6 करोड़ में चमकेगी नगर पंचायत नगरा की सूरत नगरोदय योजना में बजट स्वीकृत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में 6 करोड रुपए खर्च कर विकास कार्य कराए जाएंगे. शासन की ओर से नगरोदय योजना के अंतर्गत बजट स्वीकृत की गई है. इसमें कान्हा गौशाला व एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा. जनहित के इन 10 कार्यों से नगर पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी. सभासदों के दिए प्रस्ताव के अनुमोदन के साथ ही नगरोदय योजना से पंचफेड़वा पोखरी के दक्षिण घाट का सुंदरीकरण 40 लाख, चचया में व्यायाम शाला का निर्माण 40 लाख, नया विवाह घर एक करोड़ 15 लाख, स्टडी केंद्र व लाइब्रेरी के निर्माण पर एक करोड़ 25 लाख, छोटे-छोटे चार पोखरो के सुंदरीकरण पर 50 लख रुपए खर्च होंगे. वहीं 50 लख रुपए की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र तथा बंद पड़ा कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य एक करोड़ 65 लाख की धनराशि से होगा. इन सभी कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य कराए जाएंगे. साथ ही 25 लाख रुपए की लागत से टूटी हुई सीसी सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा साथ ही नगर के सभी मार्गों पर यूरिनल व तीन जगहो पर सामुदायिक शौचालय बनाने की कवायत तेज हो गई है. अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने बताया कि कुछ कार्य निविदा प्रक्रिया में है. नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी है.

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में 6 करोड रुपए खर्च कर विकास कार्य कराए जाएंगे. शासन की ओर से नगरोदय योजना के अंतर्गत बजट स्वीकृत की गई है. इसमें कान्हा गौशाला व एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा. जनहित के इन 10 कार्यों से नगर पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी. सभासदों के दिए प्रस्ताव के अनुमोदन के साथ ही नगरोदय योजना से पंचफेड़वा पोखरी के दक्षिण घाट का सुंदरीकरण 40 लाख, चचया में व्यायाम शाला का निर्माण 40 लाख, नया विवाह घर एक करोड़ 15 लाख, स्टडी केंद्र व लाइब्रेरी के निर्माण पर एक करोड़ 25 लाख, छोटे-छोटे चार पोखरो के सुंदरीकरण पर 50 लख रुपए खर्च होंगे. वहीं 50 लख रुपए की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र तथा बंद पड़ा कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य एक करोड़ 65 लाख की धनराशि से होगा. इन सभी कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य कराए जाएंगे. साथ ही 25 लाख रुपए की लागत से टूटी हुई सीसी सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा साथ ही नगर के सभी मार्गों पर यूरिनल व तीन जगहो पर सामुदायिक शौचालय बनाने की कवायत तेज हो गई है. अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने बताया कि कुछ कार्य निविदा प्रक्रिया में है. नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी है.









महिला शिक्षक संघ नगरा की ब्लॉक अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव ने अर्शिया अंसारी को विशेष उपहार देकर किए सम्मानित ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सचिन राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी ताड़ीबड़ागांव (बंजरिया) थाना नगरा जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर ताड़ीबड़ागांव चट्टी से आगे भीमपुरा मार्ग से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 54/2025 धारा 137(2), 8ह7, 64(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट बीएनएस में वांछित अभियुक्त है, जिसको गिरफ्तारी का बोध कराते हुये समय करीब 14.00 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया। थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान मा0 न्यायालय दाखिल किया गया।
सत्यम सिंह 'लाला' ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि आज पिताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।। पापा ! मैं हमेशा आपके सद्कर्मों और आदर्शों पर चलकर , आपके सामाजिक कार्य और प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर औऱ आपके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहूँगा । आपकी यादें हमारे दिलो में हमेशा बनी रहेगी ।पूर्व अवकाशप्राप्त शिक्षक भाई शैलेन्द्र सिंह व मुख्य अवर अभियंता भाई अनिल सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बड़े भईयां के सपनों को पूरा करना घर परिवार का कर्तव्य होता है उनके ही छत्र छाया उनके ही आशीर्वाद से घर परिवार के लोग को इतने बड़े भारतीय प्रशासनिक पद व एक दर्जन से अधिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उनके सपनों को घर परिवार के लोग लगातार पूरा कर रहे हैं यह हम सभी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।





Mar 07 2025, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k