भी इसी तरह शिक्षा का प्रचार प्रसार करता रहेगा। इसके पूर्व शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम का स्वागत किया। डॉ मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने उक्त जानकारी दी।