बलिया एनएमएमएस परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय परसिया की अर्शिया अंसारी को बलिया जिले में पहली रैंक लाने पर महिला शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
संजीव सिंह बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले कंपोजिट विद्यालय परिसयां की अर्शिया अंसारी जिला में पहली रैंक हासिल की है।
केन्द्र सरकार ने चयनित सभी बच्चों को 12 वीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक हजार की छात्रवृत्ति देगी।सरकार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का आयोजन कराती है। इसमें राजकीय, स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। जिनके अभिभावकों की आय सालाना साढ़े तीन लाख रुपये के भीतर है। कक्षा सात में न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। कंपोजिट विद्यालय परिसयां में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा (एनएमएमएस) में जिला में पहली रैंक का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अर्शिया अंसारी के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन मेंमहिला शिक्षक संघ नगरा की ब्लॉक अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव ने अर्शिया अंसारी को विशेष उपहार देकर किए सम्मानित ।
Mar 07 2025, 18:13